Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बिहार: आर्सेनिक के बाद अब भूजल में यूरेनियम संदूषण मिलने से सेहत को लेकर चिंता बढ़ी

एक अध्ययन में कहा गया है कि गंगा नदी के दक्षिणी एवं उत्तरी जिले में भौगोलिक रूप से गहरी विषमता है। गंगा के उत्तर के जिलों के बनिस्बत इसके दक्षिणी जिलों में आमतौर पर यूरेनियम की उच्च और आर्सेनिक की कम मात्रा मिलती है।
water
प्रतिनिधिक चित्र। सौजन्य: पीटीआई

पटना : बिहार में आर्सेनिक मिलने के बाद अब भूजल में यूरेनियम संदूषण पाया गया है, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर इसके हानिकारक प्रभाव को लेकर गहरी चिंता उत्पन्न हो गई है। 

हाल के एक अध्ययन के अनुसार, पूरे बिहार में आर्सेनिक और यूरेनियम की सांद्रता अत्यधिक विषम है, जो विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के (प्रोविजनल) दिशा-निर्देशों क्रमशः 16% तथा 7% के सेंपल से कहीं अधिक है। आर्सेनिक और यूरेनियम के बीच यह जबर्दस्त प्रतिलोमी सह-संबंध आर्सेनिक और यूरेनियम गतिशीलता के विरोधाभासी रेडॉक्स नियंत्रणों के अनुरूप ही है।

इस शोध-अनुसंधान टीम का नेतृत्व करने वाले प्रमुख वैज्ञानिकों में से एक अशोक कुमार घोष ने कहा: "भूजल में यूरेनियम संदूषण, गंभीर चिंता का विषय है। भूजल का व्यापक उपयोग पीने के पानी के रूप में किया जाता है, इसलिए संदूषण का उजागर हुआ यह स्तर जन स्वास्थ्य के लिए खतरनाक होगा। हमने अपने अध्ययन में पाया है कि बिहार में भूजल में यूरेनियम संदूषण की मौजूदगी है।"

अशोक कुमार घोष, जो बिहार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं, ने कहा : “यूरेनियम में कार्सिनोजेनिक के साथ यह सम्मिश्रण स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है; इससे हड्डियों में विषाक्तता और गुर्दे की सक्रियता में खराबी और कैंसर के लिए बड़े खतरे का कारण बन सकता है।"

बिहार में भूजल से व्युत्पन्न पेयजल में आर्सेनिक और यूरेनियम का वितरण और भू-रासायनिक नियंत्रण विषय पर किए गए इस शोध-अध्ययन को मैनचेस्टर विश्वविद्यालय (ब्रिटेन) और महावीर कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र, पटना ने संयुक्त रूप से वित्त पोषित किया था।

इस अध्ययन से पता चलता है कि यूरेनियम सांद्रता मुख्य रूप से उत्तर पश्चिम-दक्षिण पूर्वी कटिबंध के साथ और गंडक नदी के पूर्व में और गंगा नदी के दक्षिण में झारखंड की ओर बढ़ रही है, खासकर गोपालगंज, सीवान, सारण, पटना, नालंदा और नवादा जिलों में। .

उच्च यूरेनियम पानी के नमूने सुपौल जिले (इस अध्ययन में सबसे अधिक) में भी पाए गए हैं, जो अधिक भिन्न मालूम होते हैं जबकि गंगा के दक्षिण में, विशेष रूप से औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, नालंदा और नवादा के दक्षिण-पश्चिमी जिलों में तथा पटना में पाए गए यूरेनियम के उन्नत स्तर पिछले अध्ययन के अनुरूप ही हैं।

अध्ययन के नतीजे बताते हैं कि यूरेनियम काफी भिन्न होता है और पटना के कुछ हिस्सों में वह उन्नत स्तर पर है। पहले यह पटना के कई ब्लॉकों में अनुमान से काफी नीचे बताया गया था।

अध्ययन के अनुसार, जिन जिलों में यूरेनियम कम से कम एक नमूने में डब्ल्यूएचओ के अनंतिम दिशानिर्देशों से अधिक पाया गया है, उनमें भागलपुर, गोपालगंज, कटिहार, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा, पटना, सारण, सीवान, सुपौल और वैशाली जिले शामिल हैं। एक अध्ययन में कहा गया है कि गंगा नदी के दक्षिणी एवं उत्तरी जिले में गहरी विषमताएं हैं। इसके दक्षिणी जिले में आमतौर पर यूरेनियम उच्च मात्रा में और आर्सेनिक कम मात्रा में मिलती है, बनिस्बत गंगा के उत्तर के जिलों के।

अध्ययन के अनुसार, सिंहभूम जिला (जो पहले बिहार का हिस्सा था और अब झारखंड राज्य में शामिल हो गया है), उसके कतरनी क्षेत्र में यूरेनियम खनिजकरण Cu (कॉपर), Ni (निकेल) और सल्फाइड के साथ जुड़ा हुआ है, विशेष रूप से यूरेनियम-समृद्ध मध्य जादूगुड़ा-भटिन-निमडीह और नरवापहाड़-गिरिडीह-तुरामडीह के बीच के क्षेत्र में। बंगाल बेसिन में भूजल में पैलियो-इंटर (यूवियल) में उन्नत यूरेनियम सांद्रण भी पाया है। 

अध्ययन से खुलासा हुआ है कि आर्सेनिक की सांद्रता गंगा नदी के उत्तर के पास के क्षेत्रों में अधिक होती है, विशेष रूप से गंडक और कोशी की सहायक नदियों के बीच के क्षेत्र में और नेपाल सीमा के नजदीक के क्षेत्रों में। समस्तीपुर जिले के एक हॉटस्पॉट से गैर-यादृच्छिक नमूनों में कुल मिलाकर उच्चतम आर्सेनिक सांद्रता देखी गई।

घोष के अनुसार, अध्ययन में पाया गया कि अपेक्षाकृत कम घनत्व के नमूने के बावजूद, बिहार के सभी जिलों में किए गए व्यापक अनुसंधान में राज्य में (अकार्बनिक) भू-रासायनिक भूजल के लक्षणों के विश्लेषण के लिए पहली बार एक व्यापक और सुसंगत डेटा प्रदान करता है।

बिहार के भूजल में गंभीर आर्सेनिक संदूषण है। इसके 38 जिलों में से 22 जिलों में पीने के पानी में आर्सेनिक की मात्रा डब्ल्यूएचओ के निर्दिष्ट (प्रोविजनल) मानको 10 μg / L से अधिक की पाई गई थी। अनुमान है कि इस संदूषित भूजल का उपयोग राज्य के नौ मिलियन से अधिक लोगों पीने के पानी के रूप में करते हैं। राज्य में 33 फीसदी हैंडपंप के पानी के नमूनों में आर्सेनिक की मात्रा डब्ल्यूएचओ के निर्देशों से उच्च स्तर पर थी।

एक अन्य हालिया वैज्ञानिक शोध अध्ययन से पता चला है कि ग्रामीण बिहार में आर्सेनिक विषाक्तता न केवल पीने के पानी में बल्कि खाद्य श्रृंखला में भी देखी जाती है, मुख्य रूप से चावल, गेहूं और आलू में। इसलिए पीने के पानी के साथ-साथ सिंचाई के पानी की गुणवत्ता की भी निगरानी करने की तत्काल आवश्यकता है।

घोष ने कहा, बिहार में पीने के पानी में आर्सेनिक संदूषण की बात नई नहीं है। पर इस नए अध्ययन की अनूठी खासियत पीने के पानी की तुलना में खाद्य पदार्थों में आर्सेनिक की मात्रा का ज्यादा पाया जाना है। कच्चे चावल की तुलना में पके चावल में आर्सेनिक की मात्रा अधिक पाई गई।

(यह लेख ब्रिटेन के मैनचेस्टर विश्वविद्यालय (ब्रिटेन) और पटना में महावीर कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र, फुलवारीशरीफ के एक संयुक्त अध्ययन पर आधारित है, जिसे 2020 में डाउन टू अर्थ पत्रिका में प्रकाशित किया गया था।)

अंग्रेजी में मूल रूप से प्रकाशित इस लेख को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://www.newsclick.in/Bihar-After-Arsenic-Health-Concerns-Uranium-Contamination-Groundwater

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest