Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

Social Movements of ALBA : कोलंबिया में सामाजिक कार्यकर्तों के क़त्ल पर रोक लगे

शांति समझौते के बाद 300 से ज़्यादा लोगों का क़त्ल हो चुका है। 
colombia

कोलंबिया में लगातार हालात ख़राब हो रहे हैं , वहाँ लगातार सामाजिक कार्यकर्ताओं पर हमले बढ़ रहे हैं। हर दिन किसी न किसी सामाजिक कार्यकर्त्ता के किसी अनजान शख्स द्वारा मारे जाने की खबर आ रही है। यह खबरों से पूरे महाद्वीप के सामाजिक कार्यकर्ताओं और संगठनों के लिए चिंता का विषय बन रही हैं। एक रिपोर्ट जिसका नाम "‘All Names All Faces" है के अनुसान इस साल अब तक 123 सामाजिक कार्यकर्ताओं की हत्या  की जा चुकी है। हालातों को देखते हुए 'The Continental Platform of Social Movements of ALBA' जो कि लैटिन अमरीकी और कैरीबियाई देशों के सामाजिक संगठनों का एक मंच है ,ने ये स्टेमेंट जारी  किया है : 

पिछले कुछ हफ़्तों से कोलंबिया में सामाजिक कार्यकर्ता उन अर्धसैनिक बालों के शिकार हुए हैं जो कि देश के विभिन्न कोनों में चल रहे सामाजिक आंदोलनों  को खामोश कराने और उनमें बाधा डालने का प्रयास कर रहे हैं। विभिन्न राजनीतिक और क्षेत्रीय माँगो से जुड़े लोग जो कि अलग अलग समुदायों के प्रतिनिधि रहे हैं, के सोची समझी चाल के तहत क़त्ल से अर्धसैनिक बल राज्यों पर अपने वर्चस्व कायम करना चाहते हैं। इसके साथ ही उनकी कोशिश है कि वह वभिन्न  इलाकों में मौजूद सामाजिक और राजनीतिक दलों को आपराधि साबित कर दें। 
,
Continental Platform of ALBA Movements की तरफ से हम इसकी निंदा करते हैं और हम कोलंबिया के सामाजिक आंदोलन की सामाजिक और राजनीतिक स्तिथि वो संवेदना से देख रहे हैं। जनवरी से जुलाई 2018 के बीच 100 सामाजिक कार्यकर्तों के क़त्ल हो चुके हैं और पिछले महीने इस आँकड़े में तेज़ी से बढ़ौतरी हुई है, पिछले महीने देश भर में 16 सामाजिक कार्यकर्तों के क़त्ल हुए थे। इसमें वह लोग शामिल थे जो कि मानवाधिकार संगठनों के लिए काम कर चुके थे , ज़मीनों को लौटाने में शामिल रहे थे या फिर सम्बंधित कोलंबिया हूमाना के राष्ट्रपति के प्रचार में शामिल थे। शांति समझौते के बाद 300 से ज़्यादा लोगों का क़त्ल हो चुका है। 

हम ये माँग करते हैं कि कोलम्बियाई राज्य  हमारे महाद्वीप के सामाजिक आंदोलन पर इस दमन को बंद करे। Social Movements of ALBA से जुड़े सभी लैटिन अमरीकी और कैरेबियाई देशों के सामाजिक कार्यकर्ताओं की ज़िन्दगी की रक्षा के लिए राज्य में अर्धसैनिक बलों के खिलाफ लड़ाई ज़रूरी है। ये अर्धसैनिक बल देश विभिन्न इलाकों में मौजूद हैं और कोलम्बियाई लोगों के लिए एक खतरा बने हुए हैं। 

2006 में कोलम्बियाई सरकार द्वारा दस्तखत किया हुआ शांति समझौता देश में सामाजिक आंदोलनों को बचाने का मूल जरिया है। क्यूबा की राजधानी हवाना  में अपनाये  गए इस समझौते में ऐसे कई उपयुक्त तंत्र  हैं जिनसे उन लोगों को सुरक्षा मिल सकती है जो राज्य में शांति के प्रयास कर रहे हैं। इसीलिए कोलम्बियाई राज्य को इस शांति समझौते के प्रति वफादार रहते हुए इसे पूरी तरह लागू करना चाहिए और सामाजिक आंदोलनों पर दमन  को रोक देना चाहिए और सामाजिक कार्यकर्ताओं  की गिरफ्तारियों पर रोक लगा देनी चाहिए। 

सामाजिक  कार्यकर्ता होना कोई गुनाह नहीं। 

कोलंबिया की शांति हमारे अमरीका  की शांति है। 

लैटिन अमरीका शांति का क्षेत्र  है। 
 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest