Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

यूपी : कस्तूरबा आवासीय विद्यालय से 7 बच्चियां गायब!

यूपी-बिहार के शेल्टर होम प्रकरणों के बाद अब यूपी के कुशीनगर का एक कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से सात बच्चियों के बिना सूचना गायब होने की ख़बर मिली है। इससे शासन-प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
सांकेतिक तस्वीर
Image Courtesy: social media

उत्तर प्रदेश (यूपी) का एक कस्तूरबा आवासीय विद्यालय सवालों के घेरे में आ गया है। यहां एसडीएम के निरीक्षण के दौरान 7 बच्चियां गायब मिलीं।

दरअसल कुशीनगर जिले के पडरौना शहर से महज तीन किलोमीटर दूर खिरकिया में संचालित पडरौना के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के निरीक्षण में 12 बालिकाएं मौके पर मौजूद नहीं थीं। पूछताछ में पता चला कि पांच बालिकाओं की तरफ से अवकाश प्रार्थनापत्र मिला है, जबकि शेष सात के बारे में कोई लिखित सूचना नहीं है।  

भवन की स्थिति भी जर्जर थी। एसडीएम ने वार्डेन को जरूरी दस्तावेजों के साथ अपने कार्यालय में तलब किया।

एसडीएम सदर गुलाबचंद्र के पहुंचते ही कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में अफरातफरी मच गई। भवन की छत जर्जर हाल में मिली। बताया गया कि बारिश में छत टपकती है। बालिकाओं के सोने की भी समुचित व्यवस्था नहीं थी। सफाई की व्यवस्था भी काफी खराब रही। एसडीएम ने बालिकाओं की उपस्थिति के बारे में पूछा तो मालूम हुआ कि 88 बालिकाएं यहां रहती हैं। उनमें 12 बालिकाएं गायब थीं। 

एसडीएम ने जब इस अनुपस्थित बारे में पूछा तो वार्डेन संगीता सिंह ने बताया कि बालिकाएं अवकाश पर हैं। लेकिन वह सिर्फ पांच बालिकाओं की ओर से दिए गए अवकाश प्रार्थनापत्र को ही प्रस्तुत कर पाईं।

एसडीएम ने बताया कि 12 बालिकाएं कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में उस समय नहीं थीं। उनमें पांच कक्षा छह की हैं तथा सात कक्षा सातवीं की। पांच बच्चियों की तरफ से छुट्टी का प्रार्थनापत्र दिया गया था। छत जर्जर मिली और परिसर में भी सफाई नहीं थी। वार्डेन से स्पष्टीकरण मांगा गया है तथा उन्हें दस्तावेजों के साथ कार्यालय बुलाया गया है। इसकी रिपोर्ट डीएम को भेज दी गई है।

आपको बता दें कि इस समय बिहार से लेकर यूपी तक के शेल्टर होम सवालों के घेरे में हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर और यूपी के देवरिया शेल्टर होम की जो हकीकत सामने आई है उससे पूरा देश हिला हुआ है। इसलिए कस्तूरबा आवासीय विद्यालय से इस तरह बच्चियों का गायब होना कई सवाल और चिंता पैदा करता है।

(इनपुट : आईएएनएस/आईपीएन)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest