Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

डीयू ने 4 सितंबर को होने वाले मेरे व्याख्यान को रद्द किया: मनोज झा

दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर व आरजेडी सांसद मनोज झा ने बताया कि उन्हें ‘पॉलिटिकल सोशल वर्क : न्यू ऑपरच्युनिटी फॉर प्रैक्टिस’ विषय पर व्याख्यान देना था लेकिन विश्वविद्यालय ने इसे रद्द कर दिया।
Manoj Jha
फ़ोटो साभार: PTI

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सांसद मनोज झा ने बुधवार को आरोप लगाया कि दिल्ली विश्वविद्यालय ने चार सितंबर को होने वाले उनके व्याख्यान को रद्द कर दिया है। उन्होंने इस प्रकरण की जांच कराने की भी मांग की। 

दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर झा ने कहा कि उन्हें विश्वविद्यालय के ‘सेंटर फॉर प्रोफेशनल डेवलपमेंट इन हायर एजुकेशन’ ने ‘पॉलिटिकल सोशल वर्क : न्यू ऑपरच्युनिटी फॉर प्रैक्टिस’ विषय पर व्याख्यान देने के लिए 18 अगस्त को आमंत्रित किया था। 

उन्होंने कहा कि लेकिन बुधवार को विश्वविद्यालय ने ई-मेल भेजकर सूचित किया कि उनके व्याख्यान को ‘अपरिहार्य परिस्थितियों’ की वजह से रद्द कर दिया गया है। 

झा ने कहा, ‘‘यह मेरा विश्वविद्यालय है। मैं यहां पढ़ाता हूं। मैंने यहीं से पढ़ाई की और यहां पढ़ाता हूं। मैं संसद में, सड़क पर बोल सकता हूं, अखबारों में लिख सकता हूं लेकिन अपने ही विश्वविद्यालय में संबोधित नहीं कर सकता जहां पर पढ़ाता हूं। क्या डर है?’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं सरकार से मांग करता हूं कि सेंटर फॉर प्रोफेशनल डेवलपमेंट फॉर हायर एजुकेशन के इस कदम की जांच की जाए। क्या कारण है कि मैं व्याख्यान नहीं दे सकता? क्या मुझे अधिकार नहीं है?’’

राज्यसभा में राजद की ओर से दमदार तरीके से अपनी बात रखने वाले झा ने कहा कि वह इस संबंध में प्रधानमंत्री और शिक्षा मंत्री को पत्र लिखेंगे।

इस मुद्दे पर दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

(न्यूज़ एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest