Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

युद्धपोत आईएनएस विराट को लेकर पीएम मोदी के दावे झूठे : एडमिरल रामदास

कांग्रेस का भी हमला, कहा "पूर्व पीएम दिवंगत राजीव गांधी ने युद्धपोत आईएनएस विराट को 'निजी टैक्सी' के रूप में इस्तेमाल नहीं किया। मोदी ‘गलत सूचनाओं के विशेषज्ञ’ हैं और उनकी पार्टी ‘बहुत झूठ पार्टी’ (बीजेपी) है।"
inas vikarnt

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी रैली में पूर्व पीएम दिवंगत राजीव गांधी पर युद्धपोत आईएनएस विराट को '' निजी टैक्सी '' के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया, जिसके एक दिन बाद नौसेना के पूर्व प्रमुख ने एक प्रेस बयान जारी कर सभी '' सनसनीखेज '' आरोपों का खंडन किया। 

गुरुवार को, एडमिरल लक्ष्मीनारायण रामदास (रिटा०) ने अपने सहयोगियों से ईमेल प्रतिक्रियाओं को देखने के बाद, मोदी द्वारा लगाए गए "सनसनीखेज आरोप"  की हवा निकल दी। एडमिरल अरुण प्रकाश, वाइस एडमिरल विनोद पसरीचा और वाइस एडमिरल मदनजीत सिंह, सभी मोदी द्वारा संदर्भित घटनाओं के दौरान पश्चिमी बेड़े में सेवा कर रहे थे।

"दिल्ली के रामलीला मैदान में कल (बुधवार), भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने एक भाषण दिया, जिसमें कहा  कि दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने भारतीय नौसेना के जहाज विराट का इस्तेमाल एक निजी क्रूज के तौर पर किया था, जो दस दिन तक लक्षद्वीप द्वीप समूह में रहा था, अपने परिवार और अपनी पत्नी सोनिया गांधी के परिवार के सदस्यों के साथ। संभवतः, उनकी टिप्पणी इंडिया टुडे की अनीता प्रताप की एक रिपोर्ट पर आधारित थी । मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहूंगा कि यह मामला नहीं था। ”

रामदास ने कहा कि उन्होंने वाइस एडमिरल पसरीचा - तत्कालीन कैप्टन और कमांडिंग ऑफिसर आईएनएस विराट, एडमिरल अरुण प्रकाश - आईएनएस विंध्यागिरी की कमान संभाली, जिसमें आईएनएस विराट और आईएनएस गंगा के कमांडिंग ऑफिसर वाइस एडमिरल मदनजीत सिंह शामिल थे। बयान में कहा गया है, "मैं एक अधिकारी के एक नोट का भी जिक्र कर रहा हूं, जो लक्षद्वीप द्वीप समूह के प्रभारी नौसेना अधिकारी थे।"

उन्होंने कहा है कि द्वीपसमूह विकास प्राधिकरण (आईडीए) की बैठक की अध्यक्षता करने के लिए प्रधान मंत्री और श्रीमती गांधी को आधिकारिक ड्यूटी पर त्रिवेंद्रम एन मार्ग लक्षद्वीप से दूर आईएनएस विराट पर ले जाया गया, जिसे लक्षद्वीप और अंडमान में वैकल्पिक रूप से आयोजित किया जाता है।

इसके अलावा, उन्होंने कहा कि उनके साथ कोई विदेशी नहीं था और गांधी परिवार के निजी इस्तेमाल के लिए कोई जहाज विशेष रूप से नहीं भेजा गया था।

कांग्रेस का पलटवार

इससे पहले, नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि मोदी, गांधी पर हमला कर रहे थे क्योंकि उनके पास मतदाताओं के सामने पेश करने के लिए उनकी सरकार की कोई उपलब्धि नहीं थी। खेड़ा ने कहा कि मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री थे जो अपनी "विफलताओं" पर वोट मांग रहे थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिवंगत राजीव गांधी पर आईएनएस विराट को लेकर लगाये आरोप पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि वह (मोदी) चुनावों के दौरान झूठ बोल रहे हैं और अफवाह फैला रहे हैं। पार्टी ने कहा कहा कि इससे साबित होता है कि उनकी ‘‘पराजय आसन्न’’ है।
कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने गुरूवार को संवाददाताओं से कहा कि मोदी ‘गलत सूचनाओं के विशेषज्ञ’ हैं और उनकी पार्टी ‘बहुत झूठ पार्टी’ (बीजेपी) है।
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी गलत सूचनाएं एवं झूठ फैला रहे हैं कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी उस समय अपने परिवार को लेकर आईएनएस विराट पर गए थे और उन्होंने पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल (सेवानिवृत्त) एल रामदास और नौसेना के अन्य अधिकारियों का हवाला भी दिया। ये अधिकारी गांधी के दौरे के समय सेवारत थे।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि मोदी प्रधानमंत्री पद की गरिमा कम कर रहे हैं। उन्होंने पूछा कि सन 2019 में राजीव गांधी की नौसेना की पोत पर यात्रा का रोजगारी के मुद्दे, खेती के संकट या नोटबंदी से क्या संबंध है।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने बोफोर्स मामले में प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर हमला बोला है जबकि 2018 में उच्चतम न्यायालय ने यह मामला खारिज कर दिया था। 
 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest