Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

प्रकाश जावड़ेकर ने कोयला ले जाती ट्रेन का जो वीडियो ट्वीट किया, वो 8 महीने पुराना है

राज्यसभा सदस्य और पूर्व पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कोयला ले जा रही एक ट्रेन का वीडियो ट्वीट करते हुए दावा किया कि पॉवर प्लांट्स के कोयले की आपूर्ति के लिए चार इंजन वाली 4 किलोमीटर लंबी रैक ट्रेन “युद्ध स्तर” पर चल रही है.
fact check

राज्यसभा सदस्य और पूर्व पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कोयला ले जा रही एक ट्रेन का वीडियो ट्वीट करते हुए दावा किया कि पॉवर प्लांट्स के कोयले की आपूर्ति के लिए चार इंजन वाली 4 किलोमीटर लंबी रैक ट्रेन “युद्ध स्तर” पर चल रही है.

इस वीडियो को कोयले की भारी कमी का सामना कर रहे थर्मल पावर प्लांट वाले मामले के संदर्भ में शेयर किया गया जिसके अनुसार “थर्मल स्टेशनों की बढ़ती संख्या में कोयला स्टॉक में औसतन चार दिनों के ईंधन की कमी आई है.” इस संकट के लिए सरकार की आलोचना हो रही है क्यूंकि फ़रवरी में कोल इंडिया ने संघीय बिजली मंत्रालय के सलाहकार को आने वाली ईंधन की कमी के बारे में चेतावनी दी थी.

न्यूज़18 ने जावड़ेकर के ट्वीट के आधार पर एक स्टोरी पब्लिश की. रिपोर्ट के मुताबिक, “भारतीय रेलवे ने पहली बार पॉवर प्लांट्स को कोयले की आपूर्ति के लिए चार इंजन वाली चार किलोमीटर लंबी ट्रेन चलाई है. देश भर में कोयले की कमी के बीच विशेष ट्रेनों के माध्यम से बहुत ज़रूरी आपूर्ति को बनाए रखने की सूचना मिली.”

image

आज तक ने भी इस ट्वीट के आधार पर एक आर्टिकल पब्लिश किया. (आर्काइव लिंक)

image

वीडियो को इसी दावे के साथ बीजेपी दिल्ली के जनरल सेक्रेट्री कुलजीत सिंह चहल और यूपी के बीजेपी प्रवक्ता राजेश चौधरी ने शेयर किया.

एक्टर विंदू दारा सिंह ने भी वीडियो ट्वीट किया.

बीजेपी समर्थक हैंडल @RenukaJain6@PAlearner और @KharkhariAmit को इस क्लिप के लिए हजारों व्यूज मिले.

वीडियो को फ़ेसबुक पर भी शेयर किया गया है. नीचे दी गई पोस्ट, फ़नक्लोविटा ने की थी, जिसे इस आर्टिकल के लिखे जाने तक करीब 60 हज़ार बार देखा गया है.

आठ महीने पुराना वीडियो

IRTS असोसिएशन ने 6 जनवरी, 2021 को ये वीडियो ट्वीट किया था. ऑल्ट न्यूज़ के एक पाठक ने हमें प्रकाश जावड़ेकर के भ्रामक ट्वीट के बारे में बताते हुए ये ट्वीट ईमेल किया.

उस समय भी मीडिया में इसे रिपोर्ट किया गया था. 7 जनवरी को प्रकाशित नई दुनिया के एक आर्टिकल के मुताबिक, चार मालगाड़ियों में 16 हजार टन कोयला लोड कर वासुकी ने कोरबा से भिलाई के बीच 280 किलोमीटर की पहली दाैड़ पूरी की, जो रेलवे के लिए नया कीर्तिमान था. ट्रेन में चार कोयले से भरे रैक थे जिनसे अलग-अलग पॉवर प्लांट्स में कोयला बांटा जाता था. इनमें से एक रैक नागपुर मंडल के अंतर्गत जबलपुर के पास मौदा NTPC को भेजा गया. 2 को गुजरात में TPHS और ESWS को भेजा गया और बाकी को महाराष्ट्र में BRD दहानू रोड भेजा गया था.

बाद में उसी दिन रेल मंत्रालय ने वीडियो का एक लंबा वर्जन ट्वीट किया था, लेकिन इसमें ट्रेन की पहचान ‘सुपर शेषनाग’ बताई गई.

प्रकाश जावड़ेकर ने जो वीडियो ट्वीट किया वो बिल्कुल जनवरी में पोस्ट हुए वीडियो जैसा ही है. और अगर ध्यान से देखा जाए, तो दोनों वीडियो में प्लेटफ़ॉर्म पर लगी घड़ी में 6 बजकर 35 मिनट का समय ही दिख रहा है.

image

कोयला ले जा रही एक मालगाड़ी का आठ महीने पुराना वीडियो भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने हाल ही में ये दिखाने के लिए ट्वीट किया कि सरकार मौजूदा कोयले की कमी के बीच पॉवर प्लांट्स को कोयले की आपूर्ति कर रही है.

साभार : ऑल्ट न्यूज़ 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest