Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

पूरी योजना बनाकार अंजाम दिया गया रेवाड़ी गैंगरेप

महिला सुरक्षा के मामले में हरियाणा की स्थिति बहुत ही ख़राब है। एनसीआरबी के आंकड़ों के हिसाब से 2016 में हरियाणा में 191 गैंगरेप के मामले सामने वाले थे, इन घटनाओं की राष्ट्रीय दर जहाँ 0.3% है वहीं हरियाणा में यह दर 1.5% है।
accused

रेवाड़ी गैंगरेप को पूरी योजना बनाकर अंजाम दिया गया था। हरियाणा पुलिस ने ये दावा किया है। पुलिस ने इस मामले में अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक आरोपी जो फौजी है, अब तक फरार है। मीडिया में आयी रिपोर्ट के अनुसार 19 साल की इस लड़की से साथ 12 तारीख को गैंगरेप किया गया था। इस मामले में 4 लोग दोषी बताये जा रहे हैं, लेकिन पीड़ित लड़की के बयान के हिसाब से गैंग रेप में 8 से 10 लोग शामिल हो सकते हैं। पुलिस का कहना है कि मामले में मुख्य अभियुक्त निशू नाम का एक शख्स है जिसने इस पूरी घटना की योजना बनाई और इसे अंजाम दिया, उसे कल ही गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह सारी जानकारी एक प्रेस कांफ्रेंस करके दी। 

बताया जा रहा है कि 12 सितम्बर को पीड़ित लड़की के पिता ने उसे रेवाड़ी बस स्टॉप पर छोड़ा। वहाँ मौजूद आरोपी ने उसे कुछ पीने को दिया जिसके बाद वह बेहोश हो गयी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसके बाद तीन आरोपी उसका अपहरण करके उसे महेंद्रगढ़ ज़िले के एक गाँव में लेकर गए। गाँव में ट्यूबवेल के पास उसके साथ गैंगरेप किया गया। बताया जा रहा है कि जब पीड़ित लड़की होश में आयी तो उसे फिर से कुछ पदार्थ पिला कर सुला दिया गया। लड़की की तबीयत ख़राब होने पर एक आरोपी वहाँ डॉक्टर को लेकर आया। पुलिस का कहना है कि डॉक्टर को  घटना के बारे में जानकारी थी लेकिन फिर भी वह चुप रहा।  इसी वजह से पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार किया है। 

इस घटना के बाद पीड़ित लड़की को आरोपियों ने फिर से रेवाड़ी बस स्टॉप पर छोड़ दिया और उसके पिता को कहा गया उसकी तबीयत ख़राब है। इसके बाद जाँच करने पर पता चला कि यह गैंग रेप का मामला है। घटना के बाद महिला संगठनों ने कुछ दिन पहले रेवाड़ी और आज सुबह दिल्ली में हरियाणा भवन के सामने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने न्याय की माँग की और लड़की को एम्स में भर्ती कराने और इलाके में स्कूल टीचरों की नियुक्ति करने की भी मांग की। 

न्यूज़क्लिक ने इस मुद्दे पर ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक विमेंस एसोसिएशन (एडवा) की पूर्व महासचिव जगमति सांगवान से बात की। उन्होंने बताया कि इलाके में  रेप की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इलाके में स्कूलों और कॉलेजों में अध्यापक नहीं आते। इस वजह से इलाके की लड़कियों को दूसरे गांवों  या शहरों में जाना पड़ता है, जहाँ रास्ते में उनके साथ छेड़छाड़ होती है। इस मुद्दे को लेकर इलाके की लड़कियों ने पिछले साल जुलाई में भूख हड़ताल भी की थी। उन्होंने बताया कि इस रेप के पीछे एक गिरोह का हाथ है। जगमति का कहना है कि जहाँ रेप हुआ उसके पास के लोगों से बात करने पर उन्हें पता चला कि वहाँ  इस तरह की घटनाएं आम है। 

पुलिस के रवैये पर उनका कहना था कि पुलिस वालों ने पहले तो शिकायत दर्ज़ करने से ही इंकार कर दिया था। बाद में दबाव डाले जाने की वजह से ही शिकायत दर्ज़ की गयी। 

मामला सुर्ख़ियों में आने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की माँग तेज़ हुई। पर इस पर मुख़्यमंत्री का रवैया भी निंदनीय रहा है। एक रिपोर्टर के द्वारा इस घटना पर सवाल उठाने पर हरियाणा के मुख़्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उसे दूसरा सवाल पूछने को कहा। बता दें कि मनोहर लाल खट्टर इससे पहले भी महिला विरोधी बयान दे चुके हैं। मुख़्यमंत्री खट्टर ने जनवरी में कहा था कि "अगर महिलाओं को आज़ादी चाहिए तो वह बिना कपड़ों के क्यों नहीं घूमती।"

बता दें कि महिला सुरक्षा के मामले में हरियाणा  की स्थिति बहुत ही ख़राब है। एनसीआरबी के आंकड़ों के हिसाब से 2016 में हरियाणा में 191 गैंगरेप के मामले सामने वाले थे, इन घटनाओं की राष्ट्रीय दर जहाँ 0. 3 % है वहीं हरियाणा में यह दर 1. 5 % है। इसका अर्थ है कि हरियाणा में हर दो दिन में एक गैंगरेप की घटना होती है। वहीं 2016 में हरियाणा में रेप के कुल 1,187 मामले सामने आये थे। जहाँ इन मामलों की राष्ट्रीय दर 6.1% वहीं हरियाणा में यह दर 9.4% है। हरियाणा की गैंग रेप दर देश के किसी भी राज्य से ज़्यादा है। देखा यह भी जा रहा है कि यह मामले बीजेपी सरकार के आने के बाद से बढ़ते ही जा रहे हैं। 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest