Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

अक्टूबर में होने वाले चुनाव से बोलीविया की डी-फैक्टो प्रेसिडेंट जियानीन एनेज़ हटी

देश के सबसे बड़े जनमत सर्वेक्षण में चौथा स्थान मिलने के एक दिन बाद एनेज़ ने चुनावी दौड़ से हटाने की घोषणा की।
Jeanine Áñez

बोलिविया की तख्तापलट सरकार द्वारा नियुक्त अंतरिम राष्ट्रपति जीनाइन एनेज ने 17 सितंबर को घोषणा की कि वह 18 अक्टूबर को होने वाले आम चुनावों से अपनी उम्मीदवारी वापस ले रही हैं। एनेज ने कहा कि वह कंजर्वेटिव वोट को एकजुट करने और एमएएस राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और प्रगतिशील पूर्व आर्थिक मंत्री लुइस एर्से को जीत से रोकने की कोशिश करने में मदद करने के लिए चुनावी दौड़ से बाहर हो रही हैं।

अपने रनिंग मेट सैमुअल डोरिया मेडिना और अन्य अधिकारियों के साथ एक रिकॉर्ड किए गए वीडियो संदेश में एनेज कहा कि उन्होंने कहा कि उन्होंने "वोट विभिन्न उम्मीदवारों के बीच विभाजित हो जाए" और मूवमेंट टूवार्ड्स सोशलिज्म (एमएएस) के चुनाव जीतने की स्थिति बचते हुए बेहतरी के लिए अपनी उम्मीदवारी को छोड़ने का फैसला किया है।

वोट के रुझान पर एक जनमत सर्वेक्षण आने के एक दिन बाद एनेज ने घोषणा की जिसमें वे राष्ट्रपति पद की दौड़ में केवल 10.6% मतों के साथ चौथे स्थान पर रहीं। प्रमुख दक्षिणपंथी थिंक टैंक जुबली फाउंडेशन द्वारा किए गए इसी तरह के ओपिनियन पोल में सामने आया कि लुइस एर्से पहले दौर में आगामी चुनाव जीत सकती हैं। ये सर्वेक्षण अभी तक का सबसे ज़्यादा संपर्क किया गया सर्वेक्षण है, जिसमें शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों को 225 नगरपालिकाओं में शामिल किया गया है।

नवंबर 2019 में नागरिक-सैन्य तख्तापलट से बाहर किए गए पूर्व बोलीविया के राष्ट्रपति इवो मोरालेस ने कहा कि एनेज की असफल उम्मीदवारी की वापसी से उन्हें भ्रष्टाचार के मामलों, "सेनकटा और सिकाबा में नरसंहार" और आर्थिक संकट जिसमें उन्होंने देश को धकेल दिया उन्हें दंड-मुक्ति के लिए बातचीत करने में मदद मिलेगी।

एक ट्वीट में मोरालेस ने निंदा करते हुए कहा, "नवउदारवादी संकट के तरफदार- एडीएन, एमआईआर और एमएनआर पार्टियां- संकटपूर्ण स्थिति में जिसे हम महसूस कर रहे हैं कुख्यात महागठबंधन निरंतर बोलिविया को लूटना चाह रही है।"

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest