Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बोलिवियाई लोगों को तख्तापलट करने वाली नेता जीनिन आनेज़ के जेल से भागने की आशंका

एपीडीएचबी ने इस बात को लेकर आगाह किया है कि देश में कुछ दूतावासों की मिलीभगत से मुख्य विपक्षी नेताओं द्वारा पूर्व डी-फैक्टो प्रेसिडेंट जीनिन एनेज के भागने की संभावित योजना बनाई जा रही है।
बोलिवियाई लोगों को तख्तापलट करने वाली नेता जीनिन आनेज़ के जेल से भागने की आशंका

एग्जक्यूटिव कमेटी ऑफ द पर्मानेंट असेंबली ऑफ ह्यूमन राइट्स ऑफ बोलिविया (एपीडीएसबी) ने सचेत किया कि देश के मुख्य विपक्षी नेताओं और कुछ दूतावासों द्वारा पूर्व डी-फैक्टो प्रेसिडेंट जीनिन एनेज के भगाने की योजना अंजाम दिया जा रहा है।

हाल के दिनों में 21 अगस्त को जेल में एनेज की आत्महत्या के प्रयास के बाद मुख्यधारा की मीडिया ने उनके बच्चों और सहयोगियों की अपीलों को दिखाया है, जिसमें कहा गया है कि उन्हें इलाज की बुनियाद पर हाउस अरेस्ट में स्थानांतरित कर दिया जाए। इस संभावना के मद्देनजर कि इस अनुरोध को स्वीकार किया जाएगा और न्याय से बचने के लिए देश से भागने के एक मौका के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा, एपीडीएचबी ने कहा कि बचने के किसी भी प्रयास की स्थिति में यह एहतियाती होगा।

मानवाधिकार संगठन ने घोषणा की कि साकाबा और सेनकाटा नरसंहारों में मारे गए 37 लोगों और सैकड़ों अन्य लोगों के उत्पीड़न और यातना के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

गौरतलब है कि एनेज ने पिछले दस महीनों में दो बार बोलीविया से भागने की कोशिश की थी। पहली बार 23 नवंबर 2020 को उन्हें बेनी डिपार्टमेंट के त्रिनिदाद शहर के जॉर्ज हेनरिक अरौज़ हवाई अड्डे पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के एक समूह द्वारा एक विमान में चढ़ने से रोका गया था।

दूसरी बार इस साल 13 मार्च को भागने के लिए एनेज का विमान ब्राजील जाने को तैयार था लेकिन उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस के तलाशी अभियान ने उन्हें उनकी योजना को पूरा होने से रोक दिया। हिरासत के समय वह त्रिनिदाद शहर के बाहर एक रिश्तेदार के घर में एक बेड के अंदर छिपी हुई पाई गई थी।

पिछले शनिवार को इंटरडिसिप्लिनरी ग्रुप ऑफ इंडिपेंडेंट एक्सपर्ट ऑफ बोलिविया (जीआईईआई-बोलिविया) ने अपनी रिपोर्ट में पुष्टि की थी कि एनेज के नेतृत्व में तख्तापलट करने वाली सरकार नरसंहार, यातना, उत्पीड़न, अवैध हिरासत और उन लोगों के फांसी के लिए जिम्मेदार थी जिन्होंने इस तख्तापलट सरकार को खारिज करने और मोरालेस सरकार के समर्थन में सड़कों पर उतरे और अभियोजक के कार्यालय ने उन पर "नरसंहार" का आरोप लगाया जिससे उन्हें 20 साल की जेल की सजा हो सकता थी, ऐसे में एनेज ने खुद की हत्या करने की कोशिश की।

मोरालेस के जाने के बाद अवैध रूप से सत्ता पर कब्जा करने वाली और बिना कोरम को पूरा किया कांग्रेस के एक सत्र में खुद को "अंतरिम राष्ट्रपति" घोषित करने वाली एनेज "कर्तव्यों के उल्लंघन" और "संविधान और कानूनों के विपरीत स्वीकृत प्रस्तावों" के आरोपों का भी सामना करना पड़ रहा है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest