Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

नार्को टेस्ट को लेकर बृजभूषण सिंह और पहलवान आमने-सामने, पहलवानों की 'लाइव' कराने की मांग

दिल्ली के जंतर-मंतर पर पिछले एक महीने से धरने पर बैठे पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह की चुनौती को स्वीकार करते हुए कहा कि वे भी नार्को के लिए तैयार हैं, साथ ही उन्होंने मांग की है कि बृजभूषण शरण सिंह का नार्को टेस्ट लाइव होना चाहिए।
wrestlers protest

दिल्ली के जंतर-मंतर पर बैठे पहलवानों को कल 23मई को महीना होने जा रहा है। इससे पहले 21 अप्रैल, रविवार को महम में हुई महापंचायत में लिए गए फैसले के बाद ऐसा लगता है कि बृजभूषण शरण सिंह और पहलवान आमने-सामने की लड़ाई में उतर आए हैं। कल (21 अप्रैल 2023) हुई महापंचायत में जो फैसले लिए गए उनमें मुख्य हैं :

- बृजभूषण शरण सिंह के नार्कों टेस्ट की मांग

- 23 मई को इंडिया गेट पर होने वाले कैंडल मार्च में खाप पंचायतें शामिल होंगी।

- 28 मई को नए संसद भवन के सामने महिला महापंचायत होगी जिसमें सभी खापें और किसान संगठन भी हिस्सा लेंगे।

- खिलाड़ियों की कमेटी जो भी कॉल देगी सभी खापें उसका समर्थन करेंगी और बुलावे पर 5 घंटे में दिल्ली पहुंचेंगी।

पंचायत का फैसला आने के कुछ घंटों के बाद यौन उत्पीड़न के आरोपी बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने भी सोशल मीडिया के ज़रिए अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक शर्त रख दी।

नार्को टेस्ट की मांग पर बृजभूषण शरण सिंह की प्रतिक्रिया

बृजभूषण शरण सिंह ने लिखा, ''मैं अपना नार्को टेस्ट, पॉलीग्राफ टेस्ट या लाई डिटेक्टर करवाने के लिए तैयार हूं लेकिन मेरी शर्त है मेरे साथ विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया का भी ये टेस्ट होना चाहिए। अगर दोनों पहलवान अपना टेस्ट करवाने के लिए तैयार हैं तो प्रेस बुलाकर घोषणा करें और मैं उनको वचन देता हूं कि मैं भी इसके लिए तैयार हूं।''

बृजभूषण शरण सिंह की सोशल मीडिया पोस्ट

''नार्को टेस्ट लाइव होना चाहिए''

देर रात बृजभूषण की प्रतिक्रिया के बाद आज दोपहर 12 बजे पहलवानों की तरफ से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई जिसमें बृजभूषण शरण सिंह की चुनौती को स्वीकार करते हुए बजरंग पुनिया ने कहा कि ''कल शाम को बृजभूषण शरण सिंह जी ने बयान दिया कि मैं नार्को टेस्ट के लिए तैयार हूं, हमने तो पहले ही बोल दिया था कि खिलाड़ी तैयार हैं। मैं मीडिया के माध्यम से फिर कहना चाहता हूं कि यदि वे तैयार हैं तो उनका नार्को टेस्ट करवाया जाए, माननीय सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो और पूरा देश उसे लाइव देखे कि उनसे क्या सवाल पूछे जा रहे हैं और खिलाड़ियों की तरफ से शिकायत क्या की गई थी क्या इससे जुड़े सवाल पूछे जा रहे हैं?''

बजरंग पुनिया ने आगे कहा कि ''उन्होंने बस दो ही नाम दिए हैं कि विनेश और बजरंग का नार्को टेस्ट होना चाहिए, जिन सात लड़कियों ने शिकायत दी है उनका भी तो होना चाहिए न, हम तैयार हैं, मैं माननीय सुप्रीम कोर्ट से अपील करना चाहता हूं कि पूरा देश उस चीज़ को लाइव देखे कि क्या सवाल पूछे जा रहे हैं, और उसके बाद अगर वे दोषी पाया जाता है तो उसपर कार्रवाई होगी? क्योंकि न तो अब तक उनके 164 के बयान हुए हैं। वे 500 किलोमीटर दूर बैठकर कह रहे है कभी ये कर लो, कभी वो कर लो, हम उनसे पूछना चाहते हैं कि आपके 164 के बयान क्यों दर्ज नहीं हुए? आप क्यों दूर-दूर भाग रहे हो? हम ये जो लड़ाई लड़ रहे हैं वे बेटियों की लड़ाई है, जिसमें पूरा देश साथ खड़ा है।''

''देश को पता चले बेटियों के साथ कितनी दरिंदगी हुई''

बजरंग पुनिया के अलावा विनेश फोगाट ने भी लाइव नार्को टेस्ट की मांग दोहराते हुए कहा कि ''उन्होंने नाम लिया है विनेश और पुनिया का, मैं आपके माध्यम से बृजभूषण जी को कहना चाहती हूं कि विनेश नहीं जितनी भी लड़कियां हैं जिन्होंने शिकायत दी है वे सभी तैयार हैं, और ये टेस्ट लाइव चलना चाहिए ताकि पूरे देश को पता चले कि उन्होंने देश की बेटियों के साथ कितनी दरिंदगी की है और कितनी ज्यादती की है।''

इसके साथ ही विनेश फोगाट ने मीडिया से एक अपील करते हुए कहा कि ''बृजभूषण को हीरो बना कर पेश करने की कोशिश न की जाए। उन पर यौन शोषण का आरोप लगा है, उनके ऊपर केस दर्ज हुआ है। उन पर सात लड़कियों ने शिकायत दर्ज करवाई है। केस दर्ज किया गया गया है। वे अब नार्को टेस्ट के लिए बोल रहे हैं। हम तो एक महीने से यही बोल रहे थे क्या एक महीने बाद उनकी नींद खुली है? और हमने पहले बोला है तो मीडिया इसे ऐसे न दिखाएं कि बृजभूषण की तरफ़ से नार्को की मांग की गई है, नार्को टेस्ट की मांग पहले हमारी तरफ से की गई थी।''

एक महीना पूरा होने पर इंडिया गेट पर कैंडल मार्च

जहां बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट ने बृजभूषण शरण के चैलेंज को स्वीकार करते हुए उन्हें सोशल मीडिया पर हीरो न बनाने की अपील की वहीं साक्षी मलिक ने कल 23 मई को होने वाले कैंडल मार्च को लेकर अपील की। उन्होंने कहा, ''हमें यहां बैठे हुए 30 दिन हो गए। मेरा निवेदन है कि हम कल शाम पांच बजे इंडिया गेट पर कैंडल मार्च कर रहे हैं तो आप सब लोग वहां आएं और हमारा समर्थन करें। पुलिस प्रशासन से भी अपील है कि जो भी हमारे समर्थन में आए, हमारे चाचा, ताऊ, बहनें उन्हें आने दिया जाए। हम शुरू से ही जो कर रहे हैं शांति से कर रहे हैं फिर हम मंदिर गए या गुरुद्वारे ये सब हमने शांति से ही किया है।''

जंतर मंतर पर किसान संगठनों, खाप के साथ ही महिला और छात्र संगठनों के आने का भी सिलसिला जारी है, जबकि देश के अलग-अलग हिस्सों में भी पहलवानों के समर्थन में धरना प्रदर्शन हो रहे हैं।

वहीं आज शाम दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में भी पहलवानों को न्याय दिलाने की मांग के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों के साथ ही टीचर्स ने भी हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन JNUSU और JNUTA की तरफ से किया गया था। इस कार्यक्रम में साक्षी मलिक ने भी हिस्सा लिया और छात्रों से कल 23 मई को इंडिया गेट पर बुलाए गए कैंडल मार्च में शामिल होने की अपील की। 

 

From Jawaharlal Nehru University !

Today hundreds of students and teachers joined the solidarity gathering organized by JNUSU and JNUTA inside campus.@SakshiMalik addressed the gathering and appealed JNU community to join candle light vigil tomorrow at India Gate ✊ pic.twitter.com/bCnUlSaB69

— Aishe (ঐশী) (@aishe_ghosh) May 22, 2023

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest