झूठ फैला रही है भाजपा, सिसोदिया को बदनाम करना चाहती है : आतिशी
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) की वरिष्ठ नेता आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और केंद्र सरकार पर जेल में बंद पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को लेकर झूठ फैलाने और उन्हें (सिसोदिया) बदनाम करने की कोशिश करने का शनिवार को आरोप लगाया।
आतिशी का यह बयान सिसोदिया पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई के एक दिन बाद आया है। ईडी ने कहा कि दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन के मामले में उसने बैंक में जमा 11.49 लाख रुपये के अलावा सिसोदिया और उनके पत्नी की स्वामित्व वाली दो अचल संपत्तियों को जब्त किया है।
यहां एक संवाददाता सम्मेलन में आतिशी ने आरोप लगाया कि ईडी के दस्तावेजों के मुताबिक सिसोदिया के पास 81 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति है।
उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा यह कहकर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बारे में झूठ फैला रही है कि ईडी ने आबकारी नीति मामले में सिसोदिया की 52 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है जबकि ईडी के दस्तावेज में कहा गया है कि सिसोदिया की कुल संपत्ति सिर्फ 81 लाख रुपये की है।''
ED के Order ने किया PM Modi के झूठ का पर्दाफाश‼️
ED के कागज़ों में पढ़ें तो
₹81,49,738 की Property Attach की है@msisodia जी 2005 में पत्रकार थे, मेहनत की कमाई से घर लिया, राजनीति में आने से 18 साल पहले
BJP बताए कैसे कह रही कि ये Excise Policy की कमाई से बना।
—@AtishiAAP pic.twitter.com/1M1IBR61PF— AAP (@AamAadmiParty) July 8, 2023
आप नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ‘‘सिसोदिया को बदनाम करने का प्रयास’’ कर रही है और कहा कि उनकी (आप) पार्टी ‘‘केंद्र और उसकी एजेंसियों से नहीं डरती।’’
उन्होंने कहा, ''भाजपा मनीष सिसोदिया की छवि को खराब करना चाहती है क्योंकि वह (सिसोदिया) अकेले ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने दिल्ली में हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराई है।''
PM Modi-BJP, @msisodia जी को इसलिए बदनाम करना चाहते हैं
क्योंकि उन्होंने लाखों गरीब बच्चों का भविष्य बना दिया है
ये चाहते हैं कि ED-CBI से डर कर मनीष जी BJP में शामिल हो जाएं।
मोदी जी, हम सिर पर कफन बांध कर निकले हैं, आपकी CBI-ED से डरने वाले नहीं है।
आपको ED के Document… pic.twitter.com/myKjUSO1mC— AAP (@AamAadmiParty) July 8, 2023
उन्होंने कहा, ''भाजपा को यह समझना चाहिए कि 'आप' उनसे (भाजपा) और उसकी एजेंसियों से नहीं डरती है।'' आतिशी ने कहा, ''भाजपा को सिसोदिया और उनके परिवार से माफी मांगनी चाहिए।''
दस्तावेज दिखाते हुए आप की वरिष्ठ नेता ने कहा, ''सिसोदिया के पास 81 लाख रुपये की संपत्ति है, जिसमें 11.50 लाख रुपये उनके बैंक खाते में, 2005 में पांच लाख रुपये में खरीदा गया एक फ्लैट और 2018 में 65 लाख रुपये में खरीदा एक अन्य फ्लैट शामिल है।''
जांच एजेंसी ने सिसोदिया दंपत्ति के 52.24 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त करने के लिए धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के अंतर्गत एक अस्थायी आदेश जारी किया है और मामले में अन्य आरोपियों की जांच की जा रही है।
(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।