Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कार्टून क्लिक : बधाई हो! पेट्रोल सौ के पार

तेल देखिए, तेल की धार (भाव) देखिए...और खुशी मनाइए कि इस तरह के ‘अच्छे दिन’ की तो आपने कल्पना भी न की होगी। ख़ैर मोदी है तो मुमकिन है। हालांकि उनका बड़प्पन है कि वे इसका श्रेय लेने को तैयार नहीं है। इसका श्रेय वे अंतरराष्ट्रीय क़ीमतों और मुक्त बाज़ार को देना चाहेंगे।
cartoon click

सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के भाव में लगातार छठे दिन रविवार को भी बढ़ोतरी की। इसके चलते कई राज्यों और शहरों में सादा पेट्रोल के दाम सौ के पास पहुंचने लगे हैं तो कई जगह तो प्रीमियम पेट्रोल के दाम सौ के पार पहुंच गए।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कीमत बढ़ने की वजह से मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पुराने पेट्रोल पंपों पर प्रीमियम पेट्रोल की बिक्री बंद हो गई। यहां प्रीमियम पेट्रोल का दाम 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर पहुंच गया। दरअसल पेट्रोल पंप की पुरानी मशीनों में 3 डिजिट के दाम डिस्प्ले ही नहीं हो पा रहे थे। जानकारी के मुताबिक, अगर सादा पेट्रोल का दाम भी 100 रुपये लीटर तक पहुंचा तो कई पेट्रोल पंप बिक्री बंद कर देंगे। आपको बता दें कि पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

आज मेट्रो सिटीज़ में सामान्य तेल का क्या भाव है, आइए देखते हैं-

दिल्ली में पेट्रोल 88.73 रुपये/लीटर और डीजल 79.06 रुपये/लीटर

मुंबई में पेट्रोल 95.21 रुपये/लीटर और डीजल 86.04 रुपये/लीटर

चेन्नई में पेट्रोल 90.96 रुपये/लीटर और डीजल 84.16 रुपये/लीटर

कोलकाता में पेट्रोल 90.01 रुपये/लीटर और डीजल 82.65 रुपये/लीटर

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest