Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

IIT-BHU में गैंगरेप के बाद बी-कॉम की छात्रा के साथ छेड़छाड़, आरोपी सुरक्षा गार्ड बर्ख़ास्त

पीड़िता का आरोप है कि सुरक्षा गार्ड (बस चालक) से परिचय होने की वजह से वह उस पर भरोसा करने लगी थी। परचित होने की वजह से वह सुरक्षा गार्ड की बाइक पर बैठ गई। लौटते समय उसने ग़लत तरीक़े से छुआ।
BHU
Photo : PTI

उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) कैंपस में आईआईटी की छात्रा के साथ गैंगरेप की वारदात सामने आने के बाद अब एक और छात्रा के साथ शर्मसार करने देने वाली छेड़छाड़ घटना सामने आई है। पीड़िता वाणिज्य संकाय में बी-कॉम की छात्रा है। बीएचयू कैंपस में चलने वाली बस के चालक (सुरक्षाकर्मी) ने उसके साथ छेड़छाड़ की थी। आरोपित बस चालक चीफ प्रॉक्टर कार्यालय में तैनात है। छात्रा के साथ छेड़छाड़ से नाराज छात्रों ने चीफ प्रॉक्टर दफ्तर में पहुंचकर रोष व्यक्त किया। आरोपी सुरक्षा कर्मचारी को नौकरी से हटा दिया गया है। चीफ प्रॉक्टर प्रो. शिवप्रकाश सिंह ने घटना की जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी गठित की है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद बस चालक के खिलाफ लंका थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जा सकती है।

बीएचयू कैंपस में स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए कई बसें चलाई जाती हैं। ये बसें चीफ प्रॉक्टर दफ्तर से लंका गेट और विश्वनाथ मंदिर तक संचालित होती हैं। विभन्न संकायों के स्टूडेंट्स इसी बस से विश्वनाथ मंदिर और सिंघद्वार तक जाते हैं। बसों के संचालन की जिम्मेदारी सुरक्षाकर्मियों के हवाले की गई है। बी कॉम की पीड़ित छात्रा अक्सर इसी बस से लंका गेट तक आती-जाती थी। उम्रदराज बस चालक से उसकी जान-पहचान हो गई थी। बस चालक ने कॉमर्स छात्रा को छठ पूजा दिखाने की बात कही तो वह तैयार हो गई। छठ पूजा के दिन बस चालक ने छात्रा को अपनी बाइक पर बैठाया और उसे करीब दो किमी दूर सामने घाट ले गया। इस दौरान छात्रा उससे काफी घुल-मिल गई थी।

पीड़िता का आरोप है कि बस चालक से परिचय होने की वजह से वह उस पर भरोसा करने लगी थी। उसे यह कतई उम्मीद नहीं थी कि वह उसके साथ गलत तरीके से पेश आएगा। परचित होने की वजह से सुरक्षाकर्मी की बाइक पर बैठ गई। लौटते समय बस ड्राइवर ने उसको गलत तरीके से छुआ। अचानक छेड़छाड़ से वह काफी परेशान हो गई। बस चालक की बाइक जैसे ही बीएचयू कैंपस के अंदर पहुंची तो चीखने-चिल्लाने लगी। बाइक थोड़ी धीमी हुई तो खुद को बचाने के लिए वह कूद गई।

पीड़ित छात्रा ने घटना की जानकारी अपने सहपाठियों को दी तो वो हैरान हो गए। आनन-फानन में छात्रों का एक समूह पीड़िता के साथ शाम लगभग 5.30 बजे चीफ प्रॉक्टर दफ्तर पहुंचा। छात्रों ने छेड़छाड़ की वारदात पर नाराजगी जताई और अल्टीमेटम दिया कि बस चालक (सुरक्षाकर्मी) के खिलाफ जल्द सख्त एक्शन नहीं लिया गया तो बीएचयू के स्टूडेंट्स आंदोलन शुरू करेंगे। बी-कॉम (तृतीय वर्ष) की जिस छात्रा के साथ छेड़खानी हुई है, वह काफी घबराई हुई है। यह वारदात 19 नवंबर 2023 की शाम की है।

वाणिज्य संकाय की पीड़ित छात्रा ने अपना नाम और डिटेल डिस्कलोज नहीं करने की गुहार लगाई है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने 47 वर्षीय बस चालक को बर्खास्त कर दिया है। पीड़िता का बयान दर्ज कर एक जांच टीम गठित कर दी है। हालांकि, अभी तक इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। शिकायत मिलने पर प्रॉक्टोरियल बोर्ड में इस मामले की जांच के लिए दो महिला प्रॉक्टरों को बुलाकर छात्रा की काउंसलिंग कराई।

सूत्र बताते हैं कि चीफ प्रॉक्टर दफ्तर में पीड़िता दोनों महिला प्रॉक्टरों के सामने फफक-फफककर रोने लगी। उसने सिलसिलेवार घटना की जानकारी दी। छात्रा ने बताया कि वह प्रायः हर रोज बीएचयू कैंपस में बस से ही आती-जाती है। अब से पहले इस तरह की वारदात कभी नहीं हुई। बस में आते-जाते परिचय होने की वजह से उसने चालक (सुरक्षाकर्मी) पर भरोसा कर लिया था। भरोसे का लाभ उठाकर बस चालक ने उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी। छेड़खानी की वारदात से छात्रा काफी डरी हुई है।

बीएचयू के चीफ प्रॉक्टर प्रो. शिवप्रकाश सिंह ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने पीड़ित छात्रा को मामले में सख्त एक्शन लेने का भरोसा दिलाया है। बताया कि प्रो. ललिता वत्ता और प्रो. गायत्री राय मामले की जांच करेंगी। दोनों सदस्य मामले की शिकायत करने वाली छात्रा और आरोपी सुरक्षा कर्मचारी से पूछताछ कर अपनी रिपोर्ट देंगी, जिसके आधार पर थाना पुलिस को एक्शन लेने के लिए सूचना भेजी जाएगी।

बीएचयू के चीफ प्रॉक्टर प्रो. शिवप्रकाश सिंह का कहना है कि छेड़छाड़ की वारदात बीएचयू कैंपस में नहीं हुई है। यह मामला पुराना है और परिसर के बाहर का है। पीड़ित छात्रा बीएचयू परिसर से बाहर कमरा लेकर रहती है। इतनी जानकारी जरूर मिली है कि बस चलाने वाले सुरक्षाकर्मी ने बीकॉम में पढ़ने वाली छात्रा के साथ बदसलूकी की है। सुरक्षा के चलते छात्रा कैंपस में आई और अपने सहपाठियों से मिलकर जानकारी दी।

वाणिज्य संकाय की छात्रा के साथ छेड़छाड़ की एक और वारदात सामने आने से बीएचयू के छात्र गुस्से में हैं। आक्रोशित छात्रों का कहना है कि पीड़िता को न्याय नहीं मिला तो बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा। बीएचयू कैंपस में एक महीने के अंदर छेड़छाड़ का दूसरा और साल 2023 में छात्राओं के साथ बदसलूकी का पांचवां मामला है। उल्लेखनीय है कि इसी महीने 2 नवंबर 2023 को आईआईटी-बीएचयू की छात्रा के साथ तीन शोहदों ने गैंगरेप किया था।
 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest