Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना अपडेट: दुनिया में 24 घंटों में 7,16,166 नए मामले, अमेरिका में 2 करोड़ लोग संक्रमित

दुनिया में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7,16,166 नए मामले सामने आए हैं। जिनमे अमेरिका से 2,27,315 नए मामले सामने आए, अमेरिका में अब कुल मामलो की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 99 लाख 68 हज़ार 87 हुई |
कोरोना वायरस

दिल्ली: जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) द्वारा आज शुक्रवार, 1 जनवरी को जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में 7,16,166 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कोरोना से एक दिन में 13,108 मरीज़ों की मौत हुई है। साथ ही इसी दौरान कोरोना से पीड़ित 2,78,509 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।

दुनिया भर में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 8 करोड़ 34 लाख 24 हज़ार 446 हो गयी है। जिनमें से संक्रमण के कारण अब तक 18 लाख 18 हज़ार 116 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। दुनिया भर में कोरोना से पीड़ित 4 करोड़ 70 लाख 10 हज़ार 49 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है। और एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 45 लाख 96 हज़ार 281 हो गयी है।

देशवार कोरोना के नए मामले

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7,16,166 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें अमेरिका से 2,27,315 मामले, ब्राजील से 56,773 मामले, यूनाइटेड किंगडम से 56,029 मामले, रूस से 27,329 मामले, इटली से 23,477 मामले, फ्रांस से 20,042 मामले, जर्मनी से 19,367 मामले, स्पेन से 18,047 मामले, साउथ अफ्रीका से 18,000 मामले, चेकिया से 17,039 मामले, कोलम्बिया से 16,314 मामले, तुर्की से 14,380 मामले, पोलैंड से 13,464 मामले, मैक्सिको से 12,159 मामले, अर्जेंटीना से 11,586 मामले, यूक्रेन से 10,117 मामले, नीदरलैंड से 9,790 मामले, इंडोनेशिया से 8,074 मामले, पुर्तगाल से 7,627 मामले, कनाडा से 7,143 मामले, इजराइल से 6,678 मामले, ईरान से 6,389 मामले, स्लोवाकिया से 6,315 मामले, पेरू से 4,641 मामले और जापान से 4,540 नए मामले सामने आए है | इसके अलावा बाक़ी 93,531 नए मामले अन्य देशों से आए है।

देशवार कोरोना से मौत

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 13,108 मरीज़ों की मौत हुई है। जिनमें अमेरिका में 3,419 मरीज़ों की मौत हुई, ब्राजील में 1,074 मरीज़ों की मौत हुई, यूनाइटेड किंगडम में 965 मरीज़ों की मौत हुई, मैक्सिको में 910 मरीज़ों की मौत हुई, रूस में 579 मरीज़ों की मौत हुई, जर्मनी में 561 मरीज़ों की मौत हुई, इटली में 555 मरीज़ों की मौत हुई, पोलैंड में 535 मरीज़ों की मौत हुई, साउथ अफ्रीका में 436 मरीज़ों की मौत हुई, कोलंबिया में 304 मरीज़ों की मौत हुई, फ्रांस में 251 मरीज़ों की मौत हुई, तुर्की में 239 मरीज़ों की मौत हुई, यूक्रेन में 223 मरीज़ों की मौत हुई, इंडोनेशिया में 194 मरीज़ों की मौत हुई, रोमानिया में 171 मरीज़ों की मौत हुई, चेकिया में 151 मरीज़ों की मौत हुई, स्पेन में 148 मरीज़ों की मौत हुई, कनाडा में 134 मरीज़ों की मौत हुई, ईरान में 128 मरीज़ों की मौत हुई, चिली में 109 मरीज़ों की मौत हुई, हंगरी और नीदरलैंड में 108-108 मरीज़ों की मौत हुई और पेरू में 106 मरीज़ों की मौत हुई है | इसके अलावा 1,700 मरीज़ों की मौत अन्य देशों में हुई है।

कोविड-19 के पूरे अपडेट के लिए क्लिक करें-

COVID-19 Cases: Data and Graphs of India and the World   

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest