Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बांग्लादेश ने COVID-19 के बढ़ते मामलों के बावजूद प्रतिबंध हटाया

31 मई को देश में 2500 से अधिक नए मामले सामने आए। मार्च महीने में सामने आए पहले मामले के बाद से एक दिन में यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।
बांग्लादेश

जैसा कि बांग्लादेश के अधिकारियों ने दो महीने के लॉकडाउन के बाद कार्यालयों और परिवहन सेवाओं को फिर से खोलने की घोषणा की है उधर देश में COVID -19 के कारण एक दिन में सबसे ज़्यादा मौत के मामले सामने आए हैं। आंकड़ों के अनुसार रविवार को 40 से अधिक मौत होने की पुष्टि की गई जिससे कोरोनोवायरस से कुल मौतों की संख्या 670 से अधिक हो गई।

31 मई को 2,545 कोरोनावायरस के पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इस संख्या के साथ देश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर लगभग 47,153 पहुंच गई है। इससे पहले एक दिन में मौतों की अधिक संख्या 28 थी। बांग्लादेश ने जांच करने की संख्या को भी बढ़ाया है। इसने पिछले 24 घंटों में देश भर में 11,876 जांच करने का रिकॉर्ड बनाया।

देश में COVID -19 वायरस से संक्रमण का पहला मामला 18 मार्च को सामने आया था। 26 मार्च को बांग्लादेश के अधिकारियों ने देशव्यापी लॉकडाउन लागू किया था जिसे 30 मई तक बढ़ा दिया गया था।

सरकार ने शुरू में उस समय लॉकडाउन में ढील दी थी जब महामारी बढ़ने लगी। अर्थव्यवस्था के खुलने और गतिविधियों के सामान्य होने से यह चिंता बढ़ी है कि आने वाले दिनों में इसका प्रकोप और भी ख़तरनाक हो सकता है। एक्टिविस्ट समूह सार्वजनिक गतिविधियों को फिर से खोलने के फैसले से डर रहे हैं कि कहीं इस बीमारी का कम्यूनिटी ट्रांसफर न होने लगे। कई एक्टिविस्ट आशंकित हैं कि संक्रमण में तेज़ी होने पर अधिकारियों को लॉकडाउन को फिर से लागू करने के लिए मजबूर कर सकता है।

हालांकि सरकार ने गतिविधियों और सार्वजनिक सभा से प्रतिबंध को हटा दिया है, देश भर में बस किराया लगभग 60 प्रतिशत बढ़ा दिया गया है, इस तरह हेल्थकेयर इमर्जेंसी ने बांग्लादेश में आर्थिक संकट पैदा कर दिया है।

1 जून तक देश में कुल मामलों की संख्या 49,534 हो गई है जबकि मौत के 672 मामले सामने आए हैं।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest