कश्मीर फाइल्स की कमाई कश्मीरी पंडितों को देने के सवाल को टाल गए विवेक अग्निहोत्री
सच के इर्द गिर्द झूठ की कहानी बुनकर लोगों के बीच फ़ैलाने की कवायद किसी न किसी तरह फायदा हासिल करने से जुडी कवायद होती है। कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर बनी फिल्म कश्मीर फाइल्स भी यही है। नफरत का प्रचार कर रही है और जमकर कमाई कर रही है। कश्मीर फाइल्स तकरीबन 200 करोड़ की कमाई करने के करीब पहुंच रही है। ट्वविटर पर लोग कश्मीर फाइल्स को लेकर कह रहे हैं कि अगर विवेक अग्निहोत्री ने कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म से इतनी कमाई की है और वह हर जगह कह रहे हैं कि कश्मीरी पंडितों के साथ न्याय होना जरूरी है, तो उन्हें अपनी कमाई का कुछ हिस्सा कश्मीरी पंडितों की भलाई के लिए दे देना चाहिए। ऐसे सवालों का विवेक अग्निहोत्री सही तरीके से जवाब नहीं दे रहे हैं, बल्कि इसके उलट सवाल पूछ कर टाल दे रहे हैं। जैस एक आईएएस ने पूछा तो जवाब दिया की क्या आप अपनी किताब की कुछ रॉयल्टी मदद के लिए देंगे ? इसका मतलब यह है न्याय और सच से बड़ा पैसा है। सब कुछ केवल पैसे के लिए किया जा रहा है?
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।