Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

यूपी के बनारस में मोहर्रम के जुलूस को लेकर दो पक्षों में भिडंत, बरेली में भी टकराव

''मिर्जामुराद थाना पुलिस मौके पर मौजूद होती तो यह वारदात नहीं होती। शायद वह नींद में थी, इसलिए उपद्रवियों ने कानून अपने हाथ में लिया। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।''
यूपी के बनारस में मोहर्रम के जुलूस को लेकर दो पक्षों में भिडंत, बरेली में भी टकराव

वाराणसी के सरधना कस्बे में मंगलवार को मोहर्रम के जुलूस के दौरान जामुन के पेड़ की डालियों को काटने को लेकर दो समुदायों के लोग इसलिए आपस में भिड़ गए, क्योंकि पुलिस नींद में थी। करीब आधे घंटे तक दोनों पक्षों के बीच तलवार, लाठी-डंडे और ईट-पत्थर चले।

हिंसक वारदात में एक पक्ष के नौ लोग लहूलुहान हो गए। बाद में पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे तो उनकी मौजूदगी में उद्रवियों ने ताजिये को तहस-नहस कर दिया, जिससे अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। वारदात के बाद सरधना में दुकानें बंद करा दी गईं। ताजिया तोड़े जाने की घटना के बाद से मुस्लिम बहुल इलाकों में जबर्दस्त आक्रोश है।

वाराणसी के सरधना बाजार में कर्फ्यू जैसा माहौल है। घटना स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस और पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं। लापरवाही बरतने के आरोप में मिर्जामुराद के थाना प्रभारी हरिनाथ भारती को लाइनहाजिर कर दिया गया है। वारदात में जख्मी सच्चा लाल जायसवाल की तहरीर पर पुलिस ने करीमुद्दीन और अन्य 16 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। उधर, मोहर्रम के जुलूस के दौरान डीजे बजाने पर बरेली में भी हिंसक वारदात हुई।

जुलूस में शामिल थे उपद्रवी

मोहर्रम के मौके पर वाराणसी के जंसा गांव से ताजिया लेकर मुस्लिम समुदाय के लोग पंपापुर होते हुए सरधना बाजार पहुंचे। रास्ते में खदेरू साव की दुकान के सामने छायादार जामुन के पेड़ को ताजियेदारों ने काटना शुरू कर दिया। हिन्दू पक्ष के लोगों ने यह कहते हुए विरोध किया कि ताजिया जाने के लिए पर्याप्त रास्ता है। स्थानीय लोगों का कहना था कि ताजिया ले जाने में अगर कोई दिक्कत है तो वह खुद ही पेड़ की डालियां काट देंगे, लेकिन दूसरे पक्ष के लोग खुद ही पेड़ पर चढ़ गए और डालियां काटने लगे। इसी बात को लेकर वाद-विवाद शुरू हो गया। इसी बीच प्रतापपुर बस्ती के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए और दोनों समुदायों के बीच मारपीट शुरू हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हिंसक वारदात में तलवारों से भी हमले किए गए। उपद्रवियों ने खदेरू साव की किराना दुकान को क्षतिग्रस्त कर दिया। उधर हिन्दू पक्ष के लोगों ने भी जवाब में पथराव शुरू कर दिया। देखते ही देखते दोनों समुदायों के बीच जमकर ईट-पत्थर और लाठी-डंडे चलने लगे।

लापता थी पुलिस

जंसा के नई बस्ती से ताजिया के साथ मोहर्रम का जुलूस मिर्जामुराद के सरधना बाजार में पहुंचा था। मिर्जामुराद थाना पुलिस लापता थी। वारदात की सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे। इसी बीच उपद्रवियों ने पुलिस की मौजूदगी में ताजिये को लाठी-डंडों से तहस-नहस कर दिया। इसी बीच दोबारा पथराव किया गया। बाद में पुलिस ने हलका बल प्रयोग कर उपद्रवियों को तितर-बितर कर दिया।

सरधना में मौजूद ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत त्रिपाठी ने कहा, ''जामुन के पेड़ काटने को लेकर दो पक्षों में पथराव हुआ। जामुन की डालें बहुत पतली-पतली थीं। हिन्दू पक्ष ने कहा कि मैं काटूंगा, तो वहीं मुस्लिम पक्ष खुद ही उसे काटने के लिए आगे आ गया। ताजिया में शामिल लोगों को घर भेज दिया गया है। घटना से पहले ताजिये को मुस्लिम समुदाय के लोग सरधना बाज़ार होते भटपुरवा गांव ले जा रहे थे। कुंडरिया गांव में करबला है, जहां पारंपरिक तौर पर समूहिक रूप से ताजियों को दफन किया जाता है। पथराव और मारपीट की घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उपद्रवियों को चिह्नित किया जा रहा है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।''

