Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

सुपर पावर भारत की कुपोषित संतानें और अंधी संसद!

विश्व में सबसे ज़्यादा कुपोषण के शिकार बच्चे हिंदुस्तान में हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में हर साल लगभग 3 लाख बच्चों की भूख से मौत होती है। 
 Malnourished
image courtesy: Development News

जून बीत चुका है। वही जून जिसमें जापानी बुखार ने 600 से ज़्यादा बच्चों की जान ले ली थी। अब अगस्त है। अब बच्चों के स्वास्थ्य और मौतों को लेकर वो आक्रोष नहीं है। इस आक्रोष को जगाने के लिये एक महीने में कम से कम 600 बच्चों की मौत अपरिहार्य हो गई है। अन्यथा दुनिया बहुत सुंदर है और बागों में बहार है। हमें ठंडी मौत मर रहे बच्चे दिखाई नहीं देते। एक रिपोर्ट के अनुसार हिंदुस्तान में हर महीने 833 बच्चे भूख से मर जाते हैं। वही बच्चे जिन्हें हम भगवान का रूप कहते हैं और देखकर लाड़-दुलार करने लगते हैं।

विश्व में सबसे ज़्यादा कुपोषण के शिकार बच्चे हिंदुस्तान में हैं। ग्लोबल न्यूट्रिशन रिपोर्ट 2018 के अनुसार विश्व के कुल अविकसित बच्चों का एक तिहाई हिंदुस्तान से है। कुपोषण का सीधा सा मतलब है कि खाने को भोजन नहीं है। ना बच्चे के लिये और ना ही उस मां के लिए जो ख़ून और भोजन की कमी के बावजूद बच्चा पैदा कर लेती है। ये भारत माता है। जो ख़ुद भी कुपोषित है और जिसकी संतानें भी भात-भात कहके भूख से मर जाती है। उस देश में जहां ना सिर्फ संसद लगती है बल्कि संसद में भारत माता के जयकारे भी लगते हैं। जहां पोषण के लिए कई योजनाएं हैं और खाद्य सुरक्षा की गारंटी है। ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2018 के हिसाब से भारत 119 देशों में103वें नंबर पर है। विश्व शक्ति बनने का एक रूप ये भी है।

नीति आयोग के आंकड़ों के अनुसार जिन पांच राज्यों में सबसे ज़्यादा बच्चे अंडरवेट हैं उनमें हैं पहले नंबर पर झारखंड दूसरे पर बिहार तीसरे पर मध्य प्रदेश चौथे पर उत्तर प्रदेश और पांचवें पर गुजरात है।

उत्तर प्रदेश मे मात्र आक्सिज़न की कमी से ही बच्चों की मौत नहीं होती बल्कि कुपोषण और भूख से भी बच्चे मरते हैं। राज्य पोषण मिशन की एक सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पांच वर्ष तक के 54 लाख बच्चे कुपोषण से ग्रस्त हैं।

नेशनल फैमली हैल्थ सर्वे-4 के मुताबिक़, आज़मगढ़ में 61 फ़ीसदी बच्चे कुपोषण का शिकार हैं, जबकि दूसरे नंबर पर शाहजहांपुर है, जहां 54 फ़ीसदी बच्चे कुपोषित हैं। 

रिपोर्ट कहती है कि इसके अलावा 33 जिले ऐसे हैं, जहां लगभग 30 फ़ीसदी बच्चे कुपोषण का शिकार हैं. इनमें मुख्यमंत्री का गोरखपुर भी शामिल है। 

हालांकि सरकार की तरफ़ से राज्य के 39 जिलों को कुपोषण से मुक्ति दिलाने के लिए शबरी संकल्प योजना संचालित कर रही है।

इसके अलावा 1368734 बच्चे अति कुपोषित हैं, लिहाजा इन्हें रेड कैटेगरी में रखा गया है। इन पर तत्काल ध्यान देने की ज़रूरत होती है, वरना इनकी मौत भी हो सकती है।

एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में हर साल लगभग 3 लाख बच्चों की भूख से मौत होती है। 

समझने की बात है कि भूख से मौत कब होती है। जब पैसे के नाम पर धेला और खाने के नाम पर पत्थर भी नहीं रहते। ग़ौरतलब है कि भूख से जिनकी मौतें हुईं वो सब के सब सरकारी योजनाओं के लिए इलिजिबल थे। हैरानी की बात ये है कि इस दौरान इन योजनाओं के लिए फ़ंड रीलिज़ भी हुआ है और ख़र्च भी हुआ है।

संवेदनहीनता के मामले में तो हम सुपर पावर बन ही चुके हैं। क्योंकि बच्चों की मौते हमें दहलाती नहीं हैं।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest