Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

यूके ने ब्रेग्जिट पर ईयू संग समझौते के मसौदे की घोषणा की

प्रधानमंत्री थेरेसा मे लंदन के 27 ईयू साझेदारों के साथ समझौते को अंतिम रूप देने से पहले अपने मंत्रिमंडल से स्वीकृति लेंगी।
Theresa May

लंदन। यूनाइटेड किंगडम (यूके) और यूरोपीय संघ (ईयू) ने ब्रेग्जिट समझौते का मसौदा तैयार किया है। प्रधानमंत्री थेरेसा मे के कार्यालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, 10 डाउनिंग स्ट्रीट ने कहा कि समझौते के मसौदे पर विचार करने के लिए बुधवार को विशेष मंत्रिमंडलीय बैठक आयोजित होगी और वार्ता दल आगे के कदमों पर चर्चा के लिए ब्रुसेल्स पहुंच चुका है।

थेरेसा मे के कार्यालय ने कहा कि मंत्री बैठक से पहले समझौता पढ़ सकेंगे।

प्रधानमंत्री लंदन के 27 ईयू साझेदारों के साथ समझौते को अंतिम रूप देने से पहले अपने मंत्रिमंडल से स्वीकृति लेंगी।

मंगलवार सुबह साप्ताहिक कैबिनेट बैठक के दौरान मे ने अपनी टीम को बताया कि ब्रुसेल्स से सिर्फ कुछ ही मुद्दों पर बात करना बाकी रह गया है।

हालांकि, आयरलैंड के प्रधानमंत्री लियो वरदकर के एक प्रवक्ता ने कहा, "फिलहाल कुछ भी सुनिश्चित नहीं है।"

आयरलैंड के विदेश मंत्री सिमोन कोवने ने कहा, "ईयू और यूके के बीच विदड्रॉल एग्रीमेंट पर बातचीत चल रही है। मीडिया में हम और जानकारी नहीं दे सकते।"

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest