Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने भाजपा, अडानी के खिलाफ जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया

लोगों की गाढ़ी कमाई दांव पर है। LIC-SBI में लगा जनता का पैसा 'अडानी' को क्यों दिया?
Congress women workers protest against BJP, Adani at Jantar Mantar
फोटो साभार : PTI

अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की सदस्यों ने वित्तीय अनियमितताओं और बाजार में हेराफेरी के आरोपों को लेकर केंद्र और अडानी  समूह के खिलाफ बृहस्पतिवार को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया।

अडानी महाघोटाले में जांच की मांग को लेकर आज  @IYC  ने मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।  PM मोदी इस मामले में 'मौनी बाबा' बने हुए हैं। न जांच करा रहे हैं और न ही अपने परम मित्र अडानी का नाम ले रहे हैं। सवाल अब भी कायम है - LIC-SBI में लगा जनता का पैसा 'अडानी' को क्यों दिया?

महिलाओं ने मामले में जांच की मांग करते हुए नारेबाजी की।

प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान तख्तियां थाम रखी थीं, जिन पर लिखा था- भारत कहता है, हमें भाजपा नहीं चाहिए’, ‘भाजपा भूख से परेशान आबादी पर कोई रहम नहीं करती, एलपीजी सिलेंडर 1,100 रुपये हो गया हैऔर प्रधानमंत्री (नरेन्द्र) मोदी का मंत्र: जनता से छीनो, अडानी को दो

कई प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान सिर पर काली पट्टी बांध रखी थी, जिन पर महंगाई मुक्त भारतलिखा था।

महिला कांग्रेस प्रमुख नीता डीसूजा ने कहा, ‘‘हम इस मामले की तत्काल जांच चाहते हैं क्योंकि लोगों की गाढ़ी कमाई दांव पर है। हम इस सरकार से जुमलेबाजीको खत्म करने का भी अनुरोध करते हैं। उन्हें मामले से देश का ध्यान भटकाना बंद कर देना चाहिए।’’

कांग्रेस ने सोमवार को देश के कई हिस्सों में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) कार्यालयों के सामने जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन किए थे।

हिंडनबर्ग रिसर्चद्वारा अडानी समूह पर फर्जी लेनदेन और शेयर की कीमतों में हेरफेर सहित कई गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद समूह की कंपनियों के शेयर की कीमतों में भारी गिरावट देखी गई।

(न्यूज़ एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest