Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कार्टून क्लिक : कोई 'गुजरात मॉडल' की भी बात करो!

देश में महाराष्ट्र के बाद अब दूसरे नंबर पर गुजरात हॉटस्पाट बना हुआ है। यहां कोरोना के मामलों में तेजी से उछाल आया है।
cartoon click

देश में महाराष्ट्र के बाद अब दूसरे नंबर पर गुजरात हॉटस्पाट बना हुआ है। यहां कोरोना के मामलों में तेजी से उछाल आया है। पिछले 24 घंटों यानी 27 अप्रैल सुबह 8 बजे से लेकर आज 28  अप्रैल सुबह 8 बजे तक की बात करें तो कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले तीन राज्यों से सामने आये हैं। इनमें महाराष्ट्र से 522 मामले आये हैं और 27 लोगों की मौत हुई है जबकि गुजरात से 247 मामले और 11 लोगों की मौत हुई। इनमें भी अहमदाबाद कोरोना से सबसे ज़्यादा प्रभावित है।

अगर कुल मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 8590 मामले सामने आ चुक हैं, जिनमें 1282 लोगों को ठीक किया जा चुका है, जबकि 369 लोगों की मौत हो चुकी है। इस प्रकार कुल सक्रिय मामले 6939 हैं। इस तरह गुजरात में कोरोना संक्रमण के कुल 3548 मामले आए हैं, जिनमें से 394 ठीक हो चुके हैं और 162 लोगों की मौत हो चुकी है। इस तरह गुजरात में कुल एक्टिव यानी सक्रिय मामले 2992 हैं। तीसरे नंबर पर देश की राजधानी दिल्ली है। यहां कुल मामले 3108 हैं, जिनमें से 877 ठीक किए जा चुके हैं और 54 लोगों की मौत हो चुकी है। इस तरह यहां अभी 2177 मामले मौजूद हैं। इसके बाद मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान कोरोना से जूझ रहे हैं।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest