NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu
image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
संकट : डीयू के महिला हॉस्टल ने 16 कर्मचारियों को काम से निकाला
अम्बेडकर गांगुली होस्टल फ़ॉर विमेन के प्रशासन ने चौथी ग्रेड के 16 कर्मचारियों को काम से निकालते हुए सरकारी फ़्लैट ख़ाली करने का आदेश दिया है। कर्मचारियों ने जातिवाद-वर्गवाद का इल्ज़ाम लगाते हुए सवाल किया है कि जब फ़ंड ही कम हैं तो वार्डन और अन्य ऊंची पोस्ट के अधिकारियों को क्यों रखा गया है।
सत्यम् तिवारी
11 Aug 2020
अम्बेडकर गांगुली होस्टल फ़ॉर विमेन

देश भर में क़रीब 6 महीने से जारी कोरोना वायरस महामारी का सबसे गंभीर प्रभाव ग़रीब या पिछड़े तबक़े पर पड़ा है। कामकाजी वर्ग को काम से निकाला जा रहा है, और ऊंचे ओहदे पर काम करने वाले बीमारी का दोष भी उन्हें ही दे रहे हैं। हालिया मामला दिल्ली विश्विद्यालय का है, जहाँ छात्रावासों के चौथी ग्रेड (जिसमें चपरासी, सफ़ाई कर्मचारी, माली, हाउसकीपर आते हैं) के कर्मचारियों को काम से निकालने का नोटिस जारी कर दिया गया है, और उन्हें सरकारी क्वार्टर भी ख़ाली करने को कहा गया है।

क्या है पूरा मामला?

अम्बेडकर गांगुली विमेंस हॉस्टल के अधिकारियों ने 27 जुलाई 2020 को एक मीटिंग की जिसमें ऐलान किया गया कि हॉस्टल के सफ़ाई कर्मचारी, माली, चपरासी, सुरक्षा गार्ड और हाउसकीपर सहित कुल 16 कर्मचारियों को काम से निकाल दिया जाएगा। हॉस्टल ने इसकी वजह 'फ़ंड की कमी' को बताया। यह ऐलान मौखिक रूप से किया गया था, जिसके बाद 3 अगस्त 2020 को हॉस्टल प्रशासन ने एक नोटिस जारी कर दिया जिसमें कहा गया कि निकाले गए 16 कर्मचारियों को 2 सितंबर तक उनको मिला सरकारी क्वार्टर भी ख़ाली करना होगा।

अधिकारियों का कहना है कि यह आदेश उसे दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन से मिला है।

कर्मचारियों से बात करने पर पता चला कि उनकी भर्ती सीधा हॉस्टल की तरफ़ से की गई थी। इसके अलावा, नॉर्थ ईस्टर्न स्टूडेंट हाउस फॉर वीमेन में भी ऐसा ही हुआ है, जहां प्रशासन (प्रोवोस्ट) ने कुछ कर्मचारियों को (मौखिक रूप से) छात्रावास में फंड की कमी के कारण "अब और नहीं आने" के लिए कहा है।

ग़ौरतलब है कि इन सभी कर्मचारियों के कॉन्ट्रैक्ट का नवीनीकरण जुलाई के महीने में ही 6 महीने का हुआ था। कर्मचारियों ने बताया है, "3.08.2020 पर, श्रमिकों को निष्कासन करने के निर्णय से अवगत कराया गया था और हमारे लिए एक निष्कासन पत्र जारी किया गया था (जेएसीटी, केयरटेकर और अंजू को छोड़कर, जो महिला 7 महीने की गर्भवती हैं) इस नोटिस में विश्वविद्यालय द्वारा हमें आवंटित हमारे फ़्लैटों को ख़ाली करने का निर्देश दिया गया है।"

देश भर में महामारी का गहरा आर्थिक प्रभाव पड़ा है, जिसका असर सबसे ज़्यादा ग़रीब तबक़े से आये लोगों पर ही हुआ है। कर्मचारियों का कहना है कि ऐसी स्थिति में उन्हें काम से निकाला जाना अमानवीय है।

न्यूज़क्लिक से बात करते हुए हॉस्टल में 17 साल से काम कर रहीं हाउसकीपर रीना ने कहा, "हॉस्टल प्रशासन का यह क़दम मानवीय रूप से सही नहीं है। कोरोना वायरस के समय में, जो अचानक से आई बीमारी है, उस दौर में प्रशासन को नियमों को किनारे रख कर निर्णय लेना चाहिये था। यह (हॉस्टल प्रशासन) हमें नियम गिनवाते हैं; इनके हाथ में सारी पावर है, मगर जब कोई फ़ैसला लेने की बात आती है तो यह ख़ुद को बेबस दिखाने लगते हैं। मैं यहाँ तब से काम कर रही हूं जब से हॉस्टल बना है। मेरे अलावा भी लोग 13 साल 14 साल से काम कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन किसी के अनुभव, किसी के काम की कोई इज़्ज़त नहीं करता है।"

कर्मचारियों का कहना है कि वह शांतिपूर्ण तरीक़े से लगातार प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि वह अपना यह निर्णय वापस ले ले। हॉस्टल में 13 साल से काम कर रहे बस ड्राइवर 49 साल के विक्रम ने कहा, "हॉस्टल बार बार कह रहा है कि हमें समय दीजिये, लेकिन अगर ऐसे ही टाइम निकल जायेगा तो हम क्या कर पाएंगे। हमें अचानक से निकाल दिया गया है। ऐसी ख़राब स्थिति में हमें कहीं काम भी नहीं मिलेगा।"

कोरोना का आर्थिक संकट

कोरोना वायरस की वजह से पैदा हुए आर्थिक संकट का हाल यह है कि इससे निकल पाना मुश्किल होने वाला है। ख़ास तौर पर उन लोगों के लिये जो अपने परिवार में अकेले कमाने वाले हैं, और जिनका वेतन भी बहुत कम है। हम लगातार ऐसे मामले देख रहे हैं, जिसमें जनता नौकरियाँ खो रही है। 16 कर्मचारी, जिन्हें निकाला गया है उन्हें निकालने की वजह दी गयी है कि हॉस्टल के पास उनको देने के लिए फ़ंड नहीं हैं। कर्मचारियों का कहना है कि कोरोना महामारी के दौरान भी उन्होंने काम किया है। रीना अपने परिवार में अकेली कमाने वाली हैं, उनकी माँ डायबिटीज़ की मरीज़ हैं और उनकी बीपी की भी समस्या है। रीना कहती हैं, "मेरी नौकरी चली जायेगी तो मैं अपना घर कैसे चलाऊंगी? मैं अपनी माँ को तसल्ली देती रहती हूं।" जो कर्मचारी निकाले गए हैं, वह कोरोना वायरस के दौरान "ज़रूरी सुविधाएं" प्रदान करने वाले कर्मचारी हैं। कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान भी उन्हें छुट्टी नहीं दी गई थी। रीना ने बताया, "हमें काम में भी कोई राहत नहीं मिली थी। एक दिन छोड़ के आने का सिर्फ़ नियम था। जब ज़रूरत पड़ती थी, हमें रोज़ आना पड़ता था। हमें आने में दिक़्क़त होती थी, महिलाओं को पुलिस परेशान करती थी। इसपर प्रशासन हमें नियम से चलने की हिदायत देता था।"

हॉस्टल का जातिवाद-वर्गवाद

हमें एक से ज़्यादा लोगों ने बताया कि अम्बेडकर गांगुली हॉस्टल के अधिकारी लंबे समय से कर्मचारियों के साथ जातिगत भेदभाव कर रहे हैं। इस हॉस्टल का नाम डॉ. भीमराव अम्बेडकर के नाम पर रखा गया है, और इसका मक़सद था कि यहाँ एससी-एसटी/ओबीसी वर्ग की छात्राओं की सुविधा के लिए काम हो सके। मगर कर्मचारियों ने यहाँ के अधिकारियों पर लगातार जातिवाद का आरोप लगाया है। कर्मचारियों ने बताया है, "हम में से कुछ लोगों ने इस जगह पर काम करते हुए लगभग 15 साल हो गए हैं और हमारे साथ ऐसा अमानवीय व्यवहार किया गया, जहाँ वार्डन ने हममें से एक से पूछा कि उनके घर पर कचरा इकट्ठा करने के लिए "उनके दरवाज़े या घरों की सतह को नहीं छूना" और कूड़ेदान को बाहर रखना है। वास्तव में, कोरोना के दौरान, व्यवहार ख़राब हो गया है क्योंकि हम श्रमिकों को अब उनकी फाइलों को छूने की अनुमति नहीं है और केवल विशिष्ट लोगों को ही ऐसा करने की अनुमति है।"

अमीषा नंदा अम्बेडकर-गांगुली हॉस्टल की छात्रा हैं। कोरोना लॉकडाउन के दौरान अमीषा हॉस्टल में ही थीं और उन्होंने यह सब अपने सामने होता देखा है। न्यूज़क्लिक से बात करते हुए अमीषा ने कहा, "अधिकारियों को ख़ुद को ऊंचा दिखाने की आदत है। पूर्व वार्डन ने अपने यहाँ काम करने वाले एक कर्मचारी को झाड़ू से मारा था। वह लोग सफ़ाई कर्मचारियों को घर की डोरबेल तक नहीं छूने देते, उनके साथ अमानवीय बर्ताव करते हैं।"

DU.jpg

अम्बेडकर गांगुली हॉस्टल का स्याह इतिहास

यह पहली बार नहीं है जब इस हॉस्टल से ऐसे शोषण की ख़बरें सामने आ रही हों। फ़रवरी 2020 में न्यूज़क्लिक ने आपको बताया था कि इस हॉस्टल की मौजूदा वार्डन रत्नाबली ने कथित तौर पर छात्राओं के बारे में आपत्तिजनक बातें कही थीं। कर्मचारियों ने बताया है कि वार्डन ने उन्हें धमकाते हुए कहा है कि वह इस चिट्ठी में से जातिवाद वाली बातें हटा दें। छात्राओं के फ़रवरी वाले विरोध प्रदर्शन में शामिल रहीं अमीषा ने कहा, "हम तो एक साल में ही इस हॉस्टल से परेशान हो गए हैं। हमारे ऊपर सिर्फ़ हॉस्टल छिन जाने का ख़तरा है, मगर इनके लिए तो सारी जिंदगी का सवाल है।"

कर्मचारियों ने बताया कि वह शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात अधिकारियों तक पहुंचाना चाह रहे हैं। विक्रम ने बताया, "हम चाहते हैं कि वह अपने फ़ैसले को वापस लेकर हमारी नौकरी हमें वापस करें, क्योंकि हमारे पास कुछ है ही नहीं जिससे हम कहीं और काम करें।"

कर्मचारी रीना ने अंत में कहा, "मैं बस यह कहना चाहती हूं कि वह लोग सिर्फ़ 16 कर्मचारियों को नहीं, उनके परिवारों के बारे में सोचें। सबकी ज़िंदगी ताक पर आ गई है। हम उनसे लगातार विनती कर रहे हैं। अगर वह नहीं माने तो हम अदालत का रास्ता खटखटाएंगे।"

अम्बेडकर गांगुली हॉस्टल में इससे पहले अपनी छात्राओं के साथ भी नस्लभेद, मानसिक शोषण जैसी हरकतें करने का आरोप लगता रहा है। इसके साथ ही कर्मचारियों ने बताया कि यहां के अधिकारी जातिवाद, वर्गवाद के अलावा महिलाओं पर भद्दी टिप्पणियाँ करते हैं।

वार्डन का रुख

न्यूज़क्लिक ने जब अम्बेडकर गांगुली हॉस्टल की वार्डन के रत्नाबली से बात की तो उन्होंने निकाले गए कर्मचारियों पर कुछ भी कहने से मना कर दिया है। उन्होंने कहा, "मैं एक वार्डन के तौर पर इस मसले पर कुछ भी बोलने के लिए उपयुक्त नहीं हूँ। यह निर्णय मेरा नहीं, प्रशासन का है।" जब उनसे कहा गया कि कर्मचारियों ने अपने ख़त में उनका नाम भी लिखा है, तो वार्डन ने कर्मचारियों की सभी बातों झूठा क़रार दे दिया।

फ़रवरी महीने में छात्राओं के प्रदर्शन के दौरान उनके कथित आपत्तिजनक बयानों पर भी हमने सवाल किया तो उन्होंने कह दिया कि यह सब उनकी छवि ख़राब करने के लिए फैलाया गया है। इसके अलावा, जब उनसे कर्मचारियों के साथ हो रहे जातिवाद-वर्गवाद पर सवाल किये गए तब भी उन्होंने कर्मचारियों को ही झूठा बताते हुए यह कह दिया कि यह सब बातें बे-बुनियाद हैं।

Delhi University
du
Ambedkar Ganguly Hostel for Women
16 workers fired
Casteism
Corona Crisis
economic crises
unemployment

Trending

Freedom House रिपोर्ट, एक्टिविस्ट शिव कुमार को बेल और अन्य
बीते दशक इस बात के गवाह हैं कि बिजली का निजीकरण ‘सुधार’ नहीं है
असम चुनाव: क्या महज़ आश्वासन और वादों से असंतोष पर काबू पाया जा सकता है?
महाराष्ट्र: जलगांव के हॉस्टल में लड़कियों से अभद्रता हमारे सिस्टम पर कई सवाल खड़े करती है!
दो तालिकाओं में झलकती देश की वास्तविक अर्थव्यवस्था
हिंदू मुस्लिम में बंटा चुनाव और सच्ची पत्रकारिता

Related Stories

GDP
सुबोध वर्मा
दो तालिकाओं में झलकती देश की वास्तविक अर्थव्यवस्था
05 March 2021
हाल ही में, सितंबर-दिसंबर 2020 तिमाही की जीडीपी वृद्धि की संख्या जारी की गई जिस पर बहुत बड़ा जश्न मनाया जा रहा है: लगातार दो तिमाहियों में गिरावट के
मांगने आए रोज़गार, मिली पुलिस की लाठी–पानी की बौछार
अनिल अंशुमन
मांगने आए रोज़गार, मिली पुलिस की लाठी–पानी की बौछार
01 March 2021
आज 19 लाख रोजगार देने की घोषणा को पूरा करने तथा शिक्षा व स्वास्थ्य की बेहतरी की मांग को लेकर बिहार विधान सभा मार्च के लिए प्रदेश के विभिन्न इलाकों
Abhisar Sharma
न्यूज़क्लिक टीम
न नौकरी की बात, न किसान की! सिर्फ मन की बात!
28 February 2021

Pagination

  • Next page ››

बाकी खबरें

  • मानवाधिकार के मुद्दे पर फिर फंसे अमेरिकी गृहसचिव ब्लिंकेन
    एम. के. भद्रकुमार
    मानवाधिकार के मुद्दे पर फिर फंसे अमेरिकी गृहसचिव ब्लिंकेन
    05 Mar 2021
    ब्लिंकेन ने तय किया है कि अब आगे मानवाधिकार अभियान जारी नहीं रह सकता, क्योंकि दोहरी बात और पाखंड के चलते मानवाधिकारों पर बाइडेन प्रशासन मुश्किल में फंस चुका है।
  • IT RULES
    डॉ. राजू पाण्डेय
    अब डिजिटल मीडिया पर नियंत्रण की कोशिश में सरकार!
    05 Mar 2021
    नए इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (इंटरमीडियरी गाइडलाइंस) नियम 2021 के विषय में जो कुछ स्पष्ट है वह भी कम चिंताजनक नहीं है- मसलन सरकार की नीयत और इस नए नियम की घोषणा की टाइमिंग।
  • कोरोना
    न्यूज़क्लिक टीम
    कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 16,838 नए मामले, 113 मरीज़ों की हुई मौत 
    05 Mar 2021
    देश में महाराष्ट्र और केरल के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी बढ़ते दिखे कोरोना के मामले। पंजाब में 24 घंटों में आए 1,071 नए मामले। देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 11 लाख 73 हज़ार 761 हुई।
  • GDP
    सुबोध वर्मा
    दो तालिकाओं में झलकती देश की वास्तविक अर्थव्यवस्था
    05 Mar 2021
    मामूली आर्थिक वृद्धि पर इतना हो-हल्ला हो रहा है, इसी बीच आइए इसके वास्तविक कारण और इसके अनदेखे पहलुओं पर नज़र डालते हैं।
  • काम की स्थिति और शर्तों पर नया कोड  : क्या कार्य सप्ताह में चार या छह दिन होना चाहिए?
    आंचल सिंह, गौरवजीत नरवान
    काम की स्थिति और शर्तों पर नया कोड  : क्या कार्य सप्ताह में चार या छह दिन होने चाहिए?
    05 Mar 2021
    तीन दिनों की छुट्टी की गारंटी दिये बिना चार दिनों तक निरंतर लंबे समय तक काम करने की स्थिति में सभी श्रमिकों की सेहत पर गंभीर असर पड़ेगा।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें