उन्नाव कांड: एम्स में लगी अदालत, पीड़िता के बयान लेने पहुंचे ज़िला जज
उन्नाव बलात्कार मामले में दिल्ली के एम्स में बुधवार को अस्थायी अदालत लगाई गई। बलात्कार पीड़िता के बयान दर्ज करने के लिए जिला न्यायाधीश धर्मेश शर्मा एम्स पहुंचे।
मामले के एक प्रमुख आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को इसके लिए एम्स लाया गया। उसके साथ सह-आरोपी शशि सिंह को भी लाया गया है।
सेंगर उन्नाव से भाजपा के विधायक थे। विवाद बढ़ने पर भाजपा ने सेंगर को पार्टी से निष्कासित किया। हालांकि इसके बाद भी भाजपा के कई सदस्य और सांसद-विधायक सेंगर से मिलते रहे और उनके हक़ में बयान भी देते रहे हैं।
न्यायाधीश ने शनिवार को एम्स के जय प्रकाश नारायण एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में एक अस्थायी अदालत स्थापित करने के निर्देश दिए थे, जहां महिला को 28 जुलाई को एक दुर्घटना के बाद भर्ती कराया गया था। उच्च न्यायालय ने इस मामले में शुक्रवार को अनुमति दी थी।
उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को प्रशासनिक पक्ष से इस आशय की एक अधिसूचना जारी की, जिसमें कहा गया कि मामले की सुनवाई कर रहे विशेष न्यायाधीश शर्मा पीड़िता के बयान दर्ज करेंगे।
महिला ने 2017 में सेंगर पर उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार करने का आरोप लगाया था। घटना के वक्त वह नाबालिग थी। 28 जुलाई को उत्तर प्रदेश के रायबरेली में हुये सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई पीड़िता फिलहाल जीवन के लिए जूझ रही है। उस दुर्घटना में उसकी मौसी और चाची दोनों की मौत हो गई थी। हादसे में उनका वकील भी घायल हो गया था।
पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि ये हादसा नहीं बल्कि हमला था। परिजनों के मुताबिक इसके पीछे विधायक कुलदीप सेंगर का ही हाथ था। उनके मुताबिक वह जेल से ही अपने गुर्गों को निर्देश दे रहा है।
सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद पीड़िता और उनके वकील को उत्तर प्रदेश से दिल्ली के एम्स लाया गया था।
(भाषा से इनपुट के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।