Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना अपडेट: दुनिया भर में 24 घंटों में आए कोरोना के 7 लाख से ज़्यादा नए मामले

दुनिया में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7,11,189 नए मामले सामने आए हैं। दुनिया भर में अब कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 8 करोड़ 19 लाख 97 हज़ार 42 हो गयी है।
कोरोना अपडेट: दुनिया भर में 24 घंटों में आए कोरोना के 7 लाख से ज़्यादा नए मामले

 दिल्ली: जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) द्वारा आज बुधवार, 30 दिसंबर को जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में 7,11,189 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कोरोना से एक दिन में 15,518 मरीज़ों की मौत हुई है। साथ ही इसी दौरान कोरोना से पीड़ित 3,54,738 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।

दुनिया भर में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 8 करोड़ 19 लाख 97 हज़ार 42 हो गयी है। जिनमें से संक्रमण के कारण अब तक 17 लाख 89 हज़ार 908 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। दुनिया भर में कोरोना से पीड़ित 4 करोड़ 63 लाख 48 हज़ार 935 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है। और एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 38 लाख 58 हज़ार 199 हो गयी है।

देशवार कोरोना के नए मामले

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7,11,189 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें अमेरिका से 2,47,646 मामले, ब्राजील से 58,718 मामले, यूनाइटेड किंगडम से 53,275 मामले, स्वीडन से 32,485 मामले, रूस से 26,588 मामले, भारत से 20,549 मामले, जर्मनी से 19,466 मामले, तुर्की से 15,805 मामले, स्पेन से 14,089 मामले, मैक्सिको से 12,099 मामले, अर्जेंटीना से 11,650 मामले, फ्रांस से 11,494 मामले, इटली से 11,210 मामले, कोलम्बिया से 11,015 मामले, चेकिया से 10,862 मामले, साउथ अफ्रीका से 9,580 मामले, कनाडा से 8,189 मामले, इंडोनेशिया से 7,903 मामले, पोलैंड से 7,624 मामले, नीदरलैंड से 7,592 मामले, यूक्रेन से 7,402 मामले, ईरान से 6,108 मामले, इज़राइल से 5,113 मामले, रोमानिया से 4,637 मामले, पनामा से 4,574 मामले, स्विट्ज़रलैंड से 4,197 मामले, जापान से 3,629 मामले, पुर्तगाल से 3,336 मामले, सर्बिया से 3,136 मामले और डेनमार्क से 2,640 नए मामले सामने आए है | इसके अलावा बाक़ी 68,578 नए मामले अन्य देशों से आए है।

देशवार कोरोना से मौत

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 15,518 मरीज़ों की मौत हुई है। जिनमें अमेरिका में 3,725 मरीज़ों की मौत हुई, जर्मनी में 1,122 मरीज़ों की मौत हुई, ब्राजील में 1,111 मरीज़ों की मौत हुई, मैक्सिको में 990 मरीज़ों की मौत हुई, फ्रांस में 969 मरीज़ों की मौत हुई, इटली में 659 मरीज़ों की मौत हुई, रूस में 548 मरीज़ों की मौत हुई, साउथ अफ्रीका में 497 मरीज़ों की मौत हुई, यूनाइटेड किंगडम में 458 मरीज़ों की मौत हुई, स्पेन में 320 मरीज़ों की मौत हुई, पोलैंड में 307 मरीज़ों की मौत हुई, भारत में 286 मरीज़ों की मौत हुई, तुर्की में 253 मरीज़ों की मौत हुई, इंडोनेशिया में 251 मरीज़ों की मौत हुई, कोलंबिया और यूक्रेन में 246-246 मरीज़ों की मौत हुई, कनाडा में 218 मरीज़ों की मौत हुई, स्विट्ज़रलैंड में 205 मरीज़ों की मौत हुई, नीदरलैंड में 170 मरीज़ों की मौत हुई, बुल्गारिया में 154 मरीज़ों की मौत हुई, अर्जेंटीना और चेकिया में 150-150 मरीज़ों की मौत हुई है | इसके अलावा 2,483 मरीज़ों की मौत अन्य देशों में हुई है।

कोविड-19 के पूरे अपडेट के लिए क्लिक करें-

COVID-19 Cases: Data and Graphs of India and the World   

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest