Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

विपक्षमुक्त देश की तरफ बढ़ते भाजपा के कदम को गुजरात में झटका

अहमद पटेल ने चुने जाने के बाद अपने ट्वीट में  कहा "ये सिर्फ उनकी जीत नहीं है , बल्कि स्टेट मशीनरी और पैसे की ताक़त का इस्तेमाल करने वालों की हार भी है
विपक्षमुक्त देश की तरफ बढ़ते भाजपा के कदम को गुजरात में झटका

गुरुवार को गुजरात के राज्यसभा चुनावों  के नतीजे आये, जिसमें बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह और स्मृति ईरानी की जीत हुई और साथ ही साथ कांग्रेस के बड़े नेता अहमद पटेल  भी अपनी राज्यसभा सीट पर पांचवी बार काबिज़ हुए। अहमद पटेल ने चुने जाने के बाद अपने ट्वीट में  कहा "ये सिर्फ उनकी जीत नहीं है , बल्कि स्टेट मशीनरी और पैसे की ताक़त का इस्तेमाल करने वालों की हार भी है , साथ ही उन्होंने कहा कि  बीजेपी के द्वारा  बदले में की गयी कार्यवाहियां  और भय का माहौल पैदा करने की कोशिशें अब खुलकर सबके सामने आ गयीं है, गुजरात की जनता इसका जवाब इस साल होने वाले गुजरात के चुनावों में देगी।" 

गुजरात के राज्यसभा चुनावों से पहले कांग्रेस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।  यहाँ तक कि अहमद पटेल की सीट जीतने के लिए भी खासी  मशक्कत करनी पड़ी है।  कांग्रेस की मुश्किलें २ हफ्ते पहले से शुरू हुईं जब उनके ६ विधायकों ने इस्तीफा दिया और उनमें से ३ जाकर बीजेपी में जुड़ गए। साथ ही उन तीन  पूर्व विधायकों में से एक बलवंतसिंह राजपूत  को बीजेपी ने अपना राज्यसभा का उमीदवार भी घोषित कर दिया। इस सारे  प्रकरण के दौरान कांग्रेस के विधायकों ने राज्य सरकार के अधिकारियों द्वारा उनपर कांग्रेस छोड़ने के लिए ८ से १० करोड़ रूपए लेने के आरोप लगाये है।

विधायकों के पाला बदल लेने के डर  से कांग्रेस ने अपने सभी  विधायकों को बंगलुरु  भेज दिया।  ये सब होने के बावजूद भी कांग्रेस के २ और विधायकों ने बीजेपी के पक्ष में डाले अपने वोट दिखाए , इसी वजह से उन्हें इलेक्शन कमीशन ने  बर्खास्त कर दिया। विधायकों के कांग्रेस छोड़ने और बीजेपी में मिल जाने के बाद से ही कांग्रेस बीजेपी पर उनके विधायकों के खरीद फरोख्त  के आरोप लगा रही है।  जानकारों का मानना है कि  ये सब बीजेपी की भारत को विपक्ष मुक्त करने की मुहिम का हिस्सा है , जिसके तहत बीजेपी सारे हथकंडे अपनाती दिख रही है। 

इससे पहले भी गोवा और मणिपुर चुनावों में  बीजेपी ने चुनावों में बहुमत न पाने के बावजूद  भी सरकारें बना ली थीं । गोवा और मणिपुर दोनों में बीजेपी पर विधायकों के खरीद-फरोख्त  और दबाव बनाने के गंभीर आरोप लगे थे।      

केरल में जारी आरएसएस और माकपा के कार्यकर्ताओं के बीच जारी मुठभेड़ों  को आरएसएस के खिलाफ हिंसा के तौर पर मीडिया में दिखाया जाना भी इसी  मुहिम का हिस्सा दिखाई जान पड़ता है ।  बिहार में नितीश के पाला बदलने के प्रक्रिया को भी ध्यान से देखा जाये , तो वो भी इसी  ओर  इशारा करती है।  इस सबसे ये साफ़ हो जाता है कि बीजेपी किसी भी तरह से देश भर में विपक्ष को ख़त्म करने के प्रयास में है। 

बीजेपी की ये कोशिशें भारतीय राजनीति को निरंकुशवाद की तरफ  धकेलने कि कोशिश नज़र आ रही है।  ये कहा जा सकता है की रुसी क्रांति के बाद वज़ूद में आये वेलफेयर स्टेट को ये ख़त्म करने का प्रयास है। मेहनतकश जनता की बढती बेचैनी और फासीवादियों के बढ़ते कदम एक खतरनाक परिस्थिति बना रहें  है।  पर इसी के साथ ये देश की राजनीति को पूरी तरह बदलने  का अवसर भी हो सकता है।

 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest