Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

संदेश में का बा?: आज शाम छह बजे राष्ट्र को फिर संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘आज शाम छह बजे राष्ट्र के नाम संदेश दूंगा। आप जरूर जुड़ें।’’
cartoon click

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, मंगलवार शाम छह बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘आज शाम छह बजे राष्ट्र के नाम संदेश दूंगा। आप जरूर जुड़ें।’’

भारत में जब से कोरोना संक्रमण की शुरुआत हुई है तब से प्रधानमंत्री कई बार राष्ट्र के नाम संदेश जारी कर चुके हैं। मार्च महीने में उन्होंने इसकी शुरुआत की थी और 19 मार्च को उन्होंने लोगों से जनता कर्फ्यू की अपील की थी।

 

इसके बाद 24 मार्च को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में उन्होंने 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया था। बाद के राष्ट्र के नाम अपने संबोधनों में ताली थाली बजाने, दीये जलाने और अन्य घोषणाएं भी कीं।

समझा जा रहा है कि आज वे एक बार फिर वे अपने संबोधन में अपनी पीठ थपथपा सकते हैं। क्योंकि इससे पहले सोमवार को भी ‘ग्रैंड चैलेंजेस’’ की वार्षिक बैठक को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है और इससे ठीक होने की दर 88 प्रतिशत तक पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए संभव हो सका क्योंकि भारत ने सबसे पहले लॉकडाउन लगाया और लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया। हालांकि वे इस दौरान हुए अभूतपूर्व पलायन और बेरोज़गारी इत्यादि की कभी बात नहीं करते। इसके अलावा नए कृषि कानूनों और श्रम संहिता को लेकर किसान-मज़दूर भी आंदोलित हैं, लेकिन मुश्किल है कि प्रधानमंत्री अपने संबोधन में उनकी समस्याओं और आशंकाओं का भी समाधान करें। अब तक का रिकार्ड रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर प्रमुख मुद्दों और समस्याओं को छोड़कर कोई दूसरी ही बात अपने राष्ट्र के संबोधनों और ‘मन की बात’ में करते रहे हैं।   

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest