Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बलिया: भीमपुरा थाने में एक्टिविस्ट की पिटाई-गिरफ़्तारी, पुलिस पर एकतरफ़ा कार्रवाई का आरोप

भीमपुरा थाना पुलिस की एकतरफा कार्रवाई से नाराज सिंहासन पत्नी लीलावती संग थाना गेट पर धरने पर बैठ गए। खबर लगते ही प्रशासन में खलबली मच गई। घंटों मान मनौव्वल व कार्रवाई का आश्वासन के बाद धरना खत्म किया।
Ballia
भीमपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई से नाराज़ सिंहासन चौहान, पत्नी लीलावती संग थाना गेट पर धरने पर बैठे। 

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के शाहपुर टिटिहा गांव में दो पक्षों के बीच हुए जमीन के विवाद के बाद भीमपुरा थाने में एक दबंग द्वारा मारपीट और गाली-गलौच की घटना की शिकायत दर्ज नहीं करने पर पूर्वांचल के जाने-माने आरटीआई एक्टिविस्ट सिंहासन चौहान धरने पर बैठ गए, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए सिंहासन चौहान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि दूसरे पक्ष के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। सिंहासन चौहान अधिकार सेना के जिला उपाध्यक्ष भी हैं। भीमपुरा थाना पुलिस की इस कार्रवाई से ग्रामीणों में आक्रोश है।

कहा जा रहा है कि शाहपुर टिटिहा निवासी हरिंद्र राजभर और गुलाब चंद मिश्रा के बीच रविवार को खेत की जुताई को लेकर मारपीट हो गई। दोनों पक्ष थाना पर एक दूसरे पर कार्रवाई के लिए पहुंचे थे, उसी गांव के निवासी आजाद अधिकार सेना के जिला उपाध्यक्ष सिंहासन चौहान हरेंद्र राजभर की पैरवी में चले गए। थाना परिसर में ही गुलाब चंद मिश्र और सिंहासन चौहान के बीच विवाद हो गया। सिंहासन चौहान ने गुलाब चंद पर मारपीट की धमकी देने की धमकी का आरोप लगाते हुए थाना प्रभारी मनोज सिंह को लिखित शिकायती-पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने एक्शन लेने से साफ मना कर दिया।

भीमपुरा थाना पुलिस की एकतरफा कार्रवाई से नाराज सिंहासन पत्नी लीलावती संग थाना गेट पर धरने पर बैठ गए। खबर लगते ही प्रशासन में खलबली मच गई। घंटों मान मनौव्वल व कार्रवाई का आश्वासन के बाद धरना खत्म किया।

उधर, सिंहासन की पत्नी लीलावती ने आरोप लगाया कि रात में दी गई शिकायत पर दर्ज मुकदमा की नकल कापी मांगने पर पुलिस ने पहले मेरे सामने ही पति की पिटाई की और फिर बाद में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी गुलाब चंद से फर्जी शिकायत लिखवाकर मेरे पति का छेड़खानी व शांतिभंग में चालान किया है। लीलावती का आरोप है कि भीमपुरा थाना पुलिस सवर्णों के साथ खड़ी है। पुलिस ने मेरे पति को शांति भंग में गिरफ्तार किया, लेकिन थाना परिसर में गाली-गलौच और मारपीट करने वाले आरोपितों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।

लीलावती ने न्यूज़क्लिक से कहा, "मेरे पति सिंहासन चौहान आए दिन पीड़ितों का पक्ष लेते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर स्थानीय पुलिस की उच्चाधिकारियों से शिकायत करते हैं। इससे नाराज होकर उन्हें फर्जी मुकदमा में फंसाया गया है।"

इस बाबत रसड़ा क्षेत्राधिकारी फहीम कुरैशी ने कहा, "दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हुई थी, एक पक्ष से सिंहासन चौहान बेवजह पुलिस पर दबाव बना रहे थे। उनकी न सुने जाने पर धरने पर बैठ गए, शांति व्यवस्था देखते हुए पुलिस ने उन्हें शांति भंग की आशंका में चालान किया है।"

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest