Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

यूपी: रोज़गार के सरकारी दावों से इतर प्राथमिक शिक्षक भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन

योगी सरकार ने खुद सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामें में 51 हजार शिक्षकों के पद खाली होने की बात कही थी। वहीं, शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा विभाग की ओर से आए आरटीआई के जवाब का हवाला देते हुए अभ्यर्थी प्राथमिक स्कूलों में 1.7 लाख शिक्षकों के खाली पद होने का दावा कर रहे हैं।
Image Courtesy:  Social Media
Image Courtesy: Social Media

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार का चार साल में चार लाख नौकरियों का विज्ञापन तो अक्सर कहीं न कहीं दिख ही जाता है लेकिन जो नहीं दिखता वो है प्रदेश के बेरोज़गार युवाओं का दर्दनौकरी और वैकेंसी को लेकर लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शन।

बीते कई दिनों से लखनऊ के SCERT यानी स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग में पूरे उत्तर प्रदेश से इकट्ठा हुए अभ्यर्थी प्राथमिक शिक्षक भर्ती की मांग कर रहे हैं। धरना प्रदर्शन और बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी से मिलने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन शासन-प्रशासन इन अभ्यार्थियों की एक भी सुनने को तैयार नहीं है।

पुलिसकर्मियों ने बदसलूकी की!

अभ्यार्थियों का आरोप है कि मंगलवार13 जुलाई को जब उन्होंने मंत्री के घर का घेराव कर उनसे मिलने की कोशिश की तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें हटाना शुरू कर दिया और उनके साथ अभद्र व्यवहार भी किया। इस संबंध में सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसे लेकर अभ्यर्थियों का दावा है कि पुलिसकर्मियों उनके साथ गाली-गलौज कीसाथ ही मुकदमे लादने की धमकी भी दी।

आपको बता दें कि वीडियो में एक पुलिसकर्मी अभ्यर्थियों को गाली देते हुए मुकदमे लादने की धमकी देते नजर आ रहा है। भर्ती की मांग कर रहे अभ्यर्थी अब इस पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग कर रहे हैं।

अभ्यर्थियों को मिल रही मुकदमे की धमकी

प्रदर्शन में शामिल अनंत सिंह ने मीडिया को बताया, “हम लोग 22 जून से SCERT पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई करने वाला नहीं है। मंगलवार को हम लोगों ने जब शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव किया था। उसी दौरान पुलिस आई और हमारे कुछ साथियों को उठा ले गई। हमें आश्वासन दिया गया कि शिक्षा मंत्री से आपकी मुलाकात करवाएंगे। लेकिन शिक्षा मंत्री से मिलवाने की बात तो दूरहमारे साथ गाली-गलौज की गई। हमारे साथियों को मंत्री आवास से पुलिस पकड़कर ले गई। जिन्हें बाद में SCERT ले जाकर छोड़ा गया। साथ ही धमकी भी दी गई कि अगर लखनऊ में और रुके तो सबके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया जाएगा।

एक अन्य प्रदर्शनकारी कहते हैं, “हम लोगों ने बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव इसलिए किया था क्योंकि हम चाहते थे कि भर्ती को लेकर सरकार का जो भी रूख है वो मंत्री जी आकर स्पष्ट करें। हम चाहते हैं खाली पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की जाए> पुलिस हमें हटा रही थी लेकिन हम हटे नहीं तो फिर हमारे साथ गाली-गलौज की गई और धमकाया गया। हिरासत में लेकर SCERT छोड़ा गया

क्या है पूरा मामला?

प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती का मामला पहले भी कई बार सुर्खियों में रहा है। प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती में BTC और बीएड वाले शामिल होते हैं। प्राथमिक शिक्षक यानी 1 से 5 तक के बच्चों को पढ़ाने वाले अध्यापक। बीएड वाले पहले प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए योग्य नहीं थे लेकिन अब बीटीसी के साथ बीएड वाले भी आगे की भर्ती के लिए पात्र हैं। बीटीसी और बीएड करने वाले उम्मीदवारों को UPTET यानी उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा देनी होती है।

इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को टेट सर्टिफिकेट मिलता है। इस सर्टिफिकेट को हासिल करने वाले अभ्यर्थी ही सरकार द्वारा निकाली गई शिक्षकों की भर्ती के लिए योग्य होते हैं। सरकार जो भर्ती निकालती है उसकी भी परीक्षा होती हैउस परीक्षा को यूपी में सुपरटेट कहा जाता है। सुपर टेट को पास करने वाले उम्मीदवारों की काउंसलिंग कर उन्हें प्राइमरी शिक्षक के पद पर नियुक्त किया जाता है। अब इसी भर्ती और वैकेंसी के लेकर पूरा बवाल मचा हुआ है।

ऑल बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित कुमार एक आरटीआई का हवाला देते हुए बताते हैं कि सरकार हमेशा से ये आश्वासन देती रही कि जैसे ही 69 हजार पदों पर भर्ती पूरी होगी नई भर्ती के बारे में सोचा जाएगा। लेकिन इतना कैंपेन चलाने के बाद भी सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी हैसीट खाली हैंयोग्य अभ्यर्थी भी हैं। लेकिन सरकार वैकेंसी नहीं निकाल रही है।

देश के सरकारी विद्यालयों में बड़ी संख्या में शिक्षकों के पद खाली

गौरतलब है कि देश के समस्त सरकारी विद्यालयों में बड़ी संख्या में शिक्षकों के पद खाली हैं। इसे लेकर सितंबर 2020 में लोकसभा सांसद धर्मवीर सिंह ने केंद्र सरकार से देश भर में शिक्षकों के खाली पदों को लेकर जानकारी मांगी थी। इसके जवाब में उस समय के केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया था कि पूरे देश भर में शिक्षकों के 10 लाख 60 हजार पद खाली हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक बिहार के बाद सबसे ज्यादा यूपी में से 2 लाख 17 हजार पद खाली पड़े हैं।

इसके अलावा योगी सरकार ने खुद 51 हजार शिक्षकों के पद खाली होने की बात कही थी। पिछले साल मई में सरकार ने 69000 शिक्षक भर्ती मामले पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दिया थाइसमें कहा गया था कि शिक्षकों के करीब 51 हजार पद खाली हैंजिसका विज्ञापन अभी जारी नहीं हुआ है। वहींशिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा विभाग की ओर से आए RTI के जवाब का हवाला देते हुए अभ्यर्थी प्राथमिक स्कूलों में 1.7 लाख शिक्षकों के खाली पद होने का दावा कर रहे हैं। ये आंकड़ा 2019-20 का है। जाहिर है प्रदेश में रोज़गार की हक़ीक़त सरकारी दावों की तस्वीर से उलट नज़र आती है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest