Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

यूपी : भेदभाव से पीड़ित 25 दलितों ने बौद्ध धर्म अपनाया

"हिंदू धर्म में रहते हुए उनके साथ भेदभाव और अत्याचार किया जाता रहा है, इसी से तंग आकर उन्होंने अपने परिवार के 25 सदस्यों के साथ हिंदू धर्म त्याग कर बौद्ध धर्म अपनाया है।"
shamli
Image Courtesy: Amar Ujala

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में भेदभाव और उत्पीड़न से तंग आकर दलित समाज के 25 सदस्यों ने सोमवार को एक समारोह में हिंदू धर्म छोड़ कर बौद्ध धर्म अपना लिया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राजेश कुमार तिवारी ने बताया, "समारोह का आयोजन बिना किसी दबाव के आयोजित हुआ था और संविधान में प्रदत्त धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार के तहत दलित समुदाय के 25 सदस्यों को बौद्ध भिक्षु प्रज्ञाशील ने बौद्ध दीक्षा दी है।"

उधर, धर्म परिवर्तन करने वाले दलित नेता देवदास जयंत ने कहा, "हिंदू धर्म में रहते हुए उनके साथ भेदभाव और अत्याचार किया जाता रहा है, इसी से तंग आकर उन्होंने अपने परिवार के 25 सदस्यों के साथ हिंदू धर्म त्याग कर बौद्ध धर्म अपनाया है।"

इससे पहले भी यूपी के अलग-अलग हिस्सों खासतौर से मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर इत्यादि ज़िलों से दलितों के धर्म परिवर्तन की ख़बरें आती रही हैं। अभी जून में बागपत में भी 25 लोगों ने हिन्दू धर्म छोड़कर बौद्ध धर्म अपना लिया था। यहां भी दलित परिवारों का यही कहना था कि हिन्दू धर्म में उनके साथ भेदभाव, छुआछूत के साथ उनका उत्पीड़न किया जाता है। गुजरात के ऊना कांड के बाद भी देशभर में इस तरह की तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली थी, जब जगह-जगह दलितों ने बौद्ध धर्म अपनाया था।  

(इनपुट आईएएनएस)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest