Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

खरगौन, मध्यप्रदेश में जन-समूह को संबोधित करते हर्ष मंदर

मध्यप्रदेश के नीमर क्षेत्र के लोगों ने कहा कि CAA, NPR और NRIC के ख़िलाफ़ उनका प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार इन्हें वापस नहीं लेगी. मध्यप्रदेश के खरगौन में CAA और NPR के विरोध में लगभग 30,000 दलितों-आदिवासियों ने विरोध प्रदर्शन कियाI

मध्यप्रदेश के नीमर क्षेत्र के लोगों ने कहा कि CAA, NPR और NRIC के ख़िलाफ़ उनका प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार इन्हें वापस नहीं लेगी. मध्यप्रदेश के खरगौन में CAA और NPR के विरोध में लगभग 30,000 दलितों-आदिवासियों ने विरोध प्रदर्शन कियाI प्रदर्शन कर रहे लोगों ने केंद्र सरकार से मांग की कि वो इस विभाजनकारी नीति को वापस ले और राज्य सरकार इसके ख़िलाफ़ प्रस्ताव पेश करे. असम के NRC की प्रक्रिया का जिक्र करते हुए हर्ष मंदर ने मध्यप्रदेश के दलितों-आदिवासियों से कहा कि दस्तावेज़ों में छोटी-छोटी गलतियां होने पर भी लोगों को NRC से बाहर रखा गया है और उन लोगों को डिटेंशन सेंटरों में भेजा गया है. हर्ष मंदर ने देशभर में चल रहे शांतिपूर्ण प्रदर्शनों को ऐतिहासिक बताते हुए इन्हें बरकरार रखने की बात कहीI.

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest