Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

यूएस प्रतिबंधों के ख़िलाफ़ वेनज़ुएला ने आईसीसी में लगाई गुहार

हेग में बोलते हुए वेनज़ुएला के विदेश मंत्री जोर्गे अरेज़ा ने अमेरिकी प्रतिबंधों को "एकतरफ़ा उपाय" क़रार दिया और इसे मानवता के ख़िलाफ़ अपराध भी कहा। उन्होंने कहा कि वेनेज़ुएला इन अपराधों के ख़िलाफ़ अंतर्राष्ट्रीय क़ानूनों के तहत समाधान चाहता है।
यूएस

13 फ़रवरी को वेनज़ुएला की निकोलस मादुरो सरकार ने अमेरिका में ट्रंप प्रशासन द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के ख़िलाफ़ इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट का रुख़ किया है। वेनज़ुएला ने कहा है कि इन प्रतिबंधों की वजह से देश के लाखों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

हेग में बोलते हुए वेनज़ुएला के विदेश मंत्री जोर्गे अरेज़ा ने अमेरिकी प्रतिबंधों को "एकतरफ़ा उपाय" क़रार दिया और इसे मानवता के ख़िलाफ़ अपराध भी कहा। उन्होंने कहा कि वेनेज़ुएला इन अपराधों के ख़िलाफ़ अंतर्राष्ट्रीय क़ानूनों के तहत समाधान चाहता है।

अमेरिका द्वारा सरकारी एयरलाइन CONVIASA पर हाल ही प्रतिबंध लगाए जाने के एक हफ़्ते बाद यह क़दम उठाया गया है। ट्रंप प्रशासन ने विपक्षी नेता जुआन गिआदो द्वारा तख़्तापलट के प्रयासों का समर्थन किया है और 2018 में मादुरो के पुन: चुनाव के बाद से कई दौर के प्रतिबंधों के ज़रिये में वेनेज़ुएला के नेताओं, राज्य के अधिकारियों और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों को निशाना बनाया है।

प्रतिबंधों के कारण वेनेज़ुएला की सरकारी कंपनियां जैसे PDVSA स्वतंत्र रूप से अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में तेल और गैस का निर्यात नहीं कर पा रही हैं, जबकि इनके राजस्व के मुख्य स्रोत देश में ग़रीबों के लिए कई कल्याणकारी कार्यक्रमों को बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण हैं।

इन प्रतिबंधों के कारन होने वाली आर्थिक कठिनाइयों, जिसमें बड़ी आबादी के लिए भोजन की कमी शामिल है, के अलावा इन प्रतिबंधों ने लगभग 300000 ऐसे लोगों को जोखिम में डाल दिया है जिन्हें नियमित रूप से तत्काल चिकित्सा की आवश्यकता होती है। इनमें से बड़ी संख्या में लोग एचआईवी संक्रमण और कैंसर से पीड़ित हैं। Common Dreams की ख़बर के मुताबिक़ उनमें से कुछ डायलिसिस मशीनों की कमी के कारण भी पीड़ित हैं।

आईसीसी एक अंतर सरकारी न्यायाधिकरण है जिसे 2002 में हेग, नीदरलैंड में स्थापित किया गया था। यह द्विपक्षीय मुद्दों से संबंधित नहीं है और इसका अधिकार क्षेत्र अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार का उल्लंघन, नरसंहार, युद्ध अपराध और मानवता के ख़िलाफ़ अपराधों से संबंधित है।

2018 में, लैटिन अमेरिका की रूढ़िवादी सरकारों का एक समूह, Lima Group आईसीसी के पास गया और उसने वेनेजुएला में मानवता के ख़िलाफ़ कथित अपराधों की जांच करने के लिए कहा। हालांकि अमेरिका आईसीसी का हिस्सा नहीं है लेकिन वेनेज़ुएला अभी भी इसके खिलाफ जांच के लिए कह सकता है। अंतर्राष्ट्रीय निकायों में पश्चिमी डिसकोर्स के प्रभाव को देखते हुए यह संभावना बहुत कम है कि आईसीसी अमेरिका के ख़िलाफ़ कोई निर्णायक क़दम उठाएगा।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest