Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोलकाता नगर निकाय चुनाव: वाम मोर्चा ने कई महिलाओं, युवा ‘रेड वॉलंटियर' को बनाया उम्मीदवार

टीएमसी ने 19 दिसंबर को होने वाले चुनाव में कोलकाता नगर निगम के कुल 144 वार्डों में से 143 नामों की अपनी सूची में 87 पार्षदों को बरक़रार रखा है।
कोलकाता नगर निकाय चुनाव

कोलकाता : कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के चुनाव के लिए तैयार वाम मोर्चा ने कई युवा महिलाओं और पुरुषों को उम्मीदवार बनाया है. इनमें से कई उम्मीदवारों को 'रेड' स्वयंसेवकों से लिया गया है, जो राज्य में चक्रवात और महामारी के बाद राहत कार्य कर रहे हैं, जो सड़कों पर हैं।

'रेड' स्वयंसेवकों को महामारी और लॉकडाउन प्रेरित संकट के दौरान ऑक्सीजन, रक्त की व्यवस्था करने, यहां तक ​​कि रक्तदान करने, सामुदायिक रसोई चलाने आदि में मदद करने के लिए दिन-रात काम करने के लिए जाना जाता है।

राज्य चुनाव आयोग द्वारा 19 दिसंबर को चुनाव की घोषणा के 24 घंटे के भीतर वाम मोर्चा अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करने वाला पहला राजनीतिक मोर्चा रहा है। केएमसी का पिछला चुनाव 2015 में हुआ था।

इस साल केएमसी की 144 सीटों में से चुनाव में वाम मोर्चा 127 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है, और बाकी सीटों पर वह कांग्रेस या 'सबसे योग्य' उम्मीदवार का समर्थन करेगा जो टीएमसी और बीजेपी को हरा सकता है। .

वाममोर्चा द्वारा घोषित 127 उम्मीदवारों में से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) 90 सीटों पर, भाकपा 13 सीटों पर, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी सात सीटों पर, फॉरवर्ड ब्लॉक 11 सीटों पर, मार्क्सवादी फॉरवर्ड ब्लॉक एक सीट पर चुनाव लड़ेगी। भारतीय क्रांतिकारी कम्युनिस्ट पार्टी दो सीटों पर।

2015 के पिछले चुनाव में 48 वाम मोर्चा महिला उम्मीदवार थीं, जबकि इस साल 56 महिला उम्मीदवार होंगी। साथ ही, अल्पसंख्यक समुदाय के 17 उम्मीदवार हैं और चुनाव लड़ने वालों में से 50% 50 वर्ष से कम आयु के हैं।

सत्तारूढ़ टीएमसी ने भी 143 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की सूची की घोषणा करते हुए कहा कि 36 नो वार्ड के उम्मीदवार के नाम की घोषणा बाद में की जाएगी। पिछले चुनाव में टीएमसी ने 126 सीटों पर जीत हासिल की थी। सत्तारूढ़ दल ने 87 "जीतने वाले" उम्मीदवारों को बरकरार रखा है।

वाम मोर्चा के चुनावी मुद्दे

वाम मोर्चे के अनुसार - उनके चुनावी मुद्दे में एक साल के भीतर 28,000 रिक्तियों को भरने की मांग शामिल है; 100 दिनों के काम का दायरा बढ़ाएं; रोजगार बढ़ाने के लिए नई परियोजनाओं को हाथ में लेना।

इसके अन्य वादों में बुजुर्गों के लिए एक बनासपति परियोजना शामिल है; कोलकाता के लिए 24X7 सुरक्षित पेयजल की आपूर्ति; बड़ी संख्या में सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसें शुरू करके हरित शहर की पहल।

वाम मोर्चा ने हर नगर में गरीब श्रमिकों के लिए रैन बसेरा, कामकाजी महिलाओं के लिए शिशु गृह, शहर में सभी 100 दिनों के श्रमिकों के लिए न्यूनतम 327 रुपये वेतन पर ध्यान केंद्रित करने का वादा किया है।

इसके अलावा हर वार्ड में श्रमिक कैंटीन और बाजार लगाने का वादा किया है। वार्ड स्तर पर स्वास्थ्य केंद्रों में सुधार, के अलावा तीसरे लिंग के लिए स्वास्थ्य बीमा और अन्य मांगें शामिल हैं।

इस लेख को मूल अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें।

Kolkata Civic Polls: Left Front Brings in Many Women, Youth ‘Red’ Volunteers as Candidates

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest