ऐसा डर कश्मीर में कभी नहीं देखा: परवेज़ इमरोज़
मानव अधिकारों के लिए 30 से अधिक वर्षों से काम कर रहे परवेज़ इमरोज़ से न्यूज़क्लिक ने बातचीत की। परवेज़ ने बताया कि मैंने इस तरह का डर कश्मीर में पहले कभी नहीं देखा। सरकारी आँकड़ा दिया जा रहा है कि 4,000 लोगों को जेल में रखा गया है। लेकिन सच्चाई यह है कि सरकार ने इससे अधिक लोगों को जेल में रखा है। सरकार ने संचार के साधनों पर प्रतिबंध लगा रखा है। दक्षिण कश्मीर तक किसी भी तरह पहुँचना इस समय नामुमकिन लगता है। अत्याचार के मामलों में बहुत अधिक इज़ाफ़ा हुआ है। उत्तर प्रदेश की जेलों में कश्मीरियों को हिरासत में रखा गया है। स्थानीय मीडिया इस समय लाचार है और केवल वैश्विक मीडिया की तरफ से ही मोदी सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।