Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोलकाता में मनाई गई कम्युनिस्ट नेता मुज़फ़्फ़र अहमद की 133वीं जयंती

माकपा नेताओं ने बंगाल में प्रगतिशील परंपराओं को मजबूत करने के लिए 'काका बाबू' द्वारा किए गए प्रमुख कार्यों को याद किया।
कोलकाता में मनाई गई कम्युनिस्ट नेता मुज़फ़्फ़र अहमद की 133वीं जयंती

कोलकाता : शुरुआत से ही भारतीय उपमहाद्वीप के कम्युनिस्ट आंदोलन की अग्रणी शख्सियतों में से एक 'काका बाबू' उर्फ़ मुज़फ़्फ़र अहमद की 133वीं जयंती गुरुवार को कोलकाता में मनाई गई। मुज़फ़्फ़र अहमद, जिन्हें प्यार से बंगाली में 'काका बाबू' या 'प्रिय चाचा' कहा जाता था,बंगाल के उन सबसे बड़े वामपंथी नेताओं में से एक थे, जिन्होंने 1973 में हुई मृत्यु से पहले तक कम्युनिस्ट पार्टी को कई संकटों से उबारने में मदद की थी। वे अपनी मृत्यु के समय भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की केंद्रीय समिति के सदस्य थे।

पार्टी की बंगाल प्रांतीय समिति के सचिव होने के नाते,मुज़फ़्फ़र अहमद ने आज़ादी से पहले काफी मुश्किलों भरा समय देखा था, खासकर जब ब्रिटिश साम्राज्यवादियों ने कम्युनिस्ट पार्टी को अवैध घोषित कर दिया था। 1920 से 1973 तक के अपने राजनीतिक जीवन काल के दौरान वे काफी वर्षों तक जेल में रहे थे और हमेशा प्रगतिशील आंदोलन और बाद में कम्युनिस्ट आंदोलन के प्रति दृढता से प्रतिबद्ध रहे। उन्हे मेरठ षडयंत्र मामले में भी जेल जाना पड़ा था।

गुरुवार को प्रमोद दासगुप्ता भवन में आयोजित समारोह में इस वर्ष का मुज़फ़्फ़र अहमद मेमोरियल पुरस्कार दो लोगों को दिया गया –एक, स्निग्धेदु भट्टाचार्य जिनकी पुस्तक, मिशन बंगाल - ए सेफरन एक्सपेरिमेंट, और मधुश्री बंध्यपाध्याय को बंगाली में प्रगतिशील परंपरा पर लिखी किताब भारतबर्षे परिजन ओ जानोगोष्ठीगाथा के लिए दिया गया।

सभा का आयोजन कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया गाया। सभा को संबोधित करते हुए, माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य बिमान बसु ने कहा कि कम्युनिस्ट आंदोलन के नेताओं को मुज़फ़्फ़र अहमद और ऐसे ही अन्य नेताओं का अनुकरण करना चाहिए, जैसे कि अब्दुल हलीम, जिन्होंने एक संयमी जीवन व्यतीत किया। राज्य में हुए 1964 के दंगों के दौरान काक बाबू के साथ दंगों को रोकने के काम को याद करते हुए, बसु ने याद दिलाया कि कैसे सभी साथियों ने पार्टी के जिला कार्यालय, 20 हैरिसन रोड में रातें बिताईं थी, और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए तैयार रहते थे।

माकपा के राज्य सचिव सूर्यकांत मिश्रा ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनावों (जिसमें तृणमूल कांग्रेस को भारी जनादेश मिला और वाम मोर्चा को हार का सामना करना पड़ा) के बावजूद लोग एक विकल्प की तलाश में हैं। उन्होंने कहा कि आत्मनिरीक्षण और आत्म-मूल्यांकन एक निरंतर प्रक्रिया है और पिछले विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद इसकी और अधिक जरूरत है, क्योंकि ये चुनाव वाम दलों की "तबाही" से कम नहीं थे।

मिश्रा ने कहा कि जिन लोगों ने टीएमसी या बीजेपी को वोट दिया था, वे भी अभी भी विकल्प की तलाश में हैं, उन्होंने कहा कि कठिन परिस्थितियों में ही लोग मजबूत होते हैं।

मिश्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और टीएमसी समान नहीं हैं, क्योंकि भाजपा  फासीवादी राष्ट्रीय सेवक संघ या आरएसएस की सलाह पर चलती है, लेकिन ये टीएमसी नेता ममता बनर्जी ही थीं जिन्होंने पहले आरएसएस को "देशभक्त" होने का प्रमाण पत्र दिया था, और आरएसएस मुखपत्र, पंचजन्य, ने उन्हें 'देवी दुर्गा' के रूप में संदर्भित किया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अर्थव्यवस्था पर टिप्पणी कि अर्थव्यवस्था "ग्रीन शूट्स" यानी ऊपर जाने के संकेत दे रही है,पर तंज कसते हुए मिश्रा ने कहा कि यह सरकार बैंक, बीमा से लेकर रक्षा क्षेत्र की उत्पादन इकाइयों तक सब कुछ बेचने पर आमादा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह का आर्थिक अवसाद आज दुनिया देख रही है ऐसा पिछले 140 सालों में नहीं देखा गया।

सभा को संबोधित करते हुए, माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य मोहम्मद सलीम ने कहा कि प्रत्येक चुनाव अब एक तकनीकी तख्तापलट बन गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी के आलोचक, चाहे वे  सोशल मीडिया पर हों या मुख्यधारा का मीडिया हो, लगातारसमर्थकों के बीच मतभेद पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।

सकारात्मक पक्ष पर बात करते हुए, सलीम ने कहा कि बंगाल में रेड वालंटियर्स बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, और संकट के समय में गरीब लोगों के साथ खड़े हैं, जैसा कि रेड वालंटियर्स ने चक्रवात, लॉकडाउन, महामारी और बाढ़ के दौरान राहत कार्य किए और उनके दुखों को साझा किया।

अंग्रेजी में मूल रूप से प्रकाशित लेख को पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें। 

Communist Leader Muzaffar Ahmad’s 133rd Birth Anniversary Observed in Kolkata

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest