Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

राहुल ने फिर बोला सावरकर पर हमला, प्रेस कॉन्फ्रेंस में पढ़ दी उनकी चिट्ठी

भारत जोड़ो यात्रा में व्यस्त राहुल गांधी ने एक बार फिर विनायक सावरकर पर हमला बोला है, उन्होंने एक चिट्ठी पढ़ते हुए उन्हें "अंग्रेज़ों का नौकर" करार दिया है।
Rahul

आपको याद होगा कि जब राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष थे और दिल्ली के रामलीला मैदान में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे, तब उन्होंने तथाकथित वीर सावरकर पर ज़बरदस्त हमला किया था, और कहा था कि ‘मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है, मेरा नाम राहुल गांधी है, और मैं मर जाऊंगा लेकिन माफी नहीं मांगूगा।‘

राहुल गांधी के इन वाक्यों से साफ था, कि वो आज़ादी के वक्त सावरकर को अंग्रेज़ों के सामने झुकने जाने वाला बताने की कोशिश कर रहे थे, ठीक उसी तरह से एक बार राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस में सावरकर पर हमला बोला है। इस बार राहुल गांधी के हाथ में एक चिट्ठी थी, जिसे वो सावरकर द्वारा अंग्रेज़ों को दी गई बता रहे थे और उसमें लिखी लाइनों को पढ़ रहे थे।

राहुल ने चिट्ठी को पहले अंग्रेज़ी में पढ़ा और फिर हिंदी में उसका अनुवाद किया है। चिट्ठी पढ़ते वक्त राहुल गांधी के शब्द थे कि "सर, मैं आपका नौकर रहना चाहता हूं। अगर फणडवीस जी देखना चाहते हैं तो वो भी देख लें। सावरकर जी ने अंग्रेज़ों की मदद की थी।"

आप राहुल गांधी का ये वीडियो भी देख सकते हैं....

आपको बता दें कि राहुल गांधी का ये बयान उस वक्त आया है जब उनकी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ महाराष्ट्र में हैं।

अगर राजनीतिक लिहाज़ से देखें तो सावरकर को वीर कहने वाली शिवसेना फिलहाल यूपीए का हिस्सा है, ऐसे में ये कहना ग़लत नहीं होगा कि राहुल का ये बयान पार्टी के लिए महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट खड़ा कर सकता है।

ऐसे वक्त में राहुल की तरफ से दिया गया ये बयान इस लिए और ज्यादा अहम हो जाता है, क्योंकि कुछ दिनों पहले राहुल के साथ उद्धव ठाकरे के बेटे और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे भारत जोड़ो यात्रा में साथ चलते देखे गए थे।

हालांकि राहुल के बयान के तुरंत बाद पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बयान आया और उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी वी. डी सावरकर का बहुत सम्मान करती है और वह स्वतंत्रता सेनानी पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी से सहमत नहीं हैं। इसी दौरान ठाकरे से ये सवाल भी किया गया कि केंद्र ने हिंदुत्व विचारक सावरकर को भारत रत्न क्यों नहीं दिया? इसपर उन्होंने कहा, ‘‘हम सावरकर पर राहुल गांधी की टिप्पणी को स्वीकार नहीं करते हैं। वीर सावरकर के प्रति हमारे मन में अपार सम्मान और आस्था है और इसे खत्म नहीं जा सकता।’’

उद्धव ठाकरे कुछ कहते उधर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और शिंदे गुट ने राहुल गांधी पर हमला बोल दिया है। इन पार्टियों के साथ ही अब इस मुद्दे पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना भी आक्रामक हो गई है।

 

स्वतंत्रता सेनानी सावरकर के बारे में राहुल गांधी की अपमानजनक टिप्पणी को लेकर मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे आक्रामक हो गए हैं। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को राहुल गांधी को काले झंडे दिखाने का आदेश दिया।

दरअसल 18 नवंबर को बुलढाणा में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा निकाली जाएगी। राज ठाकरे ने मनसे कार्यकर्ताओं को इस अवसर पर काले झंडे दिखाने का आदेश दिया है। मनसे प्रमुख ने अपने राज्य भर से मनसैनिकों को शेगांव में इकट्ठा होने और राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को काले झंडे दिखाने का आदेश दिया है।

भारतीय जनता पार्टी के विधायक अतुल भातखलकर ने भी वीर सावरकर पर की गई अशोभनीय टिप्पणी का तीव्र विरोध जताया है।

अतुल भातखलकर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, राहुल गांधी मनोरुग्ण है, वीर सावरकर को समझने की अक्ल उनमें नहीं है। उन्हें अंदमान पर्व नहीं समझेगा, उनकी कूद मात्र थाईलैंड तक है। सफेद पाऊडर का परिणाम और क्या होगा…’

इस मामले में तथाकथित वीर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने भी राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की बात कही है। उन्होंने कहा कि अपने दादा का अपमान करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ मुंबई के शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराएंगे। रंजीत सावरकर ने कहा यह पहली बार नहीं है, जब राहुल गांधी और कांग्रेस ने सावरकर का अपमान किया है, अतीत में भी उन्होंने सावरकर का अपमान किया है।

उधर भाजपा के विधायक राम कदम ने राहुल गांधी को धमकी दी है, कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी  ने अगर वीर सावरकर  का अपमान किया, तो फिर उनकी यात्रा का स्वागत अलग तरह से किया जाएगा।” उन्होंने एक वीडियो पर रिट्वीट करते हुए लिखा “श्रीमान राहुल गांधी जी आपने कभी इतिहास का अध्ययन किया है? वीर सावरकर जी का बलिदान, त्याग और संघर्ष, उन्होंने जो झेली यातनाएं, कभी इसके बारे में आपने पढ़ा है? केवल भारत जोड़ो यात्रा को सारे देश के नकारा सुर्खियों में आने के लिए एक महान क्रांतिकारी के बारे में आप अपशब्दों का प्रयोग करोगे?”
 

इस बीच राहुल गांधी ने कहा है कि अगर भारत जोड़ो यात्रा से किसी को दिक्कत है तो वह आकर रोक दें।

फिलहाल आपको बता दें कि राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा में व्यस्त हैं, और इस यात्रा को वो ग़ैर-राजनीतिक भी कह रहे हैं, लेकिन राहुल के इस बयान से राजनीतिक गलियारों में शोर ज़रूर मचने लगा है, ऐसे में देखना ये होगा कि उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना कांग्रेस के साथ कैसे डील करती है।

 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest