Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

दिल्ली हिंसा: मकान में आग लगाकर बुजुर्ग महिला की हत्या में दो भाई गिरफ़्तार

इसी तरह गोकुलपुरी इलाके में चार लोगों की हत्या कर उनका शव नाले में फेंकने को लेकर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 
Delhi violence

दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में पिछले महीने हुई हिंसा के दौरान 85 वर्षीय एक महिला के मकान को आग के हवाले कर कथित तौर पर उसकी हत्या करने को लेकर दो भाइयों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि दोनों आरोपियों, अरूण (26) और वरूण (22) को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने 11 मार्च को गिरफ्तार किया। उनकी पहचान वीडियो क्लिपिंग और स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के आधार पर की गई।  

पुलिस ने बताया कि 25 फरवरी को भीड़ द्वारा महिला के मकान को आग के हवाले कर दिये जाने पर वह उसके अंदर फंस गई। दमकल विभाग द्वारा आग पर काबू पाये जाने के बाद करीब 10 घंटे बाद उसका शव बरामद किया जा सका। उसकी मौत दम घुटने से हुई।

वहीं, गोकुलपुरी इलाके में सांप्रदायिक हिंसा के दौरान चार लोगों की कथित तौर पर हत्या करने और उनका शव नाले में फेंकने को लेकर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान पंकज शर्मा, लोकेश, सुमित और अंकित के रूप में की गई है। 

उन्होंने बताया कि चारों शव भागीरथी विहार और जोहरीपुर नालों से 27 फरवरी को पुलिस ने बरामद किये थे। 

पुलिस के मुताबिक 23 फरवरी को इलाके में स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी। ऐसे में आमिर अली (31) और हाशिम (19) नाम के दो भाई सुरक्षा के लिए अपने मामा के घर गये थे। दो दिनों बाद उनके पिता बाबू खान ने स्थिति संभवत: सामान्य होने के बाद उनसे घर लौटने को कहा। वे गोकुलपुरी इलाके पहुंचे भी लेकिन वे घर नहीं पहुंच पाये। 28 फरवरी को जब परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया तो उन्हें उनके मारे जाने की सूचना मिली। दोनों भाइयों का शव भागीरथी विहार नाले से मिला। 

वहीं, एक अन्य मामले में 25 फरवरी को दंगाइयों ने मुशर्रफ की हत्या कर दी। उसका शव भागीरथी विहार नाले से बरामद हुआ।

पुलिस के मुताबिक एक अन्य मामले में कार मैकेनिक अकील अहमद गाजियाबाद के लोनी स्थित घर से न्यू मुस्तफाबाद गया था लेकिन वह वहां नहीं पहुंच सका। 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest