Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

तेलंगाना विधानसभा के लिए 70 फीसदी मतदान

यहां चुनावी मैदान में टीआरएस के अलावा तेलगू देशम पार्टी (टीडीपी), कांग्रेस, तेलंगाना जन समिति, सीपीआई, एमआईएम और भाजपा हैं।
telangana polls

तेलंगाना विधानसभा की 119 सीटों के लिए आज करीब 70 फीसदी वोटिंग हुई। आंध्र प्रदेश से अलग होकर बने इस नये राज्य में समय से पहले चुनाव हो रहे हैं। मतगणना 11 दिसंबर को होगी। 2014 में यहां 68.9 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।

तेलुगू फिल्म उद्योग की शीर्ष हस्तियों में शुमार सुपरस्टार के. चिरंजीवी और नागार्जुन और जूनियर एनटीआर और टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने भी वोट डाले। दिग्गज अभिनेता कृष्णा अपनी पत्नी के साथ, जाने-माने निर्देशक राजामौली और अभिनेता वेंकटेश, जगपति बाबू, नागा बाबू, श्रीकांत, अल्लू अर्जुन नितिन और वरुण तेज ने यहां जुबली हिल्स के विभिन्न मतदान केंद्रों पर वोट डाले।

मतदान केंद्रों से बाहर आने के बाद, उन्होंने कैमरे की तरफ स्याही लगी अपनी उंगलियां दिखाईं और लोगों से अपने लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की।

चुनाव अधिकारियों और गैर सरकारी संगठनों ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विशेष रूप से शहरी क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए।

अभिनेता एवं राजनेता चिरंजीवी अपनी पत्नी के.सुरेखा के साथ आम लोगों के साथ कतार में खड़े हुए और उन्होंने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

इसके बाद चिरंजीवी ने संवाददाताओं से कहा कि यह हर किसी का कर्तव्य है और सभी को वोट डालना चाहिए। हालांकि, पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता ने राजनीति को लेकर सवाल उठाए।

पिछले चार वर्षो से फिल्मों पर ध्यान केंद्रित कर रहे चिरंजीवी तेलंगाना में प्रचार से दूर रहे हैं।

लोकप्रिय अभिनेता नागार्जुन और उनकी पत्नी अमला अक्किनेनी ने भी वोट डाले। उन्होंने कहा, "यह आपका दिन है। बाहर आओ और शिकायत करने के बजाय अपना वोट डालें।"

हाल ही में एक बच्चे को जन्म दे चुकीं सानिया मिर्जा ने जुबली हिल्स में अपने माता-पिता और बहन के साथ मतदान किया।

तेलंगाना में चुनाव मई 2019 में होने थे, पर इससे पहले ही तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने विधानसभा भंग करने की सिफारिश कर दी।

यहां चुनावी मैदान में टीआरएस के अलावा तेलगू देशम पार्टी (टीडीपी), कांग्रेस, तेलंगाना जन समिति, सीपीआई, एमआईएम और भाजपा हैं।

यहां दिलचस्प है कि कांग्रेस ने यहां टीडीपी और दूसरी छोटी पार्टियों के साथ मिलकर पीपुल्स फ्रंट बनाया है और भाजपा यहां अकेले चुनाव लड़ रही है, जबकि 2014 के चुनावों में भाजपा और टीडीपी ने मिलकर चुनाव लड़ा था।

(इनपुट आईएएनएस)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest