Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कार्टून क्लिक : शराब नहीं रोटी चाहिए सरकार!

शराब की दुकानें खोलने के साथ अब एक भ्रम यह फैलाया जा रहा है कि इन दुकानों पर लाइन लगाने वालों में सबसे ज़्यादा वही ग़रीब लोग हैं, जो कल तक मुफ़्त राशन की मांग कर रहे थे। इन्हें जानना चाहिए कि वो लाइन अलग थी और ये अलग।
cartoon click

लॉकडाउन-3.O के दौर में शराब की दुकानें खोलने के साथ अब एक भ्रम यह फैलाया जा रहा है कि इन दुकानों पर लाइन लगाने वालों में सबसे ज़्यादा ग़रीब लोग हैं, वे लोग जो कल तक राशन की मांग कर रहे थे। यह एक तरह की उच्चवर्गीय या मिडिल क्लास की धारणा या सोच है, जिसे हर मामले में ग़रीब वर्ग में खोट ही नज़र आता है। इससे उसका किसी को मदद न करने का तर्क मजबूत होता है। ऐसे लोग राशन या खाने के लिए लगी लंबी लाइनों को देखकर भी यही कहते थे कि ये कई-कई बार राशन या खाना ले जा रहे हैं।

हमारी सरकारें भी इस झूठ या धारणा को मजबूत करने में ही मदद करती हैं, क्योंकि इससे उन्हें अपनी नाकामी छुपाने का मौका मिल जाता है। इसी तरह नोटबंदी में भी अमीरों से ज़्यादा ग़रीबों पर ही उंगली उठी थी कि वे कई-कई बार नोट बदलने की लाइन में लग रहे हैं। जबकि अपनी सुविधा और भ्रष्टाचार छुपाने के लिए उनका इस्तेमाल यही वर्ग कर रहा था। 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest