Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

ट्यूनीशिया ने इटली जा रहे 71 प्रवासियों को भूमध्यसागरीय क्षेत्र में बचाया

ट्यूनीशियाई अधिकारियों ने पड़ोसी देश लीबिया से इटली के लिए रवाना हुये 71 प्रवासियों को बचाया है। इनकी नौका भूमध्यसागर में डूबने लगी थी। नेशनल गार्ड ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
ट्यूनीशिया
Image Courtesy: Al Arabiya

यह घटना सोमवार रात भूमध्य सागर के उसी रास्ते पर हुई है, जिस पर कुछ दिन पहले 80 से अधिक लोगों को ले जा रही एक अन्य नौका डूब गई थी।

ट्यूनीशियाई नेशनल गार्ड के प्रवक्ता हाउसम एड्डिन जेबाली ने कहा कि नौका त्रिपोली के पश्चिम में लीबियाई शहर जुवारा से रवाना हुई थी और ट्यूनीशिया के केरकेनाह द्वीप के पास पहुंचने के साथ ही उसमें रिसाव शुरू हो गया था।

जेबाली ने एएफपी को बताया कि बचावकर्मियों ने बांग्लादेश के 37 नागरिकों, मोरक्को के आठ, मिस्र के आठ, सात अल्जीरियाई, चार सूडानी, दो चाडियों और एक ट्यूनीशियाई समेत 71 यात्रियों को बचाया।

उन्होंने कहा कि सभी सुरक्षित और स्वस्थ हैं।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest