Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

‘आप’ ने केंद्र पर दिल्ली स्थित अपने पार्टी मुख्यालय की जासूसी कराने का आरोप लगाया

‘आप’ के मुख्य प्रवक्ता और दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने संवाददाता सम्मेलन में इस कदम के पीछे के कारणों पर सवाल उठाया।
AAP
Photo : PTI

आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार यहां उसके पार्टी मुख्यालय की ‘‘जासूसी’’ कर रही है। पार्टी ने इसे ‘‘गंभीर मामला’’ बताया।

‘आप’ के मुख्य प्रवक्ता और दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने संवाददाता सम्मेलन में इस कदम के पीछे के कारणों पर सवाल उठाया।

उन्होंने कहा, “कुछ दिन पहले, कुछ अधिकारी मुख्यमंत्री आवास में जासूसी कर रहे थे। अब हमने पाया है कि कुछ लोग हमारे पार्टी कार्यालय में जासूसी कर रहे हैं। हम इनकी पहचान करने में मदद करने के लिए सभी को उनके फुटेज दिखा रहे हैं। वे किस खुफिया एजेंसी से हैं।”

भारद्वाज ने भाजपा नीत केंद्र सरकार पर इसमें शामिल होने का आरोप लगाया।

उन्होंने मंगलवार को राउज एवेन्यू, दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित पार्टी कार्यालय के आसपास सात लोगों के घूमने की तस्वीर दिखाई।

भारद्वाज ने कहा, “यह गंभीर मामला है कि एक राष्ट्रीय पार्टी के कार्यालय की जासूसी की जा रही है। भाजपा को जवाब देना चाहिए कि वे किस बात से डरते हैं? वे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से क्यों डरते हैं?”

दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने पलटवार करते हुए भारद्वाज पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, “दिल्ली सरकार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों से निराश मंत्री सौरभ भारद्वाज मनोहर कहानियां जैसी पुस्तकों से विचार लेकर और नयी पटकथा लिखकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।”
 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest