शाहीनबाग़: एक अमर आंदोलन
शाहीनबाग़ के धरनास्थल पर दिल्ली पुलिस ने बुलडोजर चलवा दिया है. 100 से अधिक दिनों तक चले इस आंदोलन ने देश में विरोध-प्रदर्शन की परिभाषा बदल दी. लाख उकसावे और लांछनों के बावजूद इन महिलाओं ने अपना संयम नहीं खोया.
शाहीनबाग़ के धरनास्थल पर दिल्ली पुलिस ने बुलडोजर चलवा दिया है. 100 से अधिक दिनों तक चले इस आंदोलन ने देश में विरोध-प्रदर्शन की परिभाषा बदल दी. लाख उकसावे और लांछनों के बावजूद इन महिलाओं ने अपना संयम नहीं खोया. आज़ाद भारत में महिलाओं का ऐसा आंदोलन नहीं देखा गया था. आज शाहीनबाग़ में भले ही कोई महिला धरने पर नहीं बैठी है. लेकिन, शाहीनबाग़ की दादियां एक विचार बनकर हमेशा-हमेशा के लिए हर भारतीय के जेहन में रच-बस गई हैं. शाहीन बाघ अमर रहेगा.
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।