इलाके में कर्फ्यू जैसा सन्नाटा है। स्थिति तनावपूर्ण है, लेकिन शांति बनी हुई है। मिर्जामुराद के थाना प्रभारी हरिनाथ भारती को लाइनहाजिर करने के बाद उनके स्थान पर चोलापुर के थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनके स्थान पर दुर्गेश कुमार मिश्र को चोलापुर का नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।

आंचलिक पत्रकार राजकुमार गुप्ता ने न्यूजक्लिक से कहा, ''मिर्जामुराद थाना पुलिस मौके पर मौजूद होती तो यह वारदात नहीं होती। शायद वह नींद में थी, इसलिए उपद्रवियों ने कानून अपने हाथ में लिया और मारकाट शुरू कर दी। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। उस समय तक ताजिया सही-सलामत था। बाद में पुलिस की मौजूदगी में उपद्रवियों ने उसे तहस-नहस किया। पुलिस की मौजूदगी में ताजिया तोड़े जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। रात करीब दो बजे मुस्लिम पक्ष के लोगों से बातचीत के बाद भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में ताजिये को करबला में दफना दिया गया। पुलिस ने हिन्दू पक्ष की ओर से 16 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। खबर है कि दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। स्थिति तनावपूर्ण, मगर नियंत्रण में है।''

बनारस के अधिवक्ता बाबू अली सबरी ने ''न्यूजक्लिक'' से कहा, ''मोहर्रम जुलूस में कुछ नौजवानों के उग्र होने के बाद विवाद हुआ, लेकिन पुलिस की मौजूदगी में ताजिया तोड़ा गया, इसका साक्ष्य वीडियो के रूप में मौजूद है। हालांकि आधी रात में एक छोटे से ताजिये का प्रबंध करके उसे करबला में पुलिस ने दफन करा दिया है। स्थिति तनावपूर्ण, मगर नियंत्रण में है। मिर्जामुराद थाना पुलिस अगर चौकन्ना रहती तो शायद हिंसक वारदात नहीं होती।''

कोटवा में भी तीखी झड़प

वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र में भी तनाव है। मंगलवार को कोरौता गांव से उठकर ताजिया जब कोटवा के भगेलू सिंह के दरवाजे के पास पहुंचा, तो जुलूस में शामिल कुछ अराजकतत्व नारेबाजी करते हुए भगेलू सिंह नामक व्यक्त के दरवाजे पर चढ़ गए। जब लोगों ने विरोध किया तो दोनों पक्षों में झड़प होने लगी। सूचना मिलते ही कोटवा चौकी प्रभारी दिनेश कुमार मौर्य अपनी पुलिस टीम के साथ पहुंचे। दोनों पक्षों को समझाबुझा कर जुलूस को वरुणा नदी के पास मस्जिदिया घाट स्थित ईदगाह मैदान की ओर रवाना किया। यहां भी पुलिस के जवान लापता थे। इलाकाई लोगों के कहना है कि अगर सुरक्षा के लिए पुलिस के जवान पहले से तैनात रहते तो झड़प नहीं हुई होती।

बरेली में भी दो समुदाय आमने-सामने

यूपी के बरेली जिले के भोजीपुरा क्षेत्र के ग्राम मझौआ गंगापुर में ताजिये के जुलूस में डीजे बजाने को लेकर जमकर विवाद हुआ। यहां भी दो समुदाय के पक्ष आमने-सामने आ गए और जमकर पथराव हुआ, जिसमें कई लोगों के घायल होने की सूचना है। घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात है।

हिंदू पक्ष का आरोप है कि मोहर्रम के जुलूस में ताजियादार बहुत तेज आवाज में डीजे बजा रहे थे। मना करने पर जुलूस में शामिल लोग भड़क गए। मोहर्रम के जुलूस में कभी भी यहां डीजे नहीं बजाया गया है। नई परंपरा बताकर हिन्दू पक्ष ने विरोध करना शुरू कर दिया। विवाद बढ़ने पर पहले मुस्लिम पक्ष के लोगों ने पत्थरबाजी की।

एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह के मुताबिक, '' मझौआ गंगापुर में ताजिया निकालने के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई है। घटना स्थल पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है। पथराव के दौरान किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पक्ष पर पथराव का आरोप लगाया है। पथराव की सूचना पर मौके पर फोर्स तैनात कर दी गई है। पुलिस ने उपद्रवियों की तलाश शुरू कर दी है।''

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest