Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बंगाल चुनाव: वाम मोर्चे ने युवा पीढ़ी पर विशेष महत्व देते हुए उम्मीदवार सूची जारी की है

पार्टी दिग्गजों सहित कई युवा वामपंथी कार्यकर्ताओं को भी आगामी विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवार बनाया गया है।
बंगाल चुनाव
फाइल फोटो

पश्चिम बंगाल वाम मोर्चे ने बुधवार को एक युवा-समर्थक 124 उम्मीदवारों की सूची जारी की, जिसमें छात्र और युवा संगठनों के नेता कई बार सूची में नजर आए। यह सूची पूर्व प्रकाशित पहले दो चरणों के लिए उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी किये जाने के उपरांत आई है।

नवीनतम सूची में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के पोलित ब्यूरो सदस्य एमडी सलीम का हुगली के चंडीटोला से चुनाव लड़ना तय है। इसके अलावा, दिल्ली के जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय संघ की अध्यक्षा आईशी घोष बर्दवान के जमुरिया से चुनाव लड़ेंगी, वहीँ जेएनयू एसएफआई नेता दीपसीता धर हावड़ा में बाली से सीपीआई(एम) की उम्मीदवार हैं। एसएफआई के राज्य सचिव सृजन भट्टाचार्य, जो कि एक विख्यात वक्ता भी हैं, सिंगुर से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वहीँ डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (डीवाईऍफ़आई) की प्रदेश अध्यक्ष मीनाक्षी मुखर्जी नंदीग्राम की हाई-प्रोफाइल सीट से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ़ चुनाव लड़ने जा रही हैं।

इसके अलावा, कामरहाटी से डीवाईएफआई के राज्य सचिव सयानदीप मित्रा, राजारहाट न्यूटाउन से सप्तर्षि देब, डायमंड हार्बर से एसएफआई के प्रदेश अध्यक्ष प्रतिकुर रहमान को भी विधानसभा चुनाव में टिकट दिया गया है। सीपीआई (एम) राज्य सचिव सूर्यकांत मिश्रा इस बार चुनावी मैदान में नहीं खड़े हो रहे हैं।

विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए अपने नामांकन को लेकर विधायक की दौड़ में शामिल युवाओं का कहना था “हम इस लड़ाई को उसी प्रकार से लड़ेंगे जैसे हमने नाबन्न आंदोलन लड़ा था।”

न्यूज़क्लिक से बात करते हुए एसएफआई नेता सृजन भट्टाचार्य ने कहा कि यह चुनाव इस बात को तय करेगा कि क्या सिंगुर के सत्य और सकरात्मक भविष्य को बरकरार रखा जाएगा या मिथकों और विनाश-के सौदागरों को संहारकों को कायम रखा जाएगा।

नंदीग्राम के लिए नामित मीनाक्षी मुखर्जी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा “वामपंथी कार्यकर्ताओं और कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए कोई भी लड़ाई कठिन नहीं है। हम लोगों तक पहुंचेंगे और उन्हें इस बात को समझायेंगे कि हमारा यह संघर्ष उन लोगों की खातिर है, और हम नंदीग्राम में ही मीडिया द्वारा चलाई जा रही बाइनरी (टीएमसी और बीजेपी के बीच की लड़ाई) को तोड़ देंगे।

वरिष्ठ सीपीआई(एम) नेताओं में से कांति गांगुली और अशोक भट्टाचार्य, सीपीआई(एम) विधायक दल के नेता सुजान चक्रवर्ती और सीपीआई(एम) सेंट्रल कमेटी के सदस्य आभास रॉयचौधरी क्रमशः रायदिघी, सिलीगुड़ी, जादवपुर और दुर्गापुर पूर्व विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। युवा कार्यकर्त्ता और युवा आन्दोलन के नेता शहीद प्रदीप ताह की बेटी पृथा ताह को बर्दवान पूर्व विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।

सीपीआई(एम) ने वैज्ञानिक डॉ. प्रीति केआर रे को भी बोनगाँव दक्षिण विधानसभा क्षेत्र और पूर्व एसएफआई नेता पलाश दास को दमदम विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा है। डॉ. फुआद हलीम बालीगंज से और पूर्व एसएफआई राज्य सचिव देबज्योति दास खरदाह विधानसभा क्षेत्र से चुनावी लड़ाई में उतरने जा रहे हैं।

वाम मोर्चे के चेयरमैन बिमान बासु, के साथ सीपीआई(एम) राज्य सचिव सूर्यकांत मिश्रा और सीपीआई के राज्य सचिव स्वपन बनर्जी ने उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की। इसमें राज्य में संयुक्त मोर्चा के हिस्से के तौर पर वाम मोर्चे के सहयोगी कांग्रेस के साथ कुछ सीटों पर अधूरे संवाद के कारण खाली छोड़ दिया गया है। इन मामलों में बातचीत धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है, क्योंकि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अधीर चौधरी नई दिल्ली में हैं, और यह बातचीत ई-मेल्स के जरिये हो पा रही है। बासु का इस बारे में कहना था कि एक या दो सीटों को लेकर कुछ अडचनें हैं, लेकिन इसके चलते सभी सीटों के लिए घोषणा को नहीं रोकना चाहिए। इसी के मद्देनजर वाम मोर्चे ने कांग्रेस और आइएसएफ के लिए सीटें खाली छोड़ते हुए अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।

नामों की घोषणा के कुछ ही मिनटों के भीतर राज्य के विभिन्न स्थानों पर वामपंथी कार्यकर्त्ता दीवारों को रंगने के लिए सड़कों पर निकल पड़े थे, ताकि चुनाव अभियान के हिस्से के तौर पर दीवारों को  भित्तिचित्रों से पेंट कर सजाया जा सके। जादवपुर में डॉ. सुजान चक्रवर्ती के नामांकन के दौरान जश्न मनाते हुए एक रैली निकाली गई। उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा के बाद से ही कई स्थानों पर अपने-अपने इलाकों को लाल झंडों से सजाने का काम शुरू हो चुका है।

अंग्रेज़ी में प्रकाशित मूल आलेख को पढ़ने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें

Bengal Elections: Left Front Releases Candidate List Featuring Young Generation

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest