Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

त्रिपुरा : मॉब लिंचिंग से जनता खौफज़दा, मुख्यमंत्री कह रहे हैं आनंद लीजिए

पिछले 15 दिनों में सिर्फ त्रिपुरा में ही अफवाहों के चलते चार मौतें हो चुकी हैंI
त्रिपुरा : मॉब लिंचिंग

देश भर में महज़ अफवाह के आधार पर भीड़ द्वारा हत्या की घटनाओं में लगातार इज़ाफा हो रहा है। यह अफवाहें सोशल मीडिया विशेषकर व्हाट्सऐप के माध्यम से फैलाई जाती हैं। जहाँ कभी बच्चा चोरी तो कभी धर्म के आधार पर देश के सामाजिक ताने-बाने को बिगाड़ने का प्रयास इन तथ्यहीन व्हाट्सऐप संदेशो द्वारा हो रहा है। देश के बाकी राज्यों की तरह पूर्वोत्तरी राज्य भी इन अफवाहों के बाज़ार से अछूते नहीं हैं। अकेले त्रिपुरा में ही बीते 15 दिनों अफवाह के कारण 4 मौतें हो चुकी हैं।

28 जुन को त्रिपुरा के सिधाई मोहनपुर में भीड़ ने तीन लोगों को बच्चा चोर होने के शक में पीटना शुरू कर दिया जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई। मारे जाने वाले शख्स की पहचान ज़हीर ख़ान (30 वर्ष) के तौर पर हुई है। जबकी अन्य दो की पहचान गुलज़ार और ख़ुर्शीद के तौर पर हुई है। यह सभी उत्तर प्रदेश के रहने वाले है और त्रिपुरा में रेहड़ी पर कपड़े बेचते थे। जैसे ही ये गाँव में दाखिल हुए भीड़ ने इन पर हमला कर दिया।

यह भी पढ़े उनसे नफरत करो, उन्हें मार डालो हिंसक भीड़ ने 14 राज्यों में 27 लोगों को मार डाला

त्रिपुरा में एक गांव में भीड़ ने उसी शख्स को मार डाला, जिसे राज्य सरकार की ओर अफवाओं को रोकने के लिए भेजा गया था। सुकांता चक्रवर्ती अपनी ड्यूटी निभा रहे थे। एक गांव से दूसरे गांव सिर्फ इसलिए घूम रहे थे कि लोगों को बता सकें कि सोशल मीडिया पर बच्चो को अगवा किए जाने वाली खबरें सिर्फ अफवाह हैं और वे इससे दूर रहें। वे एक लाउडस्पीकर के जरिये गांव के लोगों को समझा रहे थे कि वे अफवाहों से कैसे दूर रहें।

पिछले महीने त्रिपुरा के ही जोगेंद्र नगर रेलवे स्टेशन पर कुछ युवकों ने अधेड़ उम्र की एक महिला पर हमला कर दिया था। जहां महिला अपने दो बच्चों के साथ रेलवे स्टेशन पहुंची थी लेकिन कुछ लोगों के एक समूह ने उसे बच्चों की तस्करी करने वाला समझकर उस पर हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से ज़ख्मी महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गौरतलब है कि त्रिपुरा में बीते कुछ दिनों से अफवाह है कि कुछ लोग बच्चों को अगवा करने के बाद उनके अंग निकालकर बेच रहे हैं। ये आग उस वक्त और भड़क उठी जब मंगलवार 26 जून  को एक11 साल का बच्चा गायब हो गया। गायब बच्चे का नाम पूर्ण विश्वास था। पश्चिमी त्रिपुरा के मोहनपुर में उसका घर था। बाद में उसके घर के पास ही उसकी लाश बरामद हुई। उसकी निर्मम तरीके से हत्या की गई थी। हालांकि पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके सभी अंग सुरक्षित पाए गए हैं। जबकि स्थानीय लोगों का दावा था कि लड़के की दोनों किडनी गायब थीं।

त्रिपुरा में विप्लब देव शासित भाजपा सरकार आने के बाद से मॉब लिंचिंग की घटनाओं में एकाएक इज़ाफा हुआ है। राज्य सरकार बच्चा चोरी की फैल रही अफवाहों को रोकने में ठोस कदम उठा पाने में नाकाम रही है। सरकार को लगता है कि ऐसी घटनाओं को रोकने का उपाय केवल इंटरनेट को प्रतिबंधित करना ही है। वहीं ऐसी घटनाओं में भीड़ के सामने पुलिस भी मूकदर्शक बनने को ही मजबूर रहती है, क्योंकि कई बार भीड़ हज़ारो की संख्या में होती है।

जिस समय राज्य के मुख्यमंत्री को ऐसी घटनाओं से निपटने के कदम उठाने चाहिए, उस समय वे अनर्गल बयानबाज़ी करते दिख रहे हैं। हाल ही में जब उनसे ऐसी घटनाओं को रोकने के लिये सरकार की ओर से उठाये जा रहे कदमों के बारे में पूछा गया तो उनका जवाब था कि त्रिपुरा में एक आनंद की लहर चल रही है। उन्होंने लोगों को भी इस लहर का उपभोग करने को कहा। उन्होंने अपने चेहरे की ख़ुशी का हवाला देते हुए सबको खुश रहने का सुझाव दियाI उनके इस बयान को सुनकर वहाँ मौजूद पत्रकार हैरान रह गये क्योंकि उनको उम्मीद थी कि सीएम बिप्लव देब ऐसी घटनाओं को रोकने के लिये सरकार की ओर से उठाये गये कदमों की जानकारी देंगे।

जहाँ एक तरफ कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद मॉब लिंचिंग के खिलाफ कानून लाने की बात कर रहे हैं, भरोसा दिला रहे हैं कि सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है कि अफवाहों की वजह से किसी की जान ना जाए। वे यह भी कह रहे हैं कि हमारी सरकार व्हाट्सऐप के अधिकारियों से भी बात कर रही है कि कैसे इस अफवाहों को रोका जाए। हालांकि यह अफ़वाहें व्हाट्सऐप की वजह से नहीं उसके माध्यम से फैलाई जा रही हैं, इसलिए इनका हल सोशल मीडिया नहीं बल्कि समाज और राजनीति में किया जाना चाहिएI खैर यह प्रयास भी त्रिपुरा के मुख्यमंत्री के असंवेदनशील बयान से साफ़ ज़ाहिर है कि मौजूदा सरकार इन मामलों को कितनी गंभीरता से देख रही है!

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest