Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

अंडमान: बिजली कटौती को लेकर जारी प्रदर्शन में होटल कर्मचारी भी शामिल हुए

होटल कर्मचारी, स्थानीय लोग और टूर संचालकों समेत लगभग 300 अंदोलनकारियों ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन इंस्पेक्शन बंग्लो, जेट्टी और हैवलॉक बाज़ार के सामने धरना-प्रदर्शन किया।
Andaman
प्रतीकात्मक तस्वीर। फ़ोटो साभार : iStock

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हैवलॉक द्वीप के नाम से मशहूर स्वराज द्वीप में बिजली कटौती को लेकर चल रहे धरना-प्रदर्शन में होटल कर्मचारियों के शामिल हो जाने से लगभग दो हजार पर्यटकों को असुविधा का सामना करना पड़ा।

होटल कर्मचारी, स्थानीय लोग और टूर संचालकों समेत लगभग 300 अंदोलनकारियों ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन इंस्पेक्शन बंग्लो, जेट्टी और हैवलॉक बाजार के सामने धरना-प्रदर्शन किया। ये तीनों इलाके आस-पास स्थित हैं।

अंदोलनकारी व्यस्त पर्यटन सीजन के दौरान द्वीप में निर्बाध बिजली आपूर्ति की मांग कर रहे हैं।

स्वराज द्वीप पंचायत के प्रधान अजीत कुमार राय ने कहा, ‘‘हम लगातार दो दिन से शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं और यह कल तक जारी रहेगा। उसके बाद भी अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो हम 14 दिसंबर से क्रमिक भूख हड़ताल कर सकते हैं और पर्यटन क्षेत्र में हड़ताल का भी आह्वान कर सकते हैं।’’

द्वीप पर पहुंचने वाले पर्यटकों का स्वागत प्रदर्शनकारियों ने तख्तियां दिखाकर किया, जिन पर ‘पाषाण युग के द्वीप में आपका स्वागत है’ और ‘बिजली नहीं, पानी नहीं, वाईफाई नहीं, आदिम जीवन का आनंद लें’ लिखा था।

प्रदर्शन के पहले दिन आंदोलनकारियों ने शाम तक विरोध जारी रखा।

हरियाणा से आये एक पर्यटक सनी रठौड़ ने ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘हम कल यहां आये थे और प्रदर्शन को लेकर काफी चिंचित हैं... द्वीप में बिजली की स्थिति काफी गंभीर है, जिसके कारण होटल कर्मचारी पानी की नियमित आपूर्ति और वाईफाई सेवाएं नहीं दे पा रहे हैं।’’

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest