Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना वायरस : राजस्थान के कोटा में घरों के अंदर थूकने वाली घटना को ग़लत सांप्रदायिक रंग दिया गया

इस तरह घटना को पहले तो मीडिया ने सनसनी के तौर पर पेश किया. जिसके बाद इसे सांप्रदायिक एंगल से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया
fact check

13 अप्रैल को कई मीडिया आउटलेट्स ने ये ख़बर दी कि राजस्थान के कोटा में कुछ मकानों के सामने महिलाओं के थूकने कि घटना CCTV में कैद हुई है. मीडिया ने इसे ‘थूक वाली साजिश’ बताते हुए रिपोर्ट किया. बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने सावर्जनिक जगहों पर थूकने और खुले में शौच जाने पर पूर्ण रूप से पाबन्दी लगाई हुई है.

twit 3.JPG

इसके बाद मीडिया रिपोर्ट्स का वीडियो कुछ प्रॉमिनेंट सोशल मीडिया यूज़र्स अपना प्रोपेगंडा चलाने के लिए इस्तेमाल करने लगे. और एक तरह से मुस्लिम समुदाय को टार्गेट करते हुए इसे शेयर किया जाने लगा. दीपक शर्मा नाम के यूज़र ने ABP न्यूज़ का वीडियो ट्वीट किया. शर्मा को भाजपा सांसद तेजिंदर पाल सिंह बग्गा फॉलो करते हैं. उन्होंने लिखा, “#थूकलमानो का नया कारनामा सुनो पॉलिथीन में थूककर लोगों के घरों में फेंक रही बुरकेवालियाँ हद है जाहिलों – क्या ये सब देखकर तुम लोगों का ज़मीर न थूकता तुमपर कि कैसे थुकैले मज़हब में जन्म हो गया तुम्हारा” (ट्वीट का आर्काइव)

twit 2_1.JPG

काजल सुधीर मिश्रा नाम के यूज़र ने भी यही दावा किया. इन्हें तेजिंदर बग्गा सहित निर्मला सीतारमन का कार्यालय भी फ़ॉलो करता है. (ट्वीट का आर्काइव) अंकुर सिंह ने भी ‘ABP न्यूज़’ की रिपोर्ट ट्वीट की और लिखा, “राजस्थान के कोटा में लोगों के घरों में थूक फेंकने के लिए महिलाओं का इस्तेमाल किया जा रहा है. कौन करवा रहा है ऐसा उनसे?”

twit 1_0.JPG

रिधिमा पांडे नाम की यूज़र ने लिखा, “यह सबूत है इस बात का कि भारत में कोरोना अपने आप नहीं आया है जान बुझ कर लाया गया है और इसको फैलाने की कोशिश लगातार जारी है और देश विरोधी ताकतें इन लोगों के पीछे खड़ी हैं.”

फ़ैक्ट-चेक

15 अप्रैल को ‘टाइम्स ऑफ़ इंडिया‘ की रिपोर्ट के मुताबिक गुमानपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले वल्लभवाडी, कोटा से पुलिस ने 5 महिलाओं को इस मामले में गिरफ़्तार कर लिया है. उन्होंने ये कुबूल कर लिया है कि उन्होंने थूका था लेकिन कोरोना वायरस फ़ैलाने के मकसद से नहीं. उन्होंने कहा कि वो भीख मांगने उधर गयी थीं, भीख न मिलने पर उन्होंने थूका. रिपोर्ट के मुताबिक ये बावड़ी जाति की महिलाएं है. रिपोर्ट में इन सभी का नाम भी दिया गया है.

times-of-india-rajasthan.png

‘टीवी 9 भारतवर्ष’ ने इस मामले पर एसपी गौरव यादव के बयान का वीडियो रिपोर्ट किया है. जिसमें एसपी को ये कहते हुए सुना जा सकता है, “24 घंटे के अंदर हमने ये ट्रेस कर लिया कि ये लोग कौन हैं और ट्रेस करने के पश्चात उनको राउंड-अप करने की भी कार्रवाई कर ली है. ये कुनहाडी क्षेत्र की रहने वाली महिलाएं हैं बावड़ी जाति की जो उस एरिया में भीख मांगने गयी थी. भीख नहीं मिलने पर इस तरह से थूकने की घटना उन्होंने की है. किसी भी तरह से अभी तक इसका कोरोना वायरस से कोई लिंक नहीं पाया गया है. रीज़न इसका सिम्पल है कि उस एरिया में अभी तक कोई कोरोना पॉज़िटिव नहीं है और जो कोरोना पॉज़िटिव एरिया है उससे काफी दूर की घटना है ये.”

video 2.JPG

स्थानीय समाचार चैनल ‘कोटा न्यूज़’ ने 13 अप्रैल को इस मामले में वीडियो रिपोर्ट की थी. जिसमें गुमानपूरा कोटा के थानाधिकारी मनोज सिंह सीकरवार ने इन सभी महिलाओं के नाम बताते हुए कहा, 5 महिलाओं को गिरफ़्तार किया है जो सभी कुनहरी की रहने वाली बावड़ी जाति की महिलाएं हैं. इनमें श्रीमती माला, श्रीमती अनारिया, श्रीमती  दुलारी, श्रीमाती आशा और श्रीमती चंद्रा हैं. ये महिलाएं भीख मांगने का कार्य करती हैं और जहां से भीख नहीं मिलती वहां पर गंदगी वैगरह फेंक कर चली जाती हैं. जांच से ये पाया गया है कि ये कोरोना संक्रमण फ़ैलाने की घटना नहीं है.

video 1.JPG

इस तरह घटना को पहले तो मीडिया ने सनसनी के तौर पर पेश किया. जिसके बाद इसे सांप्रदायिक एंगल से सोशल मीडिया पर शेयर किया

मूल आलेख को आप दिए गए लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं

साभार - ऑल्टन्यूज़ 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest