Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

निहत्थे माँ व बेटे की हत्या को लेकर फ़िलीपींस में भड़का गुस्सा, जांच शुरू

नागरिकों की हत्या ने राष्ट्रपति रोड्रिगो डुटेर्टे की सरकार के अधीन फ़िलीपींस में बढ़ती पुलिस क्रूरता का मुद्दा उठाया है।
निहत्थे माँ व बेटे की हत्या

फिलीपींस में एक पुलिस अधिकारी द्वारा हाल ही में की गई हत्याओं को लेकर भड़के गुस्से ने सशस्त्र अधिकारियों की ऑफ-ड्यूटी हालिया नीतियों और आधिकारिक जांच के लिए प्रेरित किया है। घटना के एक दिन बाद सोमवार 21 दिसंबर को डिपार्टमेंट ऑफ इंटिरियर एंड लोकल गवर्नमेंट (डीआईजीएल) द्वारा जांच शुरू की गई।

ये गोलीबारी रविवार 20 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी मनीला के उत्तर में स्थित टारलक सिटी में हुई। छुट्टियों के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले एक बोगा (शोर करने वाला) को लेकर 46 वर्षीय जोएल न्यूजका और मां-बेटे सोन्या (52) और फ्रैंक ग्रेगोरियो (25) के बीच बहस हो गई। वायरल हुई एक वीडियो क्लिप में न्यूजका को अपनी बेटी के साथ ग्रेगोरियो से बोगा को दागने को लेकर बहस करते हुए देखा जा रहा है। न्यूजका और ग्रेगोरियो कथित रूप से पहले संपत्ति और निजी जमीन से रास्ते को लेकर विवाद में शामिल थे। न्यूजका ने बहस के दौरान बंदूक से धमकाया और फिर उन दोनों पर कई राउंड गोलियां चलाई।

न्यूजका गोलीबारी के बाद घटना स्थल से भाग गया। वह जिस बंदूक का इस्तेमाल किया वह फिलीपींस नेशनल पुलिस (पीएनपी) के एक अधिकारी के रूप में उसे दी गई एक सर्विस रिवॉल्वर थी। पीएनपी के अधिकारियों ने बाद में खुलासा किया कि राष्ट्रपति रोड्रिगो डुटेर्टे की सरकार ने पुलिस अधिकारियों को छुट्टी के दौरान ऑफ-ड्यूटी अपने सर्विस रिवॉल्वर ले जाने की अनुमति देने के आदेश पारित किए थे। इसके अलावा, पिछले हफ्ते पीएनपी प्रमुख जनरल डेबोल्ड सिनस ने इस साल फिर से छुट्टियों के दौरान सर्विस गन के नालमुख को सील करने की मौजूदा व्यवस्था को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया कि पुलिस अधिकारी "अनुशासित" थे। डुटेर्टे के सत्ता में आने के बाद 2016 में हॉलिडे गन मज़लिंग प्रैक्टिस को रोक दिया गया था।

इस तरह की हत्या ने सरकार और पुलिस बल द्वारा किए गए इस तरह के निर्णय के खतरों को सामने लाया। इस घटना के वीडियो के कुछ ही घंटों में वायरल होते ही सोशल मीडिया पर गुस्सा भड़क गया। पीएनपी और इसकी हिंसा की आलोचना करने वाले हैशटैग जैसे #StopTheKillingsPH और #PulisAngTerorista (पुलिस आतंकवादी हैं) दो दिनों तक ट्रेंड करते रहे। इसने पुलिस की हिंसा पर राष्ट्रीय बहस को फिर से तेज कर दिया है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest