दिल्ली नगर निगम ने विशेष बजट बैठक शनिवार तक के लिए स्थगित की
दिल्ली नगर निगम ने 2023-24 के संशोधित बजट अनुमान और 2024-25 के बजट अनुमानों को पेश करने के लिए शुक्रवार को होने वाली विशेष बजट बैठक नौ दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी। एक आधिकारिक नोटिस में इसकी जानकारी दी गयी है ।
नोटिस में स्थगन का कोई कारण नहीं बताया गया है।
सदन की विशेष बजट बैठक शनिवार के लिए पुनर्निर्धारित की गई है। नोटिस में कहा गया है कि यह बैठक दोपहर दो बजे आयोजित की जायेगी।
एमसीडी आयुक्त ज्ञानेश भारती को नगर निकाय मुख्यालय में विशेष बजट बैठक में संशोधित बजट अनुमान पेश किया जाना था।
भाजपा ने बैठक स्थगित किए जाने की निंदा की और आरोप लगाया कि पार्षदों को बजट की प्रतियां उपलब्ध नहीं करायी गयीं।
एमसीडी में विपक्ष के नेता राजा इकबाल सिंह ने कहा, ‘‘भाजपा बजट को टालने के किसी भी कदम की कड़ी निंदा करती है।’’
एमसीडी के कैलेंडर के मुताबिक, सालाना बजट 10 दिसंबर तक पेश किया जाता है ।
सिंह ने कहा, बजट हालांकि आठ दिसंबर को पेश करने का फैसला किया गया था, क्योंकि नौ एवं दस दिसंबर को सप्ताहांत है।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।