Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोविड-19 : कैसा रहा 21 दिनों का सफ़र? क्या कहते हैं मरीज़ों के आंकड़े 

किसी भी तरह के प्रतिबन्ध से पहले तक भारत में कोरोना के मामलों में दो गुना इज़ाफ़ा हर तीन दिनों में हो रहा था। प्रतिबन्ध लगा देने के बाद 14 अप्रैल तक की रिपोर्ट यह है कि कोरोना के मामले में दो गुना इजाफा हर 7 दिनों में होने लगा।
कोविड-19
Image courtesy: RFI

कोरोना से लड़ने के लिए भारत को 21 दिनों के लिए बंद कर दिया गया। यह मियाद 14 अप्रैल को खत्म हो रही है। लॉकडाउन से जुड़े बहुत सारे पहलुओं को छोड़कर केवल इस बात पर फोकस करते हैं कि भारत में कोरोना के मामले की रफ़्तार इन 21 दिनों में कैसी रही?

प्रधानमंत्री के आर्थिक मामलों की सलाहकार परिषद में सदस्य रह चुकी और मौजूदा वक्त में रिसर्च एंड पॉलिसी से जुड़ी ब्रूकिंग संस्थान की प्रोफेसर शमिका रवि ने 21 दिनों के लॉकडाउन के आंकड़ों का विश्लेषण कर निष्कर्ष निकाला है। जिन्हें संक्षिप्त तरीके से हम प्रस्तुत कर रहे हैं।

मार्च 12 तक भारत में कोरोना के मामले हर तीन दिन में दो गुने रहे थे। मार्च 12 को सरकार ने विदेशों से आवाजाही को रोक दिया। स्कूलों, कॉलेजों और पब्लिक जगहों को बंद करने का आदेश दे दिया। इन प्रतिबंधों की वजह से 12 मार्च से लेकर 23 मार्च तक कोरोना के मामले में दो गुने का इजाफा हर 5 दिनों में होने लगा।  

इसके बाद कोरोना से बचने के लिए कयामत की रात आयी। पूरे भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया। मार्च 29 तक के आंकड़ों से यह निकलकर आया कि कोरोना के मामले हर पांच दिन में दो गुने होने की बजाए हर चार दिन में दो गुने की रफ़्तार से बढ़ते दिखने लगे। इसकी वजह 13 मार्च से 15 मार्च के बीच निजामुद्दीन में हुआ धार्मिक आयोजन था। जिसकी वजह से आंकड़ों के लिहाज से देखे तो अचानक बहुत बड़ी संख्या में मामले जुड़ गए।

अप्रैल 6 तक यानि लॉकडाउन के दो हफ्ते बाद लॉकडाउन का असर दिखने लगा। अप्रैल 6 तक के आंकड़ों का विश्लेषण करने के बाद पता चला कि भारत में हर 6 दिनों के बाद मामलों में दो गुने की बढ़ोतरी हो रही थी। अप्रैल 13 तक के आंकड़ों से यह दिख रहा है कि हर 7 दिनों में भारत में कोरोना के मामलें में दो गुने की बढ़ोतरी हो रही है।

इस तरह से देखा जाए तो किसी भी तरह के प्रतिबन्ध से पहले तक भारत में कोरोना के मामलों में दो गुना इजाफा हर तीन दिनों में हो रहा था। प्रतिबन्ध लगा देने के बाद 14 अप्रैल तक की रिपोर्ट यह है कि कोरोना के मामले में दो गुना इजाफा हर 7 दिनों में होने लगा। वर्डलोमीटर के मुताबिक 14 अप्रैल के सुबह 8 बजे तक भारत में कोरोना के कुल मरीज की संख्या 10541 हैं।

कहने का मतलब है कि कोरोना को केवल आंकड़ों के लिहाज से देखें तो लॉकडाउन की वजह से फायदा हुआ है। शमिका रवि का विशेलषण कहता है कि अगर किसी भी तरह का प्रतिबन्ध नहीं होता तो मामले दो गुने रफ़्तार से बढ़ते और इनकी संख्या 67052 होती। यह संख्या भी ज्यादा है लेकिन भाजपा के अमित मालवीय की झूठी खबर से बहुत कम है कि प्रतिबन्ध नहीं लगाया जाता तो यह संक्रमित मरीजों की संख्या 8 लाख 20 हजार होती।  

अप्रैल 14 तक भारत में प्रतिदिन 13.32 फीसदी के हिसाब से मामलों में इजाफा हो रहा है। अमेरिका में प्रतिदिन मामलों में होने वाला इजाफा 17 फीसदी के आसपास है। अगर दस लाख की आबादी पर मौतों की संख्या देखी जाए तो भारत में यह 0. 27 होता है।  भारत के बराबर बड़े देश चीन और अमेरिका है। चीन में दस लाख की आबादी पर 2.41 लोग मरे हैं और अमेरिका में 71.95 लोग मरे हैं। स्पेन, इटली और इस समय बेल्जियम जैसे देश कोरोना से सबसे संवेदशील जगहों में शामिल हैं। स्पेन, बेल्जियम और इटली जैसे देशों में दस लाख की आबादी पर मरने वालों की संख्या क्रमशः 380, 338 और 341 है।

इस दौरान भारत में कोरोना के सबसे अधिक मामले दिल्ली और मुंबई में मिले। राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु अभी भी कोरोना से जूझ रहे हैं। यहां मामले दूसरे राज्यों से अधिक है। केरल, आंध्र प्रदेश की स्थिति पहले से अच्छी हो रही है। उत्तरप्रदेश, कर्नाटक, झरखंड, जम्मू- कश्मीर, पंजाब, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों के बारें में अभी बहुत अधिक अनिश्चितिता की स्थिति है।

इन सभी बातों को पढ़ने के साथ एक बात ध्यान में रखनी जरूरी है कि भारत में कोरोना के आँकड़ें जिस तरह से संग्रहित किये जा रहे हैं, उस पर भी विवाद चल रहा है।   

CORONA_INDIA 14 April 5 PM.png

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest