Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कार्टून क्लिक: कब होगी जन की बात

मोदी जी की 'मन की बात' जारी है लेकिन खेत-खलियान-किसान की बात नहीं हो पा रही है। अपनी बात सुनाने के लिए देशभर के किसान सात महीने से दिल्ली की सीमाओं पर बैठे हैं, लेकिन उसे अनसुना कर एक तरफ़ा संवाद जारी है।
कार्टून क्लिक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार 'मन की बात' किए जा रहे हैं, लेकिन उनके मन से किसान लगातार ग़ायब हैं। रेडियो पर जारी होने वाले इस मासिक कार्यक्रम की रविवार, 27 जून को 78वीं कड़ी थी, लेकिन इसमें भी किसानों की तीन कृषि कानून वापस लेने और एमएसपी का कानून लागू करने की मांगों पर कोई बात, कोई आश्वासन नहीं था। जबकि किसानों ने एक दिन पहले शनिवार, 26 जून को दिल्ली की सीमाओं पर अपने धरने के सात माह पूरे होने पर देशव्यापी प्रदर्शन किया था। लेकिन प्रधानमंत्री इस सबसे बेख़बर लगे। इस प्रदर्शन के दौरान दिल्ली के गाज़ीपुर बार्डर पर एक किसान ने एक पत्रकार के सवाल में दुख और गुस्से के साथ कहा कि मोदी ने हमारा नाश कर दिया है। लेकिन हम भी नहीं लौटेंगे।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest