Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना वायरस: संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों पर नज़र रख रहा चिकित्सीय दल

तेलंगाना में कोरोना वायरस (कोविड-19) का पहला पुष्ट मामला सोमवार को हैदराबाद में सामने आया था, बेंगलुरु का एक व्यक्ति इस विषाणु से संक्रमित पाया गया। इसी तरह दिल्ली निवासी एक व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि किए जाने के बाद एअर इंडिया के चालक दल के सदस्यों को 14 दिन तक अपने घर में पृथक रहने को कहा गया है।
coronavirus

बेंगलुरु : कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी. श्रीरामुलू ने कहा कि हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए सभी लोगों के स्वास्थ्य पर एक चिकित्सीय दल नजर रख रहा है।

तेलंगाना में कोरोना वायरस (कोविड-19) का पहला पुष्ट मामला सोमवार को हैदराबाद में सामने आया था जहां बेंगलुरु का एक व्यक्ति इस विषाणु से संक्रमित पाया गया। यह व्यक्ति हाल में दुबई से लौटा था।

श्रीरामुलू ने सोमवार रात ट्वीट किया, ‘‘हमें जानकारी मिली है कि हैदराबाद का कोरोना वायरस प्रभावित व्यक्ति बेंगलुरु से गया था। जहां वह ठहरा था, उस घर के सभी सदस्यों की पहचान हो चुकी है और उन पर निगरानी रखी जा रही है।’’

मंत्री ने कहा कि उन्होंने मंगलवार सुबह अतिरिक्त मुख्य सचिव, आयुक्त और स्वास्थ्य विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई है।
उन्होंने कहा, ‘‘वायरस को फैलने से रोकने के लिए हमारी सरकार ने सभी उपाय किए हैं।’’

यह पता चला है कि 24 वर्षीय व्यक्ति को यह संक्रमण तब नहीं था जब वह बेंगलुरु में था, फिर भी पूरी सावधानी बरती जा रही है।

तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री ई. राजेंद्र ने हैदराबाद में संवाददाताओं से कहा, ‘‘बेंगलुरु में काम करने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने पिछले महीने दुबई में हांगकांग के लोगों के साथ काम किया था, ऐसा संदेह है कि वह तभी वायरस के संपर्क में आया।’’

वह 19-20 फरवरी को बेंगलुरु पहुंचा था और बाद में एक बस से हैदराबाद गया।

हैदराबाद आने के बाद उसे बुखार आया और शहर के एक निजी अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया। लेकिन जब बुखार नहीं उतरा तो उसे रविवार शाम सरकारी गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

एअर इंडिया के चालक दल के सदस्यों को 14 दिन तक पृथक रहने को कहा गया

दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को दिल्ली निवासी एक व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि किए जाने के बाद एअर इंडिया के चालक दल के उन सदस्यों को 14 दिन तक अपने घर में पृथक रहने को कहा गया है जिनके विमान में उक्त व्यक्ति ने यात्रा की थी। 

गौरतलब है कि जिस व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई वह 25 फरवरी को वियना से दिल्ली आ रहे विमान में सवार था। 

अधिकारियों ने पीटीआई-भाषा से कहा, “25 फरवरी को वियना से दिल्ली आ रहे विमान के चालक दल के सदस्यों को 14 दिन तक अपने घर में रहना होगा। यदि इस दौरान उनमें कोरोना वायरस से संक्रमण के कोई लक्षण पाए जाते हैं तो उन्हें तुरंत डॉक्टरों से संपर्क करना होगा।” 

ताजा मामलों की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ने सोमवार को कहा कि दिल्ली के निवासी व्यक्ति ने इटली की यात्रा की थी जबकि कोरोना वायरस से संक्रमित अन्य व्यक्ति तेलंगाना का रहने वाला है और उसने हाल ही में दुबई की यात्रा की थी।   

चीन में मरने वालों की संख्या 2,943 हुई, दुनियाभर में बढ़ रहे मामले

बीजिंग : चीन में कोरोना वायरस के कारण 31 और लोगों की मौत के साथ ही मरने वालों की संख्या 2,943 तक पहुंच गई। संक्रमण के 125 पुष्ट मामले सामने आए हैं, जो देश में कोरोना वायरस का प्रकोप शुरू होने के बाद से सबसे कम हैं। 

चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

चीन में प्रकोप भले ही कम हो रहा हो लेकिन इस घातक बीमारी ने दुनियाभर में तबाही मचा रखी है। अब तक दुनिया के विभिन्न हिस्सों में 3,000 से अधिक लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो चुकी है और संक्रमण के 89,000 से अधिक मामले सामने आए हैं।

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने मंगलवार को कहा कि सोमवार को देश में कोविड-19 के कारण 31 लोगों की मौत हो गई और 125 नए मामलों की पुष्टि हुई है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक दुनिया के 67 देशों में कोविड-19 के कारण 3,056 लोगों की मौत हुई है और 89,527 मामलों की पुष्टि हुई है।

चीन में संक्रमण के पुष्ट मामलों के बारे में अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि जब कोरोना वायरस महामारी शुरू हुई थी तब से यह संख्या सबसे कम है। इससे इसका प्रकोप कम होने के आसार लग रहे हैं।

अधिकारियों ने बताया कि जिन 31 लोगों की मौत हुई है, वे सभी हुबेई प्रांत और इसकी राजधानी वुहान के रहने वाले थे। 125 पुष्ट मामलों में से 114 हुबेई से हैं।

आयोग ने कहा कि सोमवार के अंत तक चीन मुख्यभूमि पर पुष्ट मामलों की संख्या 80,151 तक पहुंच गई। इनमें से 2,943 लोगों की मौत हो गई, 30,004 मरीजों का उपचार चल रहा है और 47,204 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि यह एक संक्रामक रोग है जो मानव के नए किस्म के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण फैला है और सही उपायों से इस पर काबू पाया जा सकता है।

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेडरोस अधारोम घेब्रेयेसस ने सोमवार को कहा कि इस महामारी को जानना और समझना इसे हराने की दिशा में पहला कदम है। उन्होंने बताया कि यह संक्रमित व्यक्ति के बोलने, खांसने या छींकने से भी फैलता है।

अमेरिका में छह लोगों की मौत, 91 मामलों की पुष्टि

वाशिंगटन : अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर छह हो गई है जबकि देशभर में 90 से अधिक लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं।

अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि सभी छह मौतें वाशिंगटन राज्य में हुईं। 43 स्थानीय लोग और विदेश से लौटे 48 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को उपराष्ट्रपति पेंस, शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारियों और दवा कंपनियों के प्रमुखों के साथ व्हाइट हाउस में हालात की समीक्षा की। 

पेंस ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा, ''आज मिले दुखद समाचारों के बीच मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि सरकार के साथ काम कर रहे सभी विशेषज्ञों के अनुसार अमेरिकी लोगों को कोरोना वायरस से कम खतरा है।''

उन्होंने कहा, ''जैसा की राष्ट्रपति ने कहा है, हम किसी भी परिस्थिति के लिये तैयार हैं, लेकिन इसके लिये सभी को मिलकर प्रयास करना होगा।''

पेंस ने कहा कि गर्मियों तक कोरोना वायरस का इलाज उपलब्ध हो सकता है। 

दवा उद्योग के प्रमुखों के साथ बैठक में ट्रंप ने कहा कि कोरोना वायरस के फैलने की शुरुआत से ही उनका प्रशासन इससे निपटने के लिये कड़े कदम उठा रहा है, जिसमें सीमाओं को बंद करना शामिल है।

ईरान में 66 लोगों की मौत

तेहरान: ईरान में भयानक कोरोना वायरस से 66 लोगों की मौत हो चुकी है और अब तक 1,501 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।

ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अली रजा अजिजी ने एक संवाददाता सम्मेलन में तेहरान में आंकड़े जारी किए।

चीन के बाहर ईरान में इस वायरस से सबसे ज्यादा लोगों की मौत हुई है। सरकारी रेडियो ने बताया कि ईरान के शीर्ष नेता अयातुल्ला खामनेई को सलाह देने वाले परिषद के एक सदस्य की मौत भी इस खतरनाक वायरस से हो गई।

कोरोना वायरस का शिकार हुए मोहम्मद मीरमोहम्मदी कार्य परिषद के सदस्य थे। ईरान में कई शीर्ष अधिकारी इस वायरस से पीड़ित हैं।

इसमें ईरान के उप राष्ट्रपति मसुमेह एब्तेकार भी शामिल हैं। ईरान सरकार के प्रवक्ता अली राबेई ने टेलीकॉन्फ्रेंस के जरिए पत्रकारों से इस वायरस के बारे में बात की। उन्होंने कहा, ‘‘ अभी हमारे आगे दो सप्ताह का कठिन समय है।’’

थाईलैंड में एक की मौत

बैंकॉक: थाईलैंड में डॉक्टरों ने बताया कि एक व्यक्ति की मौत कोरोना वायरस से संक्रमण के बाद उत्पन्न जटिलताओं की वजह से हो गई। हालांकि, स्वास्थ्य अधिकारी सोमवार को मौत की वजहों की पुष्टि करने को लेकर अनिच्छुक दिखे। 

35 वर्षीय जिस व्यक्ति की मौत हुई है उसका जनवरी में डेंगू बुखार का इलाज किया गया था और इसके करीब दो हफ्ते बाद उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। 

मिस्र में कोरोना वायरस से संक्रमण के दूसरे मामले की पुष्टि हुई

काहिरा : मिस्र में सोमवार को कोरोना वायरस के दूसरे मामले की पुष्टि हुई। इससे दो हफ्ते पहले देश में एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। 

मिस्र की सरकार और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ओर से जारी संयुक्त बयान के मुताबिक एक विदेशी में कोरोना वायरस से संक्रमित होने के मामूली लक्षण पाए गए हैं और उसे पृथक रखा गया है। 

बयान के मुताबिक इस व्यक्ति के संपर्क में आए अन्य लोगों की भी जांच की जा रही है। 

रूट ने कहा, कोरोना वायरस के कारण श्रीलंका दौरे पर हाथ नहीं मिलाएंगे इंग्लैंड के खिलाड़ी

लंदन : इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा है कि उनके खिलाड़ी कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के कारण श्रीलंका दौरे पर हाथ नहीं मिलाएंगे।

रूट से सोमवार को कोरोना वायरस से जुड़ा सवाल पूछा गया। इंग्लैंड की टीम दो टेस्ट की श्रृंखला के लिए श्रीलंका दौरे पर जा रही है।

रूट ने कहा कि हाथ मिलाने की जगह खिलाड़ी एक-दूसरे का अभिवादन मुट्ठियां टकराकर करेंगे।

हाल में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पहले टेस्ट से पूर्व और इसके दौरान इंग्लैंड टीम के कई सदस्यों को पेट में तकलीफ और फ्लू की समस्या से जूझना पड़ा था।

रूट ने कहा, ‘‘दक्षिण अफ्रीका में बीमारी से टीम के सदस्यों के परेशान होने के बाद हम न्यूनतम संपर्क की अहमियत को अच्छी तरह समझते हैं और हमारी मेडिकल टीम ने रोगाणुओं और जीवाणुओं को फैलने से रोकने के लिए हमें व्यावहारिक सलाह दी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम एक-दूसरे के साथ हाथ नहीं मिलाएंगे, इसकी जगह मुट्ठियां टकराएंगे और हम नियमित तौर पर हाथ धोएंगे तथा हम मिले जीवाणु रोधी वाइप्स और जेल से सतहों को साफ करेंगे।’’

एशियाई 20 किलोमीटर पैदल चाल चैम्पियनशिप रद्द

दिल्ली : जापान में 15 मार्च को प्रस्तावित एशियाई पैदल चाल चैम्पियनशिप को दुनिया भर में नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए रद्द कर दिया गया। इस स्पर्धा में 13 भारतीय खिलाड़ियों को भाग लेना था। तोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली भावना जाट को नोमि शहर में होने वाली इस स्पर्धा में भारतीय चुनौती की अगुवाई करनी थी। 

एशियाई एथलेटिक्स महासंघ (एएए) ने जापान के महासंघ के निवेदन पर इसे रद्द करने का फैसला किया। एएए के अध्यक्ष दहलान अल हमद ने कहा, ‘‘ एएए परिषद से विचार विमर्श और अनुमोदन के बाद मैं पुष्टि करता हूं कि एशियाई 20 किमी पैदल चाल चैंपियनशिप रद्द कर दी गई है।’’

अजलन शाह कप हाकी टूर्नामेंट स्थगित

कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए सोमवार को अजलन शाह कप हाकी टूर्नामेंट के 29वें सत्र को अप्रैल की जगह सितंबर में आयोजित कराने का फैसला किया गया।

आयोजकों की ओर से जारी बयान के अनुसार अजलन शाह कप का आयोजन मलेशिया के इपोह में 11 से 18 अप्रैल तक होना था लेकिन अब यह टूर्नामेंट 24 सितंबर से तीन अक्टूबर तक होगा।

घातक कोरोना वायरस के कारण इससे पहले भी कई खेल प्रतियोगिताएं रद्द, स्थगित या स्थानांतिरत हो चुकी हैं। 

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में कोरोना वायरस पर चर्चा की कोई योजना नहीं: चीनी राजदूत

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र में चीन के राजदूत ने कहा है कि कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है और बीजिंग की इस महीने अपनी अध्यक्षता में होने वाली सुरक्षा परिषद की बैठक में इसपर चर्चा की कोई योजना नहीं है।

गौरतलब है कि चीन इसी महीने होने वाली संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेगा।

संयुक्त राष्ट्र में चीन के राजदूत झांग जून ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि कोविड-19 पर ''विशिष्ट चर्चा'' की कोई योजना नहीं है।

चीन द्वारा परिषद की अध्यक्षता ग्रहण करने के मौके पर संवाददाता सम्मेलन के दौरान झांग ने कहा, ''इस समय सुरक्षा परिषद के संबंध में सदस्य देशों के बीच आम सहमति है। हम हालात और विशेषकर ताजा घटनाक्रमों पर करीबी नजर रखे हुए हैं। हमें महामारी को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है।''

झांग से जब पूछा गया कि क्या चीन अपनी अध्यक्षता में होने वाली 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद की बैठक में कोरोना वायरस पर चर्चा करेगा तो उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस वैश्विक जन स्वास्थ्य से जुड़ा मामला है जबकि सुरक्षा परिषद की प्राथमिक जिम्मेदारी भू-राजनीतिक सुरक्षा एवं शांति से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने की है।

यूरोपीय संघ ने कोरोना वायरस के खतरे को ‘‘उच्च’’ श्रेणी का किया

ब्रसेल्स : यूरोपीय संघ रोग नियंत्रण (ईसीडीसी)एजेंसी ने कोरोना वायरस के खतरे को ‘‘मध्यम’’ से बढ़ाकर ‘‘उच्च’’ श्रेणी का कर दिया है। ईयू आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया, ‘‘ ईसीडीसी ने यूरोपीय संघ के लोगों के लिए कोरोना वायरस के खतरे को आज मध्यम से बढ़ाकर उच्च श्रेणी में कर दिया है। दूसरे शब्दों में, विषाणु का फैलना जारी है।’’

(समाचार एजेंसी भाषा, एपी, एएफपी के इनपुट के साथ) 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